पाए नए व्हात्सप्प हिंदी स्टेटस, शायरी, स्लोगन्स और भारतीय त्योहारों के मैसेज, फ़ोटो और शुभकामनाएं सन्देश वो भी अपनी मनपसंद भाषा हिंदी में.

Tuesday, September 8, 2020

Very Funny Jokes in Hindi | Funny Chutkule in Hindi

Very Funny Jokes in Hindi  | Funny Chutkule in Hindi - इस पोस्ट में आपको नये-नये शायरी जोक्स (Shayari Jokes) मिलेंगे जिसको आप अपने दोस्तों के साथ फेसबुक और व्हाट्सऐप पर शेयर कर सकते हैं. यह जोक्स दो लाइन में इतने ख़ूबसूरत तरीके से लिखे गये हैं जिन्हें पढ़कर आप खुश हो जायेंगे.

किसी घटना की हास्यास्पद प्रस्तुति को चुटकुला या परिहास कहते हैं। इसे अंग्रेज़ी में 'जोक' (joke) कहते हैं और इसे लतीफ़ा भी कहा जाता है। अक्सर कहा जाता है के "लतीफ़े की जान आख़री जुमले (अंतिम वाक्य) में होती है" - अंग्रेज़ी में इस वाक्य को 'पंचलाइन' (punchline) कहते हैं। लतीफ़ा एक छोटी सी कहानी हो सकता है या एक लघु वाक्यांश या वाक्य के रूप में भी हो सकता है। लतीफे प्राय: मित्रों एवं दर्शकों के मनोरंजन के सरल साधन हैं। चुटकुले सुनाने का उद्देश्य अट्टहास पैदा करना होता है। किन्तु किन्हीं कारणों से जब ऐसा नहीं हो पाता तो कभी-कभी चुटकुले का ही मजाक उड़ा दिया जाता है। चुटकुलो से मनुष्य का मनोरंजन भी किया जा सकता है तथा मनुष्य के स्वभाव को कुछ समय के लिये बदला जा सकता हैं।


100 Funny Jokes in Hindi, Funny Chutkule in Hindi, Love Jokes in Hindi, Comedy Jokes in Hindi, Very Funny Jokes in Hindi, 101 Jokes in Hindi, Joke of Today in Hindi


Very Funny Jokes in Hindi  | Funny Chutkule in Hindi

Very Funny Jokes in Hindi  | Funny Chutkule in Hindi



तेरे हसीन जुल्फों से खेलना चाहता हूँ

पर तुम इतना तेल लगाती हो कि फिसल जाता हूँ. 🙂 😀

 


तेरी झील-सी आखोँ में काश मैं डूब जाता,

पर बीच में कमबख्त तुम्हारा चश्मा हैं आ जाता. 🙂 😀

 


इतना कमज़ोर हो गये, फेसबुक और व्हाट्सऐप की जुदाई से,

कि अब तो चींटियाँ भी खींच ले जाती हैं चारपाई से. 🙂 😀

 

Funny jokes Images, jokes memes, jokes Images, chutkule jokes Images


जो आग मेरे दिल में हैं, उसे पूरी दुनिया में लगा दूँगा,

अगर तू फेसबुक पर किसी और से बाचैटत की,

तो

तो

तो क्या , हैंड्सम हूँ, दूसरी पता के चैट कर लूँगा. 🙂 😀

 


आपकी लाइफ में कभी कोई गम ना हो,

ख़ुशी इतनी मिल, आँखे नम ना हो,

हम खुदा से दुआ करते कि आपको इक सुंदर सी बीवी मिले,

जिसका Weight 125 Kg. से कम न हो. 🙂 😀

 


Very Funny Jokes in Hindi  | Funny Chutkule in Hindi

 

Funny jokes Images, jokes memes, jokes Images, chutkule jokes Images

वो कल रात बिजली जाने के बाद,

मोमबत्ती लेकर टॉयलेट जा ही थी यूँ,

कोई कमीना फूक मार कर कह गया,

हैप्पी बर्थडे तो यू. 🙂 😀

 


सनम को बाहों में लेकर ऐसा जोश आया,

बीवी ने देख ली आशिकी और ICU में होश आया. 🙂 😀

 


मजनू से प्यार करके लैला की किस्मत जाग गई,

मजनू ने इतना प्रेम पत्र दिया, कि

लैला “पोस्टमैन” के साथ भाग गई. 🙂 😀

 


महंगाई के दौर में करना पड़ता हैं

अपने खर्चो पर काबू,

इक चुटकी सिन्दूर की कीमत

तुम क्या जानो रमेश बाबू. 🙂 😀

 


लाइलाज थे हम,

इलाज किसी डॉक्टर के पास न पाया,

इश्क का रोग था ये दोस्त,

बाप के जूतों से ही आराम आया. 🙂

 


रात में किताब मेरी मुझे देखती रही,

नींद मुझे अपनी तरफ खींचती रही,

नींद का झोका मेरा मन मोह गया,

आज की रात फिर ये जीनियस बिना पढ़े सो गया. 🙂 😀

 

Funny jokes Images, jokes memes, jokes Images, chutkule jokes Images


खुशियों को तीन लफ्जो में,

बयाँ करने का शर्त लगा लिया,

वो किताबों में ढूढ़ते रह गए,

“बीवी मायके गई” मैंने लिख दिया. 🙂 😀

 

Very Funny Jokes in Hindi  | Funny Chutkule in Hindi


बीमा कंपनी वाले भी क्या ग़जब ढाते हैं,

बीबियों के पास घंटो बैठ कर, पति के मरने के फ़ायदे बताते हैं. 🙂 😀

 


पढना-लिखना छोड़ दे बन्दे पुण्य पर रख आस,

चादर उठा और आराम से सो जा, भगवान करेंगे पास. 🙂 😀

 

Funny jokes Images, jokes memes, jokes Images, chutkule jokes Images


मुस्कुराना तो हर सुंदर लड़की की एक अदा हैं,

और मेरे भाई जो उसे प्यार समझें वो सबसे बड़ा गधा हैं. 🙂 😀

 


पहली नजर में लगा वो मेरी हैं, उनकी आख़ें दरिया से भी गहरी हैं, प्रोपोज़ कर-कर के थक गया, फिर पता चला वो तो बहरी हैं. 🙂 😀

 



 

दो “सप्ताह” से ज्यादा खाँसी “टी.बी.” बन जाती हैं

और समय पर गर्लफ्रेंड न बदलो तो “बीवी” बन जाती हैं.:) 😀

 101 Jokes in Hindi, Joke of Today in Hindi


इश्क में ये अंजाम पाया हैं,

हाथ पैर टूटे और मुहँ से खून आया हैं…

हॉस्पिटल पहुचे तो नर्स ने फ़रमाया हैं,

बहारों फूल बरसाओ किसी का आशिक आया हैं… 🙂 😀

 

Funny jokes Images, jokes memes, jokes Images, chutkule jokes Images


न जाने तुम पे इतना यकीन क्यूँ हैं,

तेरा ख्याल भी इतना हसीन क्यूँ हैं,

सुना हैं प्यार का दर्द मीठा होता हैं तो

आखों से निकलने वाला आँसू नमकीन क्यूँ हैं. 🙂 😀

 


जो कर्जा दिया मित्र को, वो मूरख कहलाय,

महामूरख वो मित्र हैं, जो पैसा दे लौटाय. 🙂 😀

 


बूढा बोला वीर रस मुझसे पढ़ा न जाय,

कहीं दांत का सैट ही नीचे न गिर जाय. 🙂 😀

 


गुरू पुलिस दोऊ खड़े, काके लागू पाय

तभी पुलिस ने गुरू के पाँव दिय तुडवाय. 🙂 😀

 

101 Jokes in Hindi, Joke of Today in Hindi


नेता को कहता गधा, शरम न तुझको आय,

कहीं गधा इस बात का बुरा मान न जाय. 🙂 😀

 

Funny jokes Images, jokes memes, jokes Images, chutkule jokes Images



 

पूर्ण सफलता के लिए, दो चीजे रख याद,

मंत्री की चमचागिरी, पुलिस का आशीर्वाद. 🙂 😀

 


Final words:- नमस्कर दोस्तों आप सबको हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद हमारी  Very Funny Jokes in Hindi  | Funny Chutkule in Hindi अच्छी लगे तो शेयर करना ना भूले इसी तरह की अच्छी अच्छी Post पाने के लिए हमारी वेबसाइट www.akadstatus.com  से जुड़े रह





No comments:

Post a Comment