पाए नए व्हात्सप्प हिंदी स्टेटस, शायरी, स्लोगन्स और भारतीय त्योहारों के मैसेज, फ़ोटो और शुभकामनाएं सन्देश वो भी अपनी मनपसंद भाषा हिंदी में.

Monday, September 7, 2020

Education Quotes In Hindi | शिक्षा पर शायरी | Education Status In Hindi

Education Quotes In Hindi | शिक्षा पर शायरी |  Education Status In Hindi :- शिक्षा का प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में बड़ा ही महत्व हैं. शिक्षा की बिना मनुष्य पशु के समान होता हैं. एक शिक्षित समाज ही खुश होता हैं इसलिए शिक्षा के महत्व को जरूर समझे. इस पोस्ट में Education Shayari दी गयी हैं.

शिक्षा मानव को एक अच्छा इंसान बनाती है। शिक्षा में ज्ञान, उचित आचरण और तकनीकी दक्षता, शिक्षण और विद्या प्राप्ति आदि समाविष्ट हैं। इस प्रकार यह कौशलों (skills), व्यापारों या व्यवसायों एवं मानसिक, नैतिक और सौन्दर्यविषयक के उत्कर्ष पर केंद्रित है।


शिक्षा, समाज एक पीढ़ी द्वारा अपने से निचली पीढ़ी को अपने ज्ञान के हस्तांतरण का प्रयास है। इस विचार से शिक्षा एक संस्था के रूप में काम करती है, जो व्यक्ति विशेष को समाज से जोड़ने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है तथा समाज की संस्कृति की निरंतरता को बनाए रखती है। बच्चा शिक्षा द्वारा समाज के आधारभूत नियमों, व्यवस्थाओं, समाज के प्रतिमानों एवं मूल्यों को सीखता है। बच्चा समाज से तभी जुड़ पाता है जब वह उस समाज विशेष के इतिहास से अभिमुख होता है।


शिक्षा व्यक्ति की अंतर्निहित क्षमता तथा उसके व्यक्तित्त्व का विकसित करने वाली प्रक्रिया है। यही प्रक्रिया उसे समाज में एक वयस्क की भूमिका निभाने के लिए समाजीकृत करती है तथा समाज के सदस्य एवं एक जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए व्यक्ति को आवश्यक ज्ञान तथा कौशल उपलब्ध कराती है। शिक्षा शब्द संस्कृत भाषा की ‘शिक्ष्’ धातु में ‘अ’ प्रत्यय लगाने से बना है। ‘शिक्ष्’ का अर्थ है सीखना और सिखाना। ‘शिक्षा’ शब्द का अर्थ हुआ सीखने-सिखाने की क्रिया।


जब हम शिक्षा शब्द के प्रयोग को देखते हैं तो मोटे तौर पर यह दो रूपों में प्रयोग में लाया जाता है, व्यापक रूप में तथा संकुचित रूप में। व्यापक अर्थ में शिक्षा किसी समाज में सदैव चलने वाली सोद्देश्य सामाजिक प्रक्रिया है जिसके द्वारा मनुष्य की जन्मजात शक्तियों का विकास, उसके ज्ञान एवं कौशल में वृद्धि एवं व्यवहार में परिवर्तन किया जाता है और इस प्रकार उसे सभ्य, सुसंस्कृत एवं योग्य नागरिक बनाया जाता है। 


मनुष्य क्षण-प्रतिक्षण नए-नए अनुभव प्राप्त करता है व करवाता है, जिससे उसका दिन-प्रतिदन का व्यवहार प्रभावित होता है। उसका यह सीखना-सिखाना विभिन्न समूहों, उत्सवों, पत्र-पत्रिकाओं, रेडियो, टेलीविजन आदि से अनौपचारिक रूप से होता है। यही सीखना-सिखाना शिक्षा के व्यापक तथा विस्तृत रूप में आते हैं। संकुचित अर्थ में शिक्षा किसी समाज में एक निश्चित समय तथा निश्चित स्थानों (विद्यालय, महाविद्यालय) में सुनियोजित ढंग से चलने वाली एक सोद्देश्य सामाजिक प्रक्रिया है जिसके द्वारा विद्यार्थी निश्चित पाठ्यक्रम को पढ़कर संबंधित परीक्षाओं को उत्तीर्ण करना सीखता है।


Education Quotes In Hindi | शिक्षा पर शायरी |  Education Status In Hindi, Education thought in Hindi and English, Education Anmol Vachan in Hindi, Slogan on Education in Hindi language, Quotes on education in Hindi



Education Quotes In Hindi | शिक्षा पर शायरी |  Education Status In Hindi

Education Quotes In Hindi | शिक्षा पर शायरी |  Education Status In Hindi


 

 जो मेहनत से पढ़ता है,

उसका कद भी खूब बढ़ता है.

 


ज्ञान से जो मूरत गढ़ी जाती है,

वो पूरे दुनिया में पूजी जाती है.

 


अशिक्षित को शिक्षा दो, अज्ञानी को ज्ञान…

शिक्षा से ही बन सकता हैं, भारत देश महान…

Education Quotes In Hindi | शिक्षा पर शायरी |  Education Status In Hindi



जहाँ ज्ञान है वहीं सुख हैं,

बिना ज्ञान पूरा जीवन दुःख हैं.

 



 

बुझने लगी हो आँखे तेरी, चाहे थमती हो रफ़्तार

उखड़ रही हो साँसे तेरी, दिल करता हो चित्कार,

दोष विधाता को ना देना, मन में रखना तू ये आस,

‘रण विजयी’ बनता वही, जिसके पास हो ‘आत्मविश्वास’

 



कोशिशों के बावजूद हो जाती हैं कभी हार,

होके निराश मत बैठना मन को अपने मार,

बढ़ते रहना आगे सदा हो जैसा भी मौसम,

पा लेती हैं मंजिल चीटियाँ भी गिर-गिर कर हर बार…

 

Education Anmol Vachan in Hindi


पाता भी हूँ, खोता भी हूँ,

थकता भी हूँ, चलता भी हूँ,

गिरता भी हूँ, संभलता भी हूँ,

सपने फिर नये बुनता हूँ…

 

Education shayari images, education quotes Images, education motivational quotes, education pic



शिक्षा वहीं जो इंसान को इंसान बनाये,

व्यर्थ है वो शिक्षा जो आतंक फैलायें।

 


पानी को बर्फ़ में, बदलने में वक्त लगता हैं,

ढले हुए सूरज को निकलने में वक्त लगता हैं…

 

Education Quotes In Hindi | शिक्षा पर शायरी |  Education Status In Hindi


कर्तव्यों का बोध कराती,

अधिकारों का ज्ञान,

शिक्षा से ही मिल सकता हैं,

सर्वोपरि सम्मान…

 


हर किसी को अपने ज्ञान का अभिमान तो होता हैं,

असली ज्ञान वही हैं जिसे अपने अभिमान का ज्ञान होता हैं…

 



जिसे खुद पर विश्वास हो वो यही कहता है,

मेहनत कर, किस्मत का लिखा भी बदलता है.

 


श्रद्धा ज्ञान देती हैं,

नम्रता मान देती हैं,

योग्यता स्थान देती हैं,

पर तीनों मिल जाए तो

व्यक्ति को हर जगह

सम्मान देती हैं…!!!

 


जो पढ़ता है वही दुनिया को पढ़ाता है,

आज का किया मेहनत कल रंग लाता है.

 

Education Anmol Vachan in Hindi


माता-पिता की “नसीहत” को लोग अक्सर भूल जाते हैं,

मगर उनकी “वसीयत” को लोग हरगिज नही भूलते…


 

Education shayari images, education quotes Images, education motivational quotes, education pic

मंदिर में जाकर भगवान नही मिलता,

बिना परिश्रम के ज्ञान नही मिलता…

 



सच्ची बातों को जान लेने का नाम ज्ञान हैं,

जो अपनी मेहनत से कुछ कर दिखाएँ वही महान हैं…

 

Education Quotes In Hindi | शिक्षा पर शायरी |  Education Status In Hindi


लोग तो किसी को भी कुछ भी बोल कर निकल जाते हैं,

जब हालात बदल जाएँ, तो लोगों के बोल बदल जाते हैं…

 


इंसानियत का दामन क्यों इतना छोटा हो गया हैं,

क्या इंसान बनना इतना मुश्किल हो गया हैं…


 

माँ भले ही पढ़ी लिखी हो या ना हो,

पर संसार का दुर्लभ और महत्वपूर्ण

ज्ञान हमें माँ से ही प्राप्त होता हैं…

 


आँखे तो सब की एक जैसी होती हैं,

पर सब का देखने का अंदाज अलग होता हैं…

 

Education Quotes In Hindi | शिक्षा पर शायरी |  Education Status In Hindi


कीमत हर एक चीज की होती हैं,

पर ज्ञान की कोई कीमत नही होती हैं…

 


शिक्षा कभी बेकार नहीं जाती है,

मेहनत की रोटी कमाना सिखाती है.

 


शिक्षा मिलता सबसे ज्यादा सस्ता है,

पर जीवन में इसी का ज्यादा महत्ता है.

 

Education shayari images, education quotes Images, education motivational quotes, education pic


एक अर्शे बाद किसी अजीज ने पूछा कि

और बताओ कॉलेज और पढ़ाई कैसी चल रही है,

हमने भी मुस्कुरा कर कह दया जनाब

बिल्डिंग वहीं खड़ी है और बस शिक्षा बिक रही है.

 

Education Quotes In Hindi | शिक्षा पर शायरी |  Education Status In Hindi


बहुत रंजिश है यहां लोगो के दरमियान

मुनासिब है हर शख्स को प्यार चाहिए,

बहुत ऊँची है यहां मजहबों की दीवारें

इसे गिराने को शिक्षा का हथियार चाहिए।

विक्की आनंद

 


शिक्षा ही वो माध्यम है जो,

कर्तव्य मार्ग को बतलाती है,

अच्छा कौन बुरा है कौन,

इन सब का बोध कराती है.

 


जो माँ-बाप अपनी बेटियों की शिक्षा पर ध्यान देते है,

वो उन्हें जिंदगी भर सक्षम रहने का वरदान देते हैं.

 


काश !!! हर पढ़ा लिखा इंसान

किसी एक अनपढ़ को पढ़ाये,

तो कोई इंसान अनपढ़ न रह जाये।

 

Education Quotes In Hindi | शिक्षा पर शायरी |  Education Status In Hindi


दुल्हन वहीं जो पिया मन भाये,

शिक्षा वहीं जो रोजगार दिलाये।

 


माता-पिता का सपना,

खूब पढ़े बच्चा अपना,

शिक्षा अब बना व्यापार,

गरीबों पर बढ़ा अत्याचार।


 

Education shayari images, education quotes Images, education motivational quotes, education pic

न पढ़ने के जितने बहाने ढूढ़ते है,

पढ़ने के एक बहाने ढूंढ ले तो जिंदगी संवर जायेगी।

 


अब अपने फैसले मैं,

अपने मन से लूँगा,

जब तक पढ़ना चाहता हूँ

तब तक मैं खूब पढूंगा।

 

Education Quotes In Hindi | शिक्षा पर शायरी |  Education Status In Hindi


भले ही न सिर पर छत हो,

या बगल में न हो बस्ता,

पढ़ने का जूनून हो दिल में

तो जरूर निकलता है रस्ता।

 


सफ़ल व्यक्ति अपने होठों पर हमेशा दो चीज़ें रखते हैं – शान्ति ( SILENCE ) और मुस्कान ( SMILE ).


 

वहीं सफ़ल होते हैं जिनकी सोच और कार्य में समानता होती हैं. यदि आप कोई अच्छा कार्य करने की सोचे तो उसे करें.

 


वो विद्यार्थी निश्चित ही सफल होते हैं जो अपने समय को महत्व देते हैं और उस समय का सही उपयोग अपनी पढ़ाई के लिए करते हैं.

 


व्यक्ति की सबसे बड़ी विडम्बना यह है कि शिक्षा का महत्व तब समझ पाता है जब वह पढ़ाई छोड़ देता हैं. यदि इसके महत्व को पहले समझ ले तो जीवन में सफल हो जाएगा.


 

Education Anmol Vachan in Hindi


 

अगर हम किसी के दुःख का कारण है तो हमारा जीवन व्यर्थ है, और अगर किसी के सुख की वजह है, तो ही हमारे जीवन का कुछ अर्थ हैं.

 

Education shayari images, education quotes Images, education motivational quotes, education pic


कोई कार्य करने से हमें डर रोकता हैं, डर हमारें दिमाग में होता हैं और डर को केवल शिक्षा के द्वारा ही हराया जा सकता हैं.

 


विचारों को सकारात्मक रखे, शुद्ध रखे और झूठ न बोलें. इससे बुद्धि तेज होती है और आपका मन पढ़ाई में लगता हैं.

 

Education Quotes In Hindi | शिक्षा पर शायरी |  Education Status In Hindi


यदि शत्रु से भी कोई शिक्षा या ज्ञान मिल रहा हो तो उसे लेने से जरा सा भी नहीं हिचकना चाहिए.


 

यदि आपके पास कोई समस्या है तो उसका समाधान भी है, सिर्फ आपको सकारात्मक रूप से सोचना हैं.


 

जीवन में आगे बढ़ना है तो कभी-कभी बहरे हो जाओ…क्योंकि अधिकत्तर लोगों की बातें मनोबल गिराने वाली होती हैं.

 


उस शिक्षा का कोई मतलब नहीं है, जो इंसानियत न सिखाती हो.

 


सफलता का चिराग परिश्रम से जलता हैं.

 


क्रोध करने से बुद्धि और समय दोनों का नाश होता हैं. क्रोध न करें

 


झूला जितना पीछे जाता है, उतना ही आगे भी आता है. इसी तरह अगर जिंदगी का झूला भी पीछे जाए तो डरिये मत वो आगे भी आएगा.

 

Education Quotes In Hindi | शिक्षा पर शायरी |  Education Status In Hindi


जब कोई दिल दुखायें तो चुप रहना सीख लो क्योंकि जिन्हें हम जबाब नहीं देते है, उन्हें खुदा जवाब देता हैं.

 


जो बीत गया उसकी चिंता मत करों, जो आने वाला है उसे बेहतर बनाओं.

 


जो हार नहीं मानता उसे कोई हरा नहीं सकता.

 


सबसे बड़ा रोग, क्या कहेंगे लोग.

 


यदि आप में शुरू करने की हिम्मत है तो, आप में सफल होने के लिए भी हिम्मत हैं.

 


आशावादी हर विपत्ति में अवसर देखता है और निराशावादी सिर्फ़ बहाने देखता हैं.

 


भाग्य और दूसरों को दोष देना बंद करों. सपने आपके हैं तो कोशिश और परिश्रम भी आपको ही करना होगा.

 

Education Quotes In Hindi | शिक्षा पर शायरी |  Education Status In Hindi


जो संघर्ष से होकर गुजरता है, वही सिखर पर टिकता है.

 


जिस प्रकार मिट्टी में बीज डालने के बाद एक निश्चित समय के पश्चात वृक्ष बनता हैं और एक निश्चित मौसम में ही फल लगता हैं. परिश्रम करें , ईमानदारी और निरंतर प्रयास करते रहे एक निश्चित समय के बाद आपको सफलता निश्चित ही मिलेगी.

 


व्यक्ति की हर भूल कोई न कोई शिक्षा देती हैं.

 


थकान काम के कारण नहीं होता हैं, यह चिंता, निराशा और असंतोष के कारण होता हैं.

 


समस्या का सामना करें, तभी उसे सुलझा सकते हैं. भागे नहीं, अन्यथा वही समस्या आपको पूरे जीवन में कई बार और कई जगह मिलेगा.

 


परिवर्तन से डरना और संघर्ष से बचना व्यक्ति की कायरता का सूचक है.

 


एक विद्यार्थी का सबसे बड़ा शत्रु आलस्य होता हैं.

 

Education Quotes In Hindi | शिक्षा पर शायरी |  Education Status In Hindi


यदि लक्ष्य बड़ा है तो ‘धैर्य और सब्र’ की सवारी करना सीख ले.

 


पतझड़ हुए बिना पेड़ो पर नये पत्ते नहीं आते, कठिनाई और संघर्ष सहे बिना अच्छे दिन नहीं आते.

 


कभी आपने ख्याल किया !! आप वो ही सोच सकते हैं, जो आप जानते हैं.

 

Education Anmol Vachan in Hindi


कठिन से कठिन काम भी अगर वक्त पर किया जाए तो आसान होता हैं.

 


लगातार हो रही असफलताओं से निराश नहीं होना चाहिए क्योंकि कभी-कभी गुच्छे की आख़िरी चाबी भी ताला खोल देती हैं.

 


जीवन में बदलाव चाहते हैं तो ख़ुद को बदलें अपने विचारों को बदले.

 


कभी किसी के जज्बातों का मजाक मत बनाना, ना जाने कौन सा दर्द लेकर कौन जी रहा होगा.

 

Education Quotes In Hindi | शिक्षा पर शायरी |  Education Status In Hindi


सफ़ल व्यक्तियों के साथ रहें क्योंकि वो दूसरों को सफल देखना चाहते हैं और सफ़लता प्राप्त करने के लिए आसान और उचित परामर्श भी देंगे.


 

घड़ी सुधारने वाले मिल जाते हैं लेकिन समय खुद सुधारना पड़ता हैं.

 


मूर्ख दूसरों में गलतियाँ ढूँढता है और बुद्धिमान स्वयं में गलतियाँ ढूँढता है और उसमें सुधार करके आगे बढ़ता हैं.

 


आपका समय बहुत मूल्यवान हैं चाहे तो सोना बना लो या सो कर गुजार दो. दुनिया आपके उदाहरण से बदलेगी आपकी राय से नहीं.

 

Education Anmol Vachan in Hindi


गरीब वह नहीं होता जो पैसे से गरीब हैं, गरीब वह है जो सोच से गरीब होता हैं.


 

ग़रीबी और समृद्धि दोनों इंसान के सोच और विचारों का परिणाम होता हैं.


 

रूचिकर कार्य हमेशा सफलता, शन्ति और आनन्द देता हैं.

 

Education Quotes In Hindi | शिक्षा पर शायरी |  Education Status In Hindi


कठिनाइयाँ मनुष्य के पुरषार्थ को जगाने आती हैं.

 


जो हमेशा कहे मेरे पास समय नहीं हैं, असल में वह व्यस्त नहीं बल्कि अस्त-व्यस्त हैं.

 


हमेशा हौसला बनाओ ऊँची उड़ान का, फ़िजूल में मत देखो कद आसमान का.

 


जो सफ़लता प्राप्त कर चुके है उनसे पूछना शुरूआत हमेशा असम्भव सा लगता हैं.

 


कल्पना पर कार्य करना जरूरी होता है. सीढ़ियों को देखते रहना ही पर्याप्त नहीं है, उस पर चढ़ना भी जरूरी हैं तभी आप छत पर पहुँच सकते हैं.

 


प्रतिभावान व्यक्ति असम्भव कार्य को सम्भव करके दिखाता हैं.

 

Education Quotes In Hindi | शिक्षा पर शायरी |  Education Status In Hindi


हजारों मील का भी सफ़र की शुरूआत एक छोटे कदम से होती हैं.

 


आपका भविष्य उससे बनता है जो आप आज करते हैं, उससे नहीं जो आप कल करेंगे.

 



Final words:- नमस्कर दोस्तों आप सबको हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद हमारी  Education Quotes In Hindi | शिक्षा पर शायरी |  Education Status In Hindi   अच्छी लगे तो शेयर करना ना भूले इसी तरह की अच्छी अच्छी Post पाने के लिए हमारी वेबसाइट www.akadstatus.com  से जुड़े रह





No comments:

Post a Comment