World Rose Day Cancer Patients | World Rose Day Quotes In Hindi :- विश्व गुलाब दिवस प्रतिवर्ष 22 सितम्बर को मनाया जाता है. 12 वर्षीय कनाडा की उस बहादुर बच्ची ‘मेलिंडा रोज’ की याद में मनाया जाता है जो रक्त कैंसर के एक दुर्लभ बीमारी से अंत तक जंग लड़ती रही. डॉक्टर ने बोल दिया था कि वह 14 दिन से ज्यादा नही जी पायेंगी. लेकिन वह छोटी सी बहादुर लड़की हार नही मानी. डॉक्टर और विज्ञान को गलत साबित किया. वह 6 महीने तक जीवित रही. उसके बाद इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
वो बहादुर बच्ची जिस प्रकार से 150 दिन तक कैंसर से लड़ी. वह कैंसर के मरीजों के लिए एक मिसाल बन गई. जिन्दगी छोटी हो या बड़ी हमेशा बहादुरी और हिम्मत के साथ जीना चाहिए. शेक्सपियर ने कहा है कि “बहादुर अपने पूरे जीवन में केवल एक बार मरता है जबकि कायर अपनी मौत से पहले कई बार मरता है”. बहुत लोग कैंसर का नाम सुनते ही घबरा जाते है और वो अपने दिमाग में सोच लेते है कि अब नही बचेंगे. लेकिन ऐसा नही है. बहुत से ऐसे लोग है कि कैंसर से जंग जीते जाते है.
वर्ल्ड रोज डे पर अगर कोई भी कैंसर के मरीज से मिलने जाएँ तो उन्हें एक गुलाब का फूल जरूर दे. उन्हें हौसला और हिम्मत दें ताकि वो जिन्दगी के जंग को जीत सके. गुलाब का फूल डाल से टूटकर भी खुशबू देता है. जिन्दगी के मोड़ पर कितने भी मुसीबत आयें लेकिन इंसान को जिन्दा रहने का जज्बा रखना चाहिए.
World rose day shayari, World Rose Day Cancer Patients | World Rose Day Quotes In Hindi, world rose day status in Hindi
World Rose Day Cancer Patients | World Rose Day Quotes In Hindi
हम समझ नही पाते है,
जिन्दगी की जंग एक दिन सब हार जाते है,
जो बहादुर होते है वो कभी नही घबराते है,
मृत्यु जीवन का सत्य है वो सबको बताते है.
खिलखिलाकर हँसना सीखों, चिड़ियों से चहकना सीखों,
पेड़ की डाल से टूटकर भी गुलाब की तरह महकना सीखों.
जिन्दगी का हर जंग वो जीत लेते है,
जो मुसीबत में भी मुस्कुराना सीख लेते है.
इस दिन ऐसे प्रोग्राम का आयोजन किया जाता है जिसमें कैंसर मरीज (Cancer Patient) को गुलाब का फूल, स्पेशल कार्ड और गिफ्ट दिए जाते है. इसमें मरीजों का हौसला बढ़ाया जाता है ताकि वो अपने जिन्दगी की जंग को बहादुरी से लड़ सके. विश्व गुलाब दिवस पर कैंसर मरीज के साथ परिवार वालों को और दोस्तों को समय व्यतीत करना चाहिए. उनकी परेशानियों को जानने और उन्हें आसान बनाने की कोशिश करनी चाहिए. उनके आत्मविश्वास और साहस को बढ़ाना चाहिए.
उसे किस्मत भी नही हरा पायेगा,
जो अपनी हार पर भी मुस्कुरायेगा.
जिन्दा रहने का जज्बात रखना चाहिए,
इसे अपने विचारों से कभी नही मारना चाहिए.
जिंदगी अगर एक जंग है,
तो इन्सान को लड़ना कभी नही छोड़ना चाहिए.
विज्ञान दिन-प्रतिदिन तरक्की कर रहा है,
बहुत से कैंसर के मरीज ठीक हो रहे है.
और ऐसी संभावना है आने वाले कुछ समय
में कैंसर को इलाज हो सकेगा.
World Rose Day Cancer Patients | World Rose Day Quotes In Hindi
ब्लड कैंसर के दुर्लभ बीमारी से जिस प्रकार
12 वर्ष की ‘मेलिंडा रोज’ लड़ी में उसके बहादुरी
और जज्बात को सलाम करता हूँ.
इंसान को बहादुर होना चाहिए क्योंकि
कोई बहादुर जंग जीते या हारें उससे कोई फर्क नही पड़ता.
उसकी बहादुरी सदियों तक अमर रहती है.
लोगो के दिलों में जिन्दा रहती है.
प्रतिवर्ष 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है जिसका मुख्य उद्देश्य यह होता है कि कैंसर के मरीज के आत्मविश्वास और उत्साह को बढ़ाया जा सके. कैंसर को हराया जा सके. बहुत से ऐसे लोग होते है जिनके अंदर डर घर कर लेता है. उस डर को डराना और उसे भगाना इस दिवस का मुख्य उद्देश्य होता है.
दूसरों के लिए मिसाल बन जाएँ,
कैंसर की बीमारी से ऐसे लड़ जाएँ.
गुलाब की तरह महकना सीखों,
काटों के बीच में रहकर भी खिलना सीखों.
जिन्दगी में जब कोई इंसान निराश होता है,
तब उसे परिवार और दोस्तों पर बड़ा विश्वास होता है.
World rose day shayari
Khilkhilaakar Hansna Seekho, Chidion Se Chahakna Seekho,
Ped Ki Daal Se Tootkar Bhi Gulab Ki Tarah Mahakna Seekho.
Jindagi Ka Har Jung Wo Jeet Lete Hai,
Jo Museebat Me Bhi Muskurana Seekh Lete Hai.
Use Kismat Bhee Nahi Hara Payega,
Jo Apni Haar Par Bhi Muskurayega.
Final words:- नमस्कर दोस्तों आप सबको हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद हमारी World Rose Day Cancer Patients | World Rose Day Quotes In Hindi हिंदी अच्छी लगे तो शेयर करना ना भूले इसी तरह की अच्छी अच्छी Post पाने के लिए हमारी वेबसाइट www.akadstatus.com से जुड़े रह
No comments:
Post a Comment