पाए नए व्हात्सप्प हिंदी स्टेटस, शायरी, स्लोगन्स और भारतीय त्योहारों के मैसेज, फ़ोटो और शुभकामनाएं सन्देश वो भी अपनी मनपसंद भाषा हिंदी में.

Saturday, September 5, 2020

World Literacy Day Status in Hindi | World Literacy Day Quotes in Hindi

World Literacy Day Status in Hindi | World Literacy Day Quotes in Hindi :- – इस आर्टिकल में विश्व साक्षरता दिवस पर शायरी स्टेटस दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े और शेयर करें.


हर साल 8 सितम्बर को विश्व साक्षरता दिवस मनाया जाता है ताकि लोग जागरूक बने और पढ़ाई-लिखाई को महत्व दे. परिवार की तरक्की भी शिक्षा पर ही निर्भर करती है. शिक्षित परिवार देश और समाज के उन्नति में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते है. भारत में साक्षरता दर तेजी से बढ़ी है लेकिन अब समस्या रोजगार की है. शिक्षा नीति में बदलाव की जरूरत है ताकि ज्यादातर युवाओं को रोजगार मिले.


जब शिक्षा रोजगारपरक होगी तब समाज का अति पिछड़ा व्यक्ति भी शिक्षा को महत्व देगा. भारत की सबसे बड़ी समस्या यह है कि शिक्षित व्यक्ति बेरोजगार है या अर्द्ध-बेरोजगारी ( सही वेतन न मिलने को कहते है. ) का शिकार है. आप खुद सोचिये ऐसी स्थिति में एक गरीब परिवार शिक्षा और साक्षरता को किस नजर से देखेगा. सरकारी स्कूलों के हालात इतने खराब है कि लोग अपने बच्चों को भेजना ही नही चाहते है.


Quotes on Literacy by Mahatma Gandhi, Reading is Fundamental quotes, Literacy quotes for students, Literary day quotes, World Literacy Day Status in Hindi, World Literacy Day Quotes in Hindi


World Literacy Day Status in Hindi | World Literacy Day Quotes in Hindi

World Literacy Day Status in Hindi | World Literacy Day Quotes in Hindi




आओ मिलकर साक्षरता का अभियान चलायें,

लोगो को शिक्षा के अनगिनत फायदें समझायें.

 


जो युवा शिक्षा की डगर पर चलता है,

वही देश की तकदीर को बदलता है.

 


लड़कियों की जिन्दगी अभी अधूरी है,

इनका साक्षर होना बहुत ही जरूरी है.

 


 

जिसकी ताकत शिक्षा है,

उसी का जीवन अच्छा है.

 


साक्षरता का बिगुल बजाना है,

अशिक्षा को दूर भगाना है.

 


शिक्षित इंसान अगर बेरोजगार है,

तो समझना निकम्मी सरकार है.

 


साक्षरता से बेरोजगारी रुपी समस्या को हटायें.

विश्व साक्षरता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें.

 


शिक्षा की दुनिया में इक क्रांति चाहिए,

हर शिक्षित के मन को शांति चाहिए.

World Literacy Day Status in Hindi | World Literacy Day Quotes in Hindi

World Literacy Day shayari images, world Literacy Day quotes pic, world Literacy Day Slogan


बचपन की यही है सबसे बड़ी बुराई,

बहाने बनाते है जब करना हो पढ़ाई.

 


हर इंसान जीवन का बना ले एक उसूल,

परिवार के हर सदस्य को भेजे स्कूल.

 


बचपन में ही जिन्दगी कुछ इस तरह से समझाती,

कि जीवन में शिक्षा की अहमियत समझ में आती.

 


जब पढ़ेगे-लिखेंगे हम आज,

तभी शिक्षित कल होगा समाज.

 


जो स्कूल में पढ़ने जाता है,

वो समझदार हो जाता है,

अच्छी बुरी बातों का समझ आता है,

अब तो हर घर का बच्चा स्कूल जाता है.

 


स्कूल में पढ़कर ही बनते है,

शिक्षक, अफ़सर, वैज्ञानिक

इंजिनियर, व्यापारी, कलक्टर

स्कूल तुम्हारी शक्ति को बढ़ाती है,

तुम पढ़ो, तो तुम को खूब पढ़ाती है,

तुम्हारे कर्तव्यों का बोध कराती है,

शिक्षा कितना कुछ दे जाती है.

 


बहुत जरूरी होती है ये शिक्षा,

इंसान के सारे अवगुण धोती है शिक्षा,

खूब पढ़ो जीवन भर क्योंकि

कभी नहीं पूरी होती है शिक्षा.

 

World Literacy Day Status in Hindi | World Literacy Day Quotes in Hindi


 

गरीब को अमीर बनाती है शिक्षा,

बुद्धिहीन को बुद्धि देती है शिक्षा,

चरित्र का निर्माण करती है शिक्षा,

हमको कितना कुछ देती है शिक्षा.

World Literacy Day shayari images, world Literacy Day quotes pic, world Literacy Day Slogan

 


शिक्षा जग में मान बढ़ाता है,

शिक्षा जग में सम्मान दिलाता है,

शिक्षा कदम-कदम पर पहचान बढ़ाता है,

शिक्षा हर इंसान को महान बनाता है.

 


पहले तुम खुद को शिक्षित बनाओ,

अपने बच्चों को तुम ख़ूब पढ़ाओ.

 


आओ बच्चों ज्ञान बढायें,

शिक्षा का दीप जलायें,

भारत देश के कोने कोने से

अशिक्षा को मार भगायें.

शिक्षा की ताकत को जानोगे,

तभी खुद को पहचानोगे,

अन्याय से लड़ पाओगे,

तभी तुम महान कहलाओगे.

 


शिक्षा मिटाती है अंधियारा,

सबके जीवन में फैलाती है उजियारा,

शिक्षा है सबसे प्यारा सबसे न्यारा

शिक्षा से ही होता है जग में उजियारा.

शिक्षा सुख देती है

हर दुःख हर लेती है

शिक्षा सब कुछ कर देती है,

जीवन को खुशियों से भर देती है.

 

World Literacy Day Status in Hindi | World Literacy Day Quotes in Hindi


शिक्षा एक अनमोल रत्न है

गली-गली लगाओ नारा

एक साथ सब मिल–झुलकर

बोलो शिक्षा का जयकारा

शिक्षा ही महान बनाती

शिक्षा ही जीना सिखाती

बिन शिक्षा पशु है मानव

फैला दो ये बात जग सारा

शिक्षा से मिटता अंधियारा


 

शिक्षा जैसा दान नही

शिक्षा से बडा कोई काम नही

शिक्षा से ही जमीर जागता

शिक्षा से ही अज्ञान भागता

जब शिक्षित होगा नर-नारी

तभी मिटेगी दिक्कत सारी

शिक्षा से ही तन मन खिलता

फैला दो ये बात जग सारा

शिक्षा से मिटता अंधियारा

 

World Literacy Day shayari images, world Literacy Day quotes pic, world Literacy Day Slogan



 

शिक्षा से लोभ, लालच मिटे तृष्णा

शिक्षा से ही मिले कृष्णा

शिक्षा से संस्कार मिले

शिक्षा से शिष्टाचार मिले

शिक्षा से ही दौलत आती

शिक्षा ही मुकाम दिलाती

शिक्षित व्यक्ति भूखा नही रहता

फैला दो ये बात जग सारा

शिक्षा से मिटता अंधियारा

 


शिक्षा में असली जान है

शिक्षा गीता का ज्ञान है

शिक्षा में छुपे प्रकृति के राज

जिसे कहते हम विज्ञान है

शिक्षा से ही राज मिले

शिक्षा से ही ताज खुले

शिक्षा ही इतिहास पलटती

फैला दो ये बात जग सारा

शिक्षा से मिटता अंधियारा

 

World Literacy Day Status in Hindi | World Literacy Day Quotes in Hindi

जब पढोगे, तभी बढोगे

बनोगे एक दूजे का सहारा

विकास के पथ पर चलना है तो

खत्म करो नफरत का अंगारा

शिक्षा ही बाईबल का कोना

शिक्षा ही मक्का मदीना

शिक्षा ही वेदों का सार

शिक्षा ही रब का दरबार

शिक्षित ही अधिकार मांगता

फैला दो ये बात जग सारा

शिक्षा से मिटता अंधियारा

 



उसी के जीवन का है मोल,

जो शिक्षा ग्रहण करे अनमोल.

 



 

शिक्षा का धन है सबसे न्यारा,

कभी न होता इसका बँटवारा.

 


पूरे देश की है अब यही आवाज,

पढ़ा-लिखा हो हमारा समाज.

 

World Literacy Day shayari images, world Literacy Day quotes pic, world Literacy Day Slogan


जीवन के अन्धकार को मिटा दो,

ज्ञान का दीपक तुम जला दो.

 


अपनी बेटी का मान बढ़ाना,

हर हाल में अब उसे पढ़ाना.

 


पढ़ाई-लिखाई से प्यार करना सिखाए

ताकि आपका बच्चा पढ़े बिना न रह जाये.

 

World Literacy Day Status in Hindi | World Literacy Day Quotes in Hindi


हर घर में चिराग जलेगा,

हर बच्चा स्कूल चलेगा.

 


जहाँ ज्ञान का दीप है जलता,

वहाँ अँधेरा कभी न रहता.

 


शिक्षा हो जीवन का आधार,

शिक्षा के बिना सबकुछ है बेकार.

 


पढ़ी लिखी जब होगी माता,

घर की बनेगी भाग्य विधाता.

 


बहुत किया अबतक चूल्हा चौका,

लड़कियों को भी दो पढ़ने का मौका.

 


घर घर में फैलाता उजियारा है,

शिक्षा का अधिकार हमारा है.

 


विश्व साक्षरता दिवस पर नारें

 

World Literacy Day shayari images, world Literacy Day quotes pic, world Literacy Day Slogan


शिक्षा वह मजबूत है सीढ़ी,

जिससे आगे ही बढती जाए पीढ़ी.

 


जो जीवन में अशिक्षित रह जाता है,

वह एक दिन जरूर पछताता है.

 

World Literacy Day Slogan in Hindi

WorLiteबच्चमत लो काम,

कि पढ़ने लिखने में लगे न उनका ध्यान.

 


गांधी जी का कहना,

तुम शिक्षित बनना.

 


देश को विकसित बनाना है,

तो जरूरी लड़कियों को पढ़ाना है.

 


उसका जीवन हो जाता है साकार,

जिसको है किताबों से प्यार.

 


जागरूक हो सब नर और नारी,

शिक्षित होने की सब करे तैयारी.

 


खुद को शिक्षित बनाओगे,

तभी शिक्षा की शक्ति को पहचान पाओगे.

 

World Literacy Day shayari images, world Literacy Day quotes pic, world Literacy Day Slogan


ज्ञान ही हमें बचाता है,

और कर्तव्यों का बोध कराता है.

 


प्रगति से नहीं होगी दूरी,

जब सबकी साक्षरता होगी पूरी.

 



बापू जी का था यह कहना, अनपढ़ बनकर कभी ना रहना.

विकसित राष्ट्र की यही कल्पना, शिक्षित पूरे देश को करना.

शिक्षित परिवार, सुखी परिवार.

 

World Literacy Day Slogan in Hindi


अज्ञानता का अंधकार मिटेगा, शिक्षा से सुधार होएगा.

रोटी, कपड़ा और मकान, पर शिक्षा से बनेगा देश महान.

शिक्षा है अतुल्य गहना, इसे हमेशा पहनाते रहना.


Final words:- नमस्कर दोस्तों आप सबको हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद हमारी  World Literacy Day Status in Hindi | World Literacy Day Quotes in Hindi अच्छी लगे तो शेयर करना ना भूले इसी तरह की अच्छी अच्छी Post पाने के लिए हमारी वेबसाइट www.akadstatus.com  से जुड़े रह





No comments:

Post a Comment