Daughter Day Quotes in Hindi | बेटी दिवस की बधाई शायरी :- 22 सितंबर, 2019 भारत में बेटियों के दिवस को चिह्नित करेगा, आमतौर पर यह दिन सितंबर के चौथे रविवार को मनाया जाता है। विश्व बेटी दिवस 28 सितंबर को मनाया जाता है, और विभिन्न देश अपनी-अपनी राष्ट्रीय बेटियों का जन्म दिवस अलग-अलग तारीखों में मनाते हैं।
जैसे पिता के दिन और माताओं के दिन के माध्यम से पिता और माताओं के मूल्य और महत्व का जश्न मनाने के लिए उत्सव मनाया जाता है, बेटियों का दिन बेटियों का उत्सव है, और उपहार वे अपने परिवार और अपने आसपास के लोगों के लिए हैं, यह दोस्त हो, शिक्षकों, दूर के रिश्तेदारों, सूची में चला जाता है।
दुनिया के अन्य देशों के विपरीत, भारत में एक लड़की होने के नाते हमेशा एक निश्चित कलंक होता है, और जबकि बड़े शहरों में ऐसा नहीं हो सकता है, फिर भी यह भारत में काफी व्यापक है। वास्तव में, हमारे देश में, और ग्रामीण क्षेत्रों और गाँवों में कन्या भ्रूण हत्या एक बड़ी समस्या है, जब एक महिला एक लड़की को जन्म देती है जिसे वह दंडित किया जाता है क्योंकि इन भागों में अभी भी कलंक बना हुआ है।
तो शुरू में, इस कलंक को मिटाने के लिए बेटियों का दिन मनाया गया, यह ज्यादातर विकासशील देशों में है जहाँ बेटियों को बोझ के रूप में देखा जाता है, दहेज देना आदि जैसी सांस्कृतिक प्रथाओं के कारण, लेकिन विकसित देशों में, यह दिन बस है आनंद का एक शुद्ध उत्सव उनकी बेटियों से मिलता है।
चूंकि इस दिन के बारे में कोई वास्तविक उत्पत्ति नहीं है, इसलिए बेटियों के दिवस को मनाने का सबसे अच्छा तरीका केवल उस दिन ही नहीं बल्कि वर्ष के माध्यम से अपनी छोटी लड़की के साथ अच्छा व्यवहार करना है।
वे कहते हैं कि एक बेटा एक बेटा है जब तक कि उसे एक पत्नी नहीं मिलती है, लेकिन एक बेटी एक बेटी है, जीवन भर। इसलिए अपनी बेटी के उपहार खरीदें, उसे शानदार भोजन दें, उसे उसकी पसंदीदा जगहों पर ले जाएँ और अगर आपको ऐसा लगता है, तो उसे उपहारों के साथ दें, आखिरकार, वह निश्चित रूप से ऐसा ही करती है जब आपका दिन भी हो! ।
जन्म लेने पर शायरी, बेटी पर शायरी इन हिंदी, बेटी के जन्म पर बधाई शायरी, बेटी दिवस की बधाई, Daughter Day Quotes in Hindi, Daughter Day Status in Hindi, Daughter Day Shayari in Hindi
Daughter Day Quotes in Hindi | बेटी दिवस की बधाई शायरी
मुझे गर्व है अपनी बेटी पर, उसके हर दर्द का अहसास है
उनके दूर होने से हमारे जीवन का हर पल उदास है
Every wish of a daughter is never fulfilled
Still daughters are never incomplete
मेरी बाकी उंगलियां उस उंगली से बहुत जलती हैं,
जिस उंगली को पकड़कर मेरी बेटी चलती है
हर बेटी के भाग्य में पिता होता है, पर हर पिता के भाग्य में, बेटी नही होती
एक बेटा भाग्य से होता है पर
एक बेटी सौभाग्य से होती हैं।
कहती बेटी बांह पसारे मुझे चाहिए प्यार दुलार बेटी की अनदेखी क्यूं करता है कठोर संसार
सोचो जरा हमारे बिन बसा सकोगे क्या ये संसार
Daughter Day Quotes in Hindi | बेटी दिवस की बधाई शायरी
खिलती हुई कलियाँ है बेटियाँ
माँ बाप का दर्द समझती है बेटियाँ
घर को रोश्हन करती है बेटियाँ
लड़के आज है तो आने वाला कल है बेटियाँ
बेटियां सभी के नसीब में कहाँ होती हैं
घर खुदा को जो पसंद आये जाये, वहाँ होती हैं
घर में रहते हुए गैरों की तरह होती हैं
बेटियाँ धान के पौधों की तरह होती हैं
बेटे तो सिर्फ एक घर चलाते है
लेकिन बेटिया दो दो घरो को स्वर्ग बनाती है
बेटी जन्म पर रोक न लगाओ
बेटी पैदा होने की खुशिया मनाओ
बिछड़ा है जो एक बार तो मिलते नही देखा
इस ज़ख्म को हमने कभी जलती नही देखा
काँटों से भरे फूल को चूम आएगी तितली
तितली के पैरो को कभी छिलते नही देखा
पूरे घर की “जान” होती हैं बेटियाँ
दो कुलों की “मान” होती है बेटियाँ
Daughter Day Quotes in Hindi | बेटी दिवस की बधाई शायरी
बेटियों से आबाद होती है घर परिवार
अगर ये न होती तो थम जाता संसार
Happy Daughters Day Quotes in Gujarati
તેની સ્મિત મને સ્મિત કરે છે, તેનું હાસ્ય હૃદયને સ્પર્શે છે
તેનું હૃદય શુદ્ધ અને સત્યવાદી છે, સૌથી ઉપર, મને ગર્વ છે કે તે મારી પુત્રી છે.
Happy Daughters Day Quotes in Telugu
నా ప్రియమైన కుమార్తెను ఎల్లప్పుడూ గుర్తుంచుకోండి
మీరు ధైర్యవంతులు, మీరు సమర్థులు, మీరు చాలా అందంగా
ఉన్నారు మరియు మీ హృదయ కోరికలన్నింటినీ మీరు తీర్చగలరు.
Happy Daughters Day Quotes in Tamil
உங்கள் மகள் தனது தேதியால் சேகரிக்கப்படுவதைப் பார்ப்பது ஒரு கொரில்லாவுக்கு ஒரு மில்லியன் டாலர் ஸ்ட்ராடிவாரியஸை ஒப்படைப்பது போல் உணர்கிறது.
Daughters Day Quotes in Malayalam
എന്റെ സുന്ദരിയായ മകളോട്, എല്ലായ്പ്പോഴും ഓർക്കുക
നിങ്ങൾ ധൈര്യമുള്ളവരാണ്, നിങ്ങൾ കഴിവുള്ളവരാണ്
നിങ്ങൾ സുന്ദരിയാണ്, നിങ്ങളുടെ ഹൃദയ മോഹങ്ങൾ എന്തും നിങ്ങൾക്ക് നിറവേറ്റാൻ കഴിയും!
Happy Daughters Day Quotes in Marathi
बेतिया हे लक्ष्मीचे रूप आहे, ज्या घरात ते असते तेथे त्या घरात नेहमी बरकत असते.
Daughters Day Quotes in Kannada
ಹೆಣ್ಣುಮಕ್ಕಳು ಯಾವುದೇ ಮನೆಗೆ ಹೋದರೂ ಅದು ಯಾವಾಗಲೂ ಆ ಮನೆಯನ್ನು ಸ್ವರ್ಗವನ್ನಾಗಿ ಮಾಡುತ್ತದೆ
जो माता-पिता को स्वर्ग ले जाता है वो बेटा होता है
और जो स्वर्ग को ही घर ले आये वो बेटी होती है
लेटेस्ट जनरल नॉलेज Question Answer के लिये Subscribe करें हमारा Youtube चैनल [ क्लिक करें ]
************
Daughter Day Quotes in Hindi | बेटी दिवस की बधाई शायरी
जरूरी नहीं रोशनी चिरागों से ही हो
बेटियां भी घर में उजाला करती हैं
एक मिठी सी मुस्कान है बेटी, यह सच है कि मेहमान है बेटी
उस घर की पहचान बनने चली, जिस घर से, अनजान है बेटी
घर में रहते हुए ग़ैरों की तरह होती हैं
बेटियाँ धान के पौधों की तरह होती हैं
A daughter is Gods way of saying
May you have a happy life ahead
She understands and she cares
Motherhood is a path to tread
Happy Daughter’s Day
Daughter Day Quotes in Hindi | बेटी दिवस की बधाई शायरी
बेटी वो जलता हुआ दिया है
जो चाहे कितनी भी आंधी क्यू ना आये
अपने घर में रौशनी रुकने नहीं देती
बेटियां सब के मुक़द्दर में कहां होती हैं
घर खुदा को जो पसंद आए वहां होती हैं
घर को जो स्वर्ग बनाये
फिर उसी घर को छोड़ जाए
इतनी हिम्मत वाली होती है बेटी
कि उसके जैसा कलेजा कोई ना ला पाए
बेटियां बाप की आंखों में छुपे ख़्वाब को पहचानती हैं
और कोई दूसरा इस ख़्वाब को पढ़ ले तो बुरा मानती हैं
बेटों से ज्यादा बेटिया, रिश्तो की कदर करती है
तभी तो दूर रहकर भी, वो अपने रिश्तो की फिकर करती है
खुदा की इनायत है बेटी का होना,
कुछ भी खो दो मगर बेटी ना खोना .
बिगड़े घर के भी भाग सवार देती है,
घर के लिए बेटी सब गवार देती है
कौन कहता है की, दिल दो नही होते
पति की दहलीज पर बैठी, पापा की बेटी से पूछो
Daughter Day Quotes in Hindi | बेटी दिवस की बधाई शायरी
मां-बाप के जीवन में ये दिन भी आता हैं
जिगर का टुकड़ा ही एक दिन दूर हो जाता हैं
Daughter is a beautiful part of you
Magical, mysterious and always new
Lets celebrate and have a blast today
Wish you a happy Daughter’s Day
मम्मी का हाथ बटाती,
पापा का नाम कराती.
कितनी मुश्किलें क्यू ना हो,
सबको हंसके गले लगाती
Final words:- नमस्कर दोस्तों आप सबको हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद हमारी Daughter Day Quotes in Hindi | बेटी दिवस की बधाई शायरी अच्छी लगे तो शेयर करना ना भूले इसी तरह की अच्छी अच्छी Post पाने के लिए हमारी वेबसाइट www.akadstatus.com से जुड़े रह
No comments:
Post a Comment