15 August Shayari in hindi :-भारत का स्वतंत्रता दिवस (अंग्रेज़ी: Independence Day of India, हिंदी:इंडिपेंडेंस डे ऑफ़ इंडिया,संस्कृतम्:"स्वातन्त्र्यदिनोत्सवः") हर वर्ष 15 अगस्त को मनाया जाता है। सन् 1947
लाल किले पर फहराता तिरंगा; स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर फहरते झंडे अनेक इमारतों व स्थानों पर देखे जा सकते हैं।
इसी दिन भारत के निवासियों ने ब्रिटिश शासन से स्वतंत्रता प्राप्त की थी। यह भारत का राष्ट्रीय त्यौहार है। प्रतिवर्ष इस दिन भारत के प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर से देश को सम्बोधित करते हैं। १५ अगस्त १९४८ के दिन भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने, दिल्ली में लाल किले के लाहौरी गेट के ऊपर, भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फहराया था।
महात्मा गाँधी के नेतृत्व में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में लोगों ने काफी हद तक अहिंसक प्रतिरोध और सविनय अवज्ञा आंदोलनों में हिस्सा लिया। स्वतंत्रता के बाद ब्रिटिश भारत को धार्मिक आधार पर विभाजित किया गया, जिसमें भारत और पाकिस्तान का उदय हुआ। विभाजन के बाद दोनों देशों में हिंसक दंगे भड़क गए और सांप्रदायिक हिंसा की अनेक घटनाएं हुईं। विभाजन के कारण मनुष्य जाति के इतिहास में इतनी ज्यादा संख्या में लोगों का विस्थापन कभी नहीं हुआ।
यह संख्या तकरीबन 1.45 करोड़ थी। भारत की जनगणना 1951 के अनुसार विभाजन के एकदम बाद 72,26,000 मुसलमान भारत छोड़कर पाकिस्तान गये और 72,49,000 हिन्दू और सिख पाकिस्तान छोड़कर भारत आए।
इस दिन को झंडा फहराने के समारोह, परेड और सांस्कृतिक आयोजनों के साथ पूरे भारत में मनाया जाता है। भारतीय इस दिन अपनी पोशाक, सामान, घरों और वाहनों पर राष्ट्रीय ध्वज प्रदर्शित कर इस उत्सव को मनाते हैं और परिवार व दोस्तों के साथ देशभक्ति फिल्में देखते हैं, देशभक्ति के गीत सुनते हैं।
Final words:-
नमस्कर दोस्तों आप सबको हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद हमारी पोस्ट 15 August Shayari अच्छी लगे तो शेयर करना ना भूले इसी तरह की अच्छी अच्छी Post पाने के लिए हमारी वेबसाइट armystatus.in से जुड़े रहे
लाल किले पर फहराता तिरंगा; स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर फहरते झंडे अनेक इमारतों व स्थानों पर देखे जा सकते हैं।
इसी दिन भारत के निवासियों ने ब्रिटिश शासन से स्वतंत्रता प्राप्त की थी। यह भारत का राष्ट्रीय त्यौहार है। प्रतिवर्ष इस दिन भारत के प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर से देश को सम्बोधित करते हैं। १५ अगस्त १९४८ के दिन भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने, दिल्ली में लाल किले के लाहौरी गेट के ऊपर, भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फहराया था।
महात्मा गाँधी के नेतृत्व में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में लोगों ने काफी हद तक अहिंसक प्रतिरोध और सविनय अवज्ञा आंदोलनों में हिस्सा लिया। स्वतंत्रता के बाद ब्रिटिश भारत को धार्मिक आधार पर विभाजित किया गया, जिसमें भारत और पाकिस्तान का उदय हुआ। विभाजन के बाद दोनों देशों में हिंसक दंगे भड़क गए और सांप्रदायिक हिंसा की अनेक घटनाएं हुईं। विभाजन के कारण मनुष्य जाति के इतिहास में इतनी ज्यादा संख्या में लोगों का विस्थापन कभी नहीं हुआ।
यह संख्या तकरीबन 1.45 करोड़ थी। भारत की जनगणना 1951 के अनुसार विभाजन के एकदम बाद 72,26,000 मुसलमान भारत छोड़कर पाकिस्तान गये और 72,49,000 हिन्दू और सिख पाकिस्तान छोड़कर भारत आए।
इस दिन को झंडा फहराने के समारोह, परेड और सांस्कृतिक आयोजनों के साथ पूरे भारत में मनाया जाता है। भारतीय इस दिन अपनी पोशाक, सामान, घरों और वाहनों पर राष्ट्रीय ध्वज प्रदर्शित कर इस उत्सव को मनाते हैं और परिवार व दोस्तों के साथ देशभक्ति फिल्में देखते हैं, देशभक्ति के गीत सुनते हैं।
15 august shayari in hindi
1.फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती, ये वतन की मोहब्बत है जनाब पूछ कर की नहीं जाती। वंदे मातरम् !!
2.ना सरकार मेरी है। ना रौब मेरा है। ना बड़ा सा नाम मेरा है। मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है , मै “हिन्दुस्तान” का हूँ…. और “हिन्दुस्तान” मेरा है। जय हिन्द !!
3.दूध मांगोगे तो खीर देंगे… कश्मीर मांगोगे तो चीर देंगे। स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो !!
4.अब तक जिसका खून न खौला, वो खून नहीं वो पानी है…जो देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है… बोलो भारत माता की जय.. स्वतंत्रतादिवस मुबारक हो !!
5.हम तो किसी दूसरे की धरती पर नज़र भी नहीं डालते… लेकिन इतने नालायक बच्चे भी नहीं की कोई हमारी धरती माँ पर नज़र डाले और हम चुप चाप देखते रहे। जय हिन्द !!
6.आन देश की शान देश की,
देश की हम संतान हैं.
तीन रंगों से रंगा तिरंगा,
अपनी ये पहचान है.
7.दिल हमारे एक है,
एक है हमारी जान.
हिंदुस्तान हमारा है,
हम है इसकी शान.
15 August status In Hindi
8.हर तूफान को मोड़ दे,
जो हिन्दोस्तान से टकराए.
चाहे तेरा सीना हो छलनी,
तिरंगा ऊँचा ही लहराए.
9.न पूछो ज़माने को,
की क्या हमारी कहानी है.
हमारी पहचान सिर्फ यह है,
की हम हिन्दुस्तानी है.
10.ये पेड़ ये पत्ते ये शाखें भी परेशान हो जाएं,
अगर परिंदे भी हिन्दू और मुस्लमान हो जाएं.
[table id=3 /]
11.बुलबुल को गुल मुबारक,
गुल को चमन मुबारक.
हमको तो अपना प्यारा,
भारत वतन मुबारक.
12.मुझे चिंता नहीं है,
स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की.
तिरंगा हो कफ़न मेरा,
बस यही अरमान रखता हूँ.
13.तेरी याद साथ है,
किसी से कहूँ या ना कहूँ.
जो दिल की बात है,
तू मेरे वतन मेरे दिल के पास नहीं.
14.वतन की सर बुलंदी में,
हमारा नाम शामिल.
गुजरते रहना है हमको,
सदा ऐसे मुकामो से.
15.अभी भी जिसका खून न खौला,
खून नहीं वो पानी है.
जो देश के काम ना आये,
वो बेकार जवानी है.
15 August Shayari In Hindi
16.उस धरती पर मैने जन्म लिया,
ये सोच के मैं इतराता हूँ.
भारत का रहने वाला हूँ,
भारत की बात सुनाता हूँ.
17.सरफरोशी की तमन्ना,
अब हमारे दिल में है.
देखना है जोर कितना,
बाजु ऐ कातिल में है.
18.मैं इसका हनुमान हूँ,
ये मेरा राम है.
छाती चीर कर देख लो,
अंदर बैठा हिंदुस्तान है.
19.जो भरा नहीं है भावो से,
बहती जिसमे रसधार नहीं.
वो हृदय नहीं वो पत्थर है,
जिसमे स्वदेश का प्यार नहीं.
20.क्यों मरते हो यारो सनम के लिए… ना देगी दुपट्टा कफ़न के लिए… मारना है तो मरो “वतन” के लिए “तिरंगा” तो मिले कफन के लिए… स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो !!
21.संस्कार, संस्कृति और शान मिले… ऐसे हिन्दू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले… रहे हम सब ऐसे मिल-जुल कर… मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान् मिले। हैप्पी इंडिपेंडेंस डे !!
22.आओ झुक कर सलाम करे उनको… जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है; खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है! स्वतंत्र दिवस की शुभकामनाएं !!
23.पंख फैलाये हुए मौर बहुत देखे है, घन पे छाये घनघोर बहुत देखे है… नाला कहता है समंदर से उमड़ना सीखो, हमने बरसात के ये शौर बहुत देखे है। भारत माता की जय !!15 August independence Shayari In Hindi
24.चढ़ गये जो हंसकर सूली, खाई जिन्होने सीने पर गोली, हम उनको प्रणाम करते हैं। जो मिट गये देश पर, हम उनको सलाम करते हैं। स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो !!
25.आज सलाम है उनको, जिनके कारण ये दिन आता है, खुशनसीब होती है वो माँ, जिनके बच्चों का बलिदान इस देश के काम आता है। स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो !!
26.दिल दिया है जान भी देंगे , ऐ वतन तेरे लिए। हैप्पी इंडिपेंडेंस डे !!15 August independence Day Shayari In Hindi
27.सरे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा , हम बुलबुले हैं इसके , ये गुलिस्तान हमारा। वन्देमातरम !! जय हिन्द !!
28.जिस देश में पैदा हुए हो तुम… उस देश के अगर तुम भक्त नहीं… नहीं पिया दूध माँ का तुमने और बाप का तुम में रक्त नहीं। वन्देमातरम !! स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो !!
Final words:-
नमस्कर दोस्तों आप सबको हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद हमारी पोस्ट 15 August Shayari अच्छी लगे तो शेयर करना ना भूले इसी तरह की अच्छी अच्छी Post पाने के लिए हमारी वेबसाइट armystatus.in से जुड़े रहे
[…] 25 August Shayari in hindi […]
ReplyDelete[…] 25 August Shayari in hindi […]
ReplyDeletethese tips are really helpful.keep it up.Thanks for sharing the information.
ReplyDelete