पाए नए व्हात्सप्प हिंदी स्टेटस, शायरी, स्लोगन्स और भारतीय त्योहारों के मैसेज, फ़ोटो और शुभकामनाएं सन्देश वो भी अपनी मनपसंद भाषा हिंदी में.

Wednesday, August 12, 2020

Top 49+ Best शुभ विवाह शायरी | Shubh Vivah Shayari | Shadi Mubarak shayari

शुभ विवाह शायरी | Shubh Vivah Shayari | Shadi Mubarak shayari :- Shadi ki badhai message in Hindi, Shadi Mubarak shayari in Urdu, Shadi Card Shayari 2020, Kohbar Shayari in Hindi, Happy marriage life Shayari in Hindi, Vivah Shayari, Shadi ki dawat Shayari, Shadi ke card ki shayari in urdu विवाह, जिसे शादी भी कहा जाता है, दो लोगों के बीच एक सामाजिक या धार्मिक मान्यता प्राप्त मिलन है जो उन लोगों के बीच, साथ ही उनके और किसी भी परिणामी जैविक या दत्तक बच्चों तथा समधियों के बीच अधिकारों और दायित्वों को स्थापित करता है। विवाह की परिभाषा न केवल संस्कृतियों और धर्मों के बीच, बल्कि किसी भी संस्कृति और धर्म के इतिहास में भी दुनिया भर में बदलती है। आमतौर पर, यह मुख्य रूप से एक संस्थान है जिसमें पारस्परिक संबंध, आमतौर पर यौन, स्वीकार किए जाते हैं या संस्वीकृत होते हैं।


एक विवाह के समारोह को विवाह उत्सव (वेडिंग) कहते है।


विवाह मानव-समाज की अत्यंत महत्वपूर्ण प्रथा या समाजशास्त्रीय संस्था है। यह समाज का निर्माण करने वाली सबसे छोटी इकाई- परिवार-का मूल है। यह मानव प्रजाति के सातत्य को बनाए रखने का प्रधान जीवशास्त्री माध्यम भी है। और मर्दाना शहादत आदमी का और बलिदान भगवान सेंट जॉर्ज के अनुसार पैदा होना लिंग आदमी और औरत होगा। लिंग पुरुष और महिला और एक अवधारणा सार्वभौमिक दिव्य शाश्वत रसायन शास्त्र गूढ़ धनुर्विद्या धनुर्विद्या आदिम अमर पीढ़ियों से अनंत और विवाह से परे के लिए उत्पन्न किया जा सकता है जीवन का चक्र। वि


प्रकार अनुरूप विवाह अनुलोम विवाह : तथाकथित उच्च वर्ण का पुरुष और तथाकथित निम्न वर्ण की स्त्री का विवाह आंतरजातीय विवाह आंतरधर्मीय विवाह आर्ष विवाह आसुर विवाह एकपत्‍नीत्व) Monogamy कुंडली मिलाकर विवाह कोर्ट मॅरेज (सिव्हिल मॅरेज) (रजिस्टर्ड लग्न) गर्भावस्था में लग्न गांधर्व विवाह जरठ-कुमारी विवाह जरठ विवाह दैव विवाह (देव से लग्न) निकाह पाट पारंपरिक पद्धती का लग्न इसीको पुरानी पद्धती का लग्न कहते हैं। पालने में लग्न पिशाच्च विवाह पुनर्विवाह प्रतिलोम विवाह : तथाकथित निम्नजातीय वर्ण का पुरुष और तथाकथि उच्च वर्ण की स्त्री का विवाह. प्रजापत्य विवाह प्रेमविवाह बहुपत्‍नीत्व (Polygamy) बालविवाह ब्राह्म विवाह मांगलिक विवाह म्होतूर राक्षस विवाह विजोड विवाह विधवा विवाह वैदिक लग्न वैधानिक विवाह (कायदे अनुसार लग्न) सगोत्र सजातीय विवाह


विवाह और विवाह के शास्त्रीय उदाहरण

शुभ विवाह शायरी | Shubh Vivah Shayari | Shadi Mubarak shayari


1. ब्रह्म विवाह ब्रह्म को जानने वाले व्यक्ति द्वारा ब्रह्म को प्राप्त व्यक्ति वर लिए ब्रह्म वादी हर तत्व में ब्रह्म ईश्वर देखता है । उसे अपनी कन्या लिए या उस कन्या द्वारा वर चुनने में दिक्कत होती है इसलिए इसमें वर योग्यता लिए स्वयमवकर में एक शर्त रख दी जाती है जो उसे पूर्ण करेगा वो विवाह करेगा । जैसे राजा जनक द्वारा सीता लिए योग्य वर हेतु विश्व समक्ष शिव धनुष पर प्रत्ययनजा चढाने की शर्त जो पूर्ण करे वो इसीका है वही इस लिए ईश्वर ब्रह्म है । अन्य उदाहरण द्रोपदी और अर्जुन का विवाह जिसमे मछली की आंख को तीर मार कर विवाह । 2. दैव विवाह इसमे कन्या ही अपने योग्य वर को पसंद करती है संसार मे जो भी विवाह करना चाहे वो सामने आए यदि कन्या उसे अपने योग्य पाती है तो उसे वर माला गले मे डाल कर जगत से चुन लेती है । उदाहरण : विश्व मोहिनी और नारायण का विवाह, लक्मी और विष्णु का विवाह , शिव सती का विवाह फिर शिव पार्वती का विवाह । सावित्री का जंगल मे सत्यवान को चुन लेना फिर सावित्री और सत्यवान का विवाह ।


3. आर्श विवाह कन्या-पक्ष वालों को कन्या का मूल्य दे कर (सामान्यतः गौदान करके दोनों के स्वेच्छा और बिना अन्य दबाव के) कन्या से विवाह कर लेना 'अर्श विवाह' कहलाता है। किसी सेवा कार्य या धार्मिक रूप से भले के मूल्य के रूप अपनी कन्या को दान में दे देना या कन्या और वर का आपसी सहमति से विवाह 'दैव विवाह' कहलाता है। किसी पर कृपा कर उनसे विवाह जैसे : श्री कृष्ण ने 16000 कन्या व स्त्रियों से विवाह किया जो नरकासुर की कैद में नरक तुल्य जीवन जी रही थी । श्री कृष्ण द्वारा एक किन्नर अर्यमा से विवाह, तिरुपति बालाजी और पद्मनी का विवाह जिसमे पद्मनी से विवाह करने बालाजी अपनी गायो और कुबेर से धन उद्धार लेकर पद्मनी के पिता को देते है ।


4. प्रजापत्य विवाह कन्या की सहमति के बिना उसका विवाह अभिजात्य वर्ग के वर से कर देना 'प्रजापत्य विवाह' कहलाता है। इसमे प्रजाति राजा या उस कन्या का पिता अपनी मर्जी के वर लेकर चुन कर कन्या का विवाह कर देता है । जैसे : कृष्ण और जामवंती का विवाह , कृष्ण और सत्यभामा का विवाह पोखरण के राजा बाबा रामदेव और मित्तल दे का विवाह 5. गंधर्व विवाह परिवार वालों की सहमति के बिना वर और कन्या का बिना किसी रीति-रिवाज या आडम्बर के आपस में विवाह कर लेना 'गंधर्व विवाह' कहलाता है। उदाहरण : कृष्ण और रुक्मणी जी का विवाह । भीम और हिडिम्बा का विवाह , सुभद्रा और अर्जुन का विवाह, राजा शांतनु का गंगा से विवाह, राजाभारत के पिता राजा दुष्यन्त और शकुंतला का विवाह।


6. असुर विवाह कन्या को खरीद कर (आर्थिक रूप से कमजोर को दबा कर) विवाह कर लेना 'असुर विवाह' कहलाता है। जानवरो को धन आदि से जैसे खरीद कर उसका स्वामी बना जाता है जैसे:रावण का मन्दोदरी से विवाह, राजा शांतनु का सत्यवती से विवाह ।


7. राक्षस विवाह कन्या की सहमति के बिना उसका अपहरण करके जबरदस्ती विवाह कर लेना 'राक्षस विवाह' कहलाता है। या उसके पिता को डरा , धमका , दबा बल परयोग कर बलात्कार आदि कारण विवाह ।





शुभ विवाह शायरी | Shubh Vivah Shayari | Shadi Mubarak shayari


इक दूजे का हर पल अब से इक दूजे की भरपाई हो,

जीवन भर ऐसे साथ रहो दो जिस्म एक परछाई हो…

 


आपकी जोड़ी सलामत रहे,

जीवन में बेशुमार प्यार हो,

हर दिन खुशियों का साथ हो,

आपको शादी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं..!!

 

Shadi Mubarak shayari Images, vivah shayari images, dulhan shayari Images, shadi shayari




शादी का मतलब ख़ुशी-ख़ुशी बीवी लाना घोड़ी चढ़कर।

फिर ढोना बीवी के नखरों का भोज खुद गधा बनकर।।

 


तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे

तेरे हाथों की मेहँदी महकती रहे

तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे

तेरी चूड़ी हमेशा खनकती रहे

 शुभ विवाह शायरी | Shubh Vivah Shayari | Shadi Mubarak shayari


मुबारक हो तुमको ये शादी तुम्हारी,

सदा खुश रहो तुम दुआ है हमारी…

 


तारों की बारात है, खुशियों की सौगात है,

आज मेरे यार की शादी वाली रात है,

दुआ है मेरी सलामत रहे जिंदगी भर ये रिश्ता,

आपको शादी की लख-लख बधाइयां…!

 


शादी से पहले पत्नी थी प्यारी, आवाज थी सुरीली।

अब शक्ल दिखती काली-पीली आवाज लगे नुकीली।।

 

शुभ विवाह शायरी | Shubh Vivah Shayari | Shadi Mubarak shayari

की प्यास हो और समंदर मिल जाए,

वर-वधु को पूरे जहां की खुशियां मिल जाए,

और हमें एक प्यारी सी भाभी मिल जाए,

भाई आपको शादी की बहुत-बहुत बधाइयां..!

 


अचानक निकम्मे निठल्ले राजू ने कर दिया काम शुरू।

पता चला जिससे करता था प्यार वही बन गई जोरू।।

 


मुबारक हो मेरे यार,

शादी का ये अनुपम उपहार,

दुआओं में याद रखना हमको भी यार,

भूल न जाना हमें भाभी के प्यार में,

भाई आपको शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं..!

 

शुभ विवाह शायरी | Shubh Vivah Shayari | Shadi Mubarak shayari



मेहंदी लगाके रखना, डोली सजा के रखना।

जब लेने आये तो बॉयफ्रेंड के साथ मत भगना।।

 


शादी के बाद रहूँ खुश हमेशा दुआ करता हूँ।

सो पत्नी को सोच-समझ के ही छुआ करता हूँ।।

 

Shadi Mubarak shayari Images, vivah shayari images, dulhan shayari Images, shadi shayari


आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,

खुदा करे आप एक दुसरे से कभी न रूठे,

यूँ ही एक होकर आप जिन्दगी बिताएं,

कि आप दोनों से खुशियों

के एक पल भी न छूटे…

 

शुभ विवाह शायरी | Shubh Vivah Shayari | Shadi Mubarak shayari


बूँद की प्यास हो और नदी मिल जाये

वर-वधू को जहाँ भर की ख़ुशी मिल जाये

 


हर दुआ में तेरा नाम होगा

रहेगी तुम्हारी जोड़ी हमेशा खुश हाल

लेकिन पुराने आंशिक तो हो गए बेहाल’

 

शुभ विवाह शायरी | Shubh Vivah Shayari | Shadi Mubarak shayari


चोरडिया-गोगड परिवार की आंगन में गूंज रही है शहनाई

        प्रसन्न-सुनयना के विवाह की शुभ बेला है आई

दोनों परिवार का अंतर मन हो रहा है आनंदित

        एक नया रिश्ता होने जा रहा है पल्लवित।

 


हो रहा है दो दिलों का मिलन,

जैसे दो नदियों का संगम,

तुम दोनों सदा रहो साथ साथ,

रब से बस यही है फ़रियाद,

आपको शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं..


 

शुभ विवाह शायरी | Shubh Vivah Shayari | Shadi Mubarak shayari

शादी है ख़ुशी का गीत,

दूल्हा-दुल्हन के प्यार का संगीत,

ये लम्हा लेकर आता है हर पल ख़ुशी का,

जिन्दगी भर के लिए वो बन जाते हैं मनमीत.

 


दूल्हे का दिल दुल्हन के लिए धड़ रहा है,

बज रहा है शादी का संगीत,

हो रहा है दो दिलों का मिलन,

सलामत रहे ये प्यारी जोड़ी आपकी,

शुभ विवाह की ढेर सारी शुभकामनाएं..

 

Shadi Mubarak shayari Images, vivah shayari images, dulhan shayari Images, shadi shayari

शुभ विवाह शायरी | Shubh Vivah Shayari | Shadi Mubarak shayari


 वर, वधु के जीवन में नए लम्हों ने ली है अंगड़ाई

      प्यारी प्रियंका को बाबुल दे रहा है बिदाई

दोनों ही परिवार में खुशियां हैं छाई

     झांबड, चौधरी परिवार बनने जा रहे हैं ब्याही ब्याही।

 


परम परमात्मा की कृपा बनी रहे,

खुशियों से भर जाए घर आपका,

आप एक दूसरे से कभी ना रूठे,

शादी की बहुत-बहुत बधाई..

 

शुभ विवाह शायरी | Shubh Vivah Shayari | Shadi Mubarak shayari

शादी मुबारक हो

जोड़ी हमेशा सलामत रहो

आज फिर हम दोस्तों की

अलग से दावत हो

 


आज इस शुभ घड़ी में

एक मीठे रिश्ते की है शुरुआत

तुम दोनों सदा रहो साथ साथ

भगवान से बस यही है फ़रियाद

 

शुभ विवाह शायरी | Shubh Vivah Shayari | Shadi Mubarak shayari


खुश है दूल्हा, खुश है दुल्हन,

नया है रिश्ता, नया है जीवन,

करते है हम शुभकामना,

शादी करके सुखी हो जीवन…!

 


 आई है द्वार हमारे ब्याह की बेला

                     लगा है यहां अपनों का मेला

     सम्मिलित हो जाइए हम सभी के साथ

                    छोड़ सारा झमेला..छोड़ सारा झमेला।

 

Shadi Mubarak shayari Images, vivah shayari images, dulhan shayari Images, shadi shayari


आज बनेगा तू दुल्हा

कल से जले गा तेरे शादी का चुला

 


किस्मत से शादी हो गयी तेरी आज

कल से तू व्यस्त हो जायेगा नयी खुशियों के साथ


 

आज शादी है तुम्हारी,

मिले फूलों से सजा घर आपको,

सदा सुखी रहो ये दुआ है हमारी,

शादी मुबारक हो आपको..!!

 

शुभ विवाह शायरी | Shubh Vivah Shayari | Shadi Mubarak shayari


बनाबनी का श्रृँगार दमक रहा है

       आंखो में प्यार बेशुमार झलक रहा है

बना हैं ये  एक अनोखा रिश्ता

       फूलों की वादियों से महक रहा है।

 


कुछ पल के लिए कुँवारा हैं ये दिल

जल्द ही इसे भी एक साथी मिल जायेगा

कुछ समय के बाद ये दिल भी

किसी का जीवनसाथी बन जायेगा

 


महकता रहे जीवन आपका जैसे खुशबू गुलाब की,

खुशियां मिले उतनी जितने तारे आसमान में,

जोड़ी सलामत रहे तुम्हारी जिंदगी भर,

इसी दुआ के साथ मुबारक हो शादी आपको..!!

 


मुबारक दे रहे है आपके यार बार बार

खुशियां आये आपके घर कई हज़ार

दिल से देते है हम बधाई

शादी मुबारक हो आपको मेरे भाई

 

शुभ विवाह शायरी | Shubh Vivah Shayari | Shadi Mubarak shayari


दूल्हे का सेहरा, दुल्हन का श्रृंगार,

चमक रहा है खुशियों से सबका चेहरा,

बस यूं ही खुशियों से भरा रहे जीवन आपका,

इसी दुआ के साथ शादी की बहुत-बहुत मुबारकबात.!!

 


मुबारक दे रहे है आपके यार बार बार

खुशियां आये आपके घर कई हज़ार

दिल से देते है हम बधाई

शादी मुबारक हो आपको मेरे भाई

 


शुभ विवाह की हार्दिक शुभकामनाएं

शहनाइयों से गूंजी है आज की यह रात

रिश्ते में बंधने जा रहा है मेरा यार

सजा है दुल्हा सजी है दुल्हन सजे है सारे यार

शादी मुबारक हो मुबारक हो मेरे प्यारे यार


 

करनी है शादी पर किस्मत नही खुलती,

ताजमहल है बनवाना मुमताज नही मिलती,

खुली किस्मत एक दिन और हो गयी शादी,

अब तो तमन्ना है ताजमहल बनाने की,

हाय रे किस्मत, अब मुमताज नही मरती…

 

शुभ विवाह शायरी | Shubh Vivah Shayari | Shadi Mubarak shayari


इक दूजे का हर पल अब से इक दूजे की भरपाई हो,

जीवन भर ऐसे साथ रहो दो जिस्म एक परछाई हो…

 

Shadi Mubarak shayari Images, vivah shayari images, dulhan shayari Images, shadi shayari


शादी मुबारक शायरी

आपकी जोड़ी सलामत रहे;

जीवन में बेशुमार प्यार भरा रहे,

हर दिन आप ख़ुशी से मनाये;

आपको शादी हार्दिक शुभकामनाएं!

 


तेरे चेहरे में मेरा नूर होगा,

फिर तू कभी ना मुझसे दूर होगा,

सोचकर कि क्या ख़ुशी मिलेगी जान मुझे उस पल,

जिस पल तेरी मांग में मेरे नाम का सिन्दूर होगा…




  Final words:- नमस्कर दोस्तों आप सबको हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद हमारी शुभ विवाह शायरी | Shubh Vivah Shayari | Shadi Mubarak shayari अच्छी लगे तो शेयर करना ना भूले इसी तरह की अच्छी अच्छी Post पाने के लिए हमारी वेबसाइट akadstatus.com से जुड़े रहे






No comments:

Post a Comment