Volleyball Shayari in Hindi | Volleyball Quotes in Hindi : वालीबॉल एक खेल है। इसकेे मैदान की लंबाई १८ मीटर एवं चौड़ाई ९ मीटर होती है। लंबाई में इसको दो बराबर बराबर भागों में बाँट दिया जाता है। तत्पश्चात् दो इंच (५ सेंमी.) चौड़ाई की रेखा से इस मैदान की सीमारेखा बना दी जाती है। किसी भी प्रकार की रुकावट मैदान के चारों तरफ, तीन मीटर तक और ऊँचाई में ७ मीटर तक, नहीं होनी चाहिए। मध्य रेखा के समांतर दोनों तरफ उससे तीन मीटर की दूरी पर आक्रामक रेखा खींच दी जाती है। मैदान के पीछे की रेखा के साथ, बगल की रेखा से दोनों तरफ, क्रीड़ाक्षेत्र की ओर तीन मीटर की दूरी पर, मैदान के बाहर पीछे की ओर एक रेखा खींच दी जाती है। इसे सेवाक्षेत्र (Service area) कहते हैं।
Volleyball Shayari in Hindi, Volleyball Lover Status in Hindi, Volleyball Quotes in Hindi, Volleyball Status in Hindi, Sports Shayari in Hindi
Volleyball Shayari in Hindi | Volleyball Quotes in Hindi
उसके जज्बात में ही जीत है,
इसलिए वो खेलता बेहतरीन है,
ये गुस्सा और ये अंहाकर मुझे क्यों दिखाते हो,
दम इतना है तो किसी खेल में क्यों नहीं दिखाते हो.
खेल से भी युवाओ को आस है,
इसमें भी अब उनको करियर की तलाश है.
जिंदगी एक खेल है यह आप पर निर्भर करता है,
कि आप खिलाड़ी बनकर जीते है या खिलौना बनकर।
खेल में तो हुनर वाले ही अपना कमाल दिखाते है,
आरक्षण कोटा वाले कहाँ कोई खेल, खेल पाते हैं.
अपने हुनर को नहीं दिखाओगे,
तो खिलौना बनकर रह जाओगे।
छोटी सी मुसीबत से जो घबरा जाए वो अनाड़ी होता है,
हार को भी सामने देखकर जो लड़ जाए वो खिलाड़ी होता है.
भारत देश को वीर बेटी पर है नाज,
मैरीकॉम से बड़ा न कोई मुक्केबाज।
#मुक्केबाजी
माना तेरे और सफलता के बीच में कुछ दूरी है,
पर जिदंगी के कुछ खेल में हार जाना भी जरूरी है.
एक युवा क्रिकेट की हार पर जितना दुखी होता है,
अपनी हार पर होने लगे तो वो जीवन में सफल हो जाएगा।
Volleyball Shayari in Hindi | Volleyball Quotes in Hindi
खेल हर देश की शान है,
इसे बनाने वाला महान है.
खेल को अगल ढंग से मत देखो,
प्यार का पैगाम देता है खेल
इसे मजहबी रंग से मत देखो।
लड़को से ज्यादा मेडल ला रही है बेटियाँ,
खेल में अपने हुनर को आजमा रही यही बेटियाँ।
खेल में रिकॉर्ड वही बनाते है,
जिन्हें खेल से इश्क़ हो जाता है.
वो खिलाड़ी बाजीगर होता है,
जो अपनी हार को जीत में बदल दे.
खेल में सफल होने के लिए विनम्र होना पड़ता है,
मेहनत तो करनी पड़ती है पर किस्मत से भी लड़ना पड़ता है.
खेल में हारने वालों को भी अपना रूतबा होता है,
मलाल वो करे जो दौड़ में शामिल ही नहीं होते है.
पहले पोसा इकट्ठा करके गेंद लाते थे,
अब अकेले अपने पोसे से गेंद ला सकते है
पर 11 दोस्त इकठ्ठा नहीं होता है.
पूरी दुनिया में लगभग 800 खेल खेले जाते है,
पर भावनाओं से खेलना लोगो का पसंदीदा खेल है.
कुछ देर की खामोशी थी
कानों में फिर से शोर आएगा,
तुम्हारा तो सिर्फ वक्त था
हमारा तो दौर आएगा।
आज भी आप करते है दिलों पर राज,
आपसे कोई नहीं है हमारे युवराज।
#क्रिकेट
खेल के हार में भी जीतने का आस होता है,
अगर खिलाड़ी को खुद पर विश्वास होता है.
जब खिलाड़ी शतक बनाने की करते है तैयारी,
तब चौको और छक्कों से हो जाती है यारी।
#क्रिकेट
जो दिमाग और शक्ति को सही जगह लगाते है,
सिर्फ वही अपनी जिदंगी में खिलाड़ी बन पाते है.
क्यों करते है गुनाह लोग
केवल बेटे के शौक में,
कितने मेडल मार दिए
जीते जी ही कोख में.
Volleyball Shayari in Hindi | Volleyball Quotes in Hindi
खेल में तो हार और जीत होती रहती है,
पर खिलाड़ी तो वहीं होता है जो दिल में उतर जाए.
रोज अपने ख़्वाबों को मारना पड़ता है,
खिलाड़ी बनने के लिए कई बार हारना पड़ता है.
चलती हवा के कान में,
जलते हुए दीपक ने ये बात कही,
मेरे हौसले के आगे तेरी कुछ भी औकात नहीं।
खेल में जीत की उम्मीद और हार का डर,
होठों के मुस्कान को चुरा लेता है.
Sports Shayari in Hindi
विश्वास कोई तोड़ने की चीज नहीं है,
तोड़ना ही है तो खेल में किसी का रिकॉर्ड तोड़ो।
लहू के आग को अब जलाना है मुझे,
पूरी दुनिया को कुछ करके दिखाना है मुझे।
बच्चों को खेलता देख कर,
याद आ जाते है बचपन के वो सुनहरे दिन.
Something about volleyball makes you want to play it non-stop. It’s the greatest stress reliever! There is nothing better than the feeling that you can spike the ball at the enemy.
Volleyball players with goals succeed because they know where they’re going.
Volleyball is just a more intense version of “don’t let the balloon touch the floor”.
Volleyball Shayari in Hindi | Volleyball Quotes in Hindi
Choosing a volleyball goal and sticking to it changes everything.
If you want to stay fit, surround yourself with a couple of chicks who are fired up, so that the one day you’re not, you can feed off their energy.
– Gabrielle Reece
Sports Shayari in HindiVolleyball is easy? I’d love to see you run thirty feet, dive across the floor, get to your feet, and back to your position in under five seconds.
She turned her CAN’TS into CANS and her DREAMS into PLANS.
A good team can win a volleyball game when they are ahead, a great team can win when they are behind.
Volleyball anchored me at a time in my life when I needed it. It gave me a reason for being this big, big girl.
– Gabrielle Reece
Final words:- नमस्कर दोस्तों आप सबको हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद हमारी Volleyball Shayari in Hindi | Volleyball Quotes in Hindi अच्छी लगे तो शेयर करना ना भूले इसी तरह की अच्छी अच्छी Post पाने के लिए हमारी वेबसाइट www.akadstatus.com से जुड़े रह
No comments:
Post a Comment