Shree Banke Bihari Status in Hindi | Banke Bihari Shayari in Hindi :- राधा-कृष्ण के प्रेम को पूरी दुनिया जानती हैं. राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी अपने आप में प्रेम की परिभाषा हैं. प्रेम पर बहुत बड़े-बड़े ग्रन्थ लिखे गये हैं लेकिन राधा-कृष्ण के प्रेम के सामने वो बौने नजर आते हैं.
Shree Banke Bihari Status in Hindi | Banke Bihari Shayari in Hindi, Banke Bihari Quotes in Hindi, Krishna meera Status In Hindi, krishna shayari, krishna dosti shayari
Shree Banke Bihari Status in Hindi | Banke Bihari Shayari in Hindi
सांवरियां तेरे दरबार से
सब कुछ बिन बोले ही तो मिला,
चोखट के बाहर पड़ा था ये दीवाना तेरा,
पर दुनिया में सहारा सिर्फ तेरी बांहो का मिला।
~जय हो बाँके बिहारी की।।^
लाखों भटकते हैं, पर वो एक मंजिल दिखलाता हैं,
लाखों रोते बिलखते हैं, वो आंसू पोंछने आता हैं,
दिल में उठती जो दुआ, एक पल में ही सुन जाता हैं,
वही नूरे-जहाँ, इस दुनिया में ~“सांवरियां सेठ”^ कहलाता हैं।
लाखों भटकते हैं, पर वो एक मंजिल दिखलाता हैं,
लाखों रोते बिलखते हैं, वो आंसू पोंछने आता हैं,
दिल में उठती जो दुआ, एक पल में ही सुन जाता हैं,
वही नूरे-जहाँ, इस दुनिया में ~“सांवरियां सेठ”^ कहलाता हैं।
साँवरे, जख्म हैं कि दिखते नहीं,
मगर ये मत समझना कि दुखते नहीं,
तेरे बिना जीये जा रहे हैं,
माफ कर गुनाह, किये जा रहे हैं,
उम्मीद हैं साँवरा आएगा,
इसलिए साँस लिए जा रहे हैं।
Shree Banke Bihari Status in Hindi | Banke Bihari Shayari in Hindi
मत करो ऐतबार इस झूठी दुनिया का,
वक्त पङने पर ये काम ना आएगी,
एक बार आजमा के देखो मेरे सांवरिया की भक्तों,
मुसीबत पङते ही सर पे मोरछङी लहराऐगी।
मेरे सांवरिया कहते हैं,
मत सोच की तेरा सपना क्यों पूरा नहीं होता,
हिम्मत वालों का इरादा, कभी अधुरा नहीं होता,
जिस इंसान के कर्म अच्छे होते हैं
उसके जीवन में कभी भी अँधेरा नहीं होता।
~जय हो बाँके बिहारी की।।^
नाम आपका पहचान हैं हमारी,
जयकारा” आपका “शान” हैं हमारी,
यूँ ही बोलते रहेंगे जय सांवरियां सेठ की ज़िन्दगी भर,
ज़ाहिर सी बात हैं ऐ मेरे सांवरियां सेठ,
आप ही में तो बसती हैं “जान” हमारी।
मुझे मशहूर होने की ख्वाहिश नहीं
सांवरिया का नौकर हूँ ये ही पहचान काफी है।
मैं जो भी हूँ उसकी बदौलत हूँ
दीवाना मैं सांवरिया का
इतना ही नाम काफी है।
~जय हो बाँके बिहारी की।।^
सब कुछ मिला इस दरबार से,
कैसे चुकाऊँ कर्ज सांवरियां का,
बड़ा दयालु मेरा सांवरियां सेठ,
गाऊँ गुण सिर्फ सांवरियां नाम का।
सब कुछ मिला इस दरबार से,
कैसे चुकाऊँ कर्ज सांवरियां का,
बड़ा दयालु मेरा सांवरियां सेठ,
गाऊँ गुण सिर्फ सांवरियां नाम का।
कुछ तो सोचा होगा सांवरियां तुमने हमारे रिश्ते पर,
वरना इतनी बड़ी दुनिया में तुझसे ही
इस गरीब की रोज बात क्यों होती।
~जय श्री सांवरियां सेठ^ की कहते कहते,
यु ही जीवन बिताना हैं
हे सांवरियां सेठ, तुझे छोड़ के अब हमें
कभी भी न जाना हैं।
Shree Banke Bihari Status in Hindi | Banke Bihari Shayari in Hindi
एक बार सिर्फ गले लगकर
रो लेने दो ना मेरे सांवरिया,
इस दुनिया के में अब सिर्फ एक तेरी
बाहों का सहारा हैं ~मेरे सांवरिया।^
मेरी इस दीवानगी में
कुछ कसूर तुम्हारा भी है सांवरे।
तुम इतने प्यारे ना होते
तो हम इतने दीवाने ना होते।
~जय हो बाँके बिहारी की।।^
अजब है तू दातार सांवरे
गजब तेरी दातारी रे।
हर लेता है पीड़ भक्त की
चाहे विपदा हो कितनी भारी रे।
~जय हो बाँके बिहारी की।।^
अजब है तू दातार सांवरे
गजब तेरी दातारी रे।
हर लेता है पीड़ भक्त की
चाहे विपदा हो कितनी भारी रे।
~जय हो बाँके बिहारी की।।^
रहमतों के फूल बरसते है
जब सांवरे का दीदार होता है।
बड़े ही किस्मत वाले होते हैं वो
जिनको सांवरे से प्यार होता है।
~जय हो बाँके बिहारी की।।^
हारे का सहारा है ये
इससे ज्यादा कोई राज नहीं।
जिसके सिर पर हाथ हो
इसका तो महंगा कोई ताज नहीं।
~जय हो बाँके बिहारी की।।^
रूठे जो जिन्दगी तो मना लेगे हम
मिले जो गम तो निभा लेंगें हम।
बस तुम साथ रहना मेरे सांवरे
रोती आंखों से भी मुस्कुरा लेगें हम।
~जय हो बाँके बिहारी की।।^
Shree Banke Bihari Status in Hindi | Banke Bihari Shayari in Hindi
रूठे जो जिन्दगी तो मना लेगे हम
मिले जो गम तो निभा लेंगें हम।
बस तुम साथ रहना मेरे सांवरे
रोती आंखों से भी मुस्कुरा लेगें हम।
~जय हो बाँके बिहारी की।।^
सांवरिया सेठ ने मुझसे पूछा–
“तुझे जीने के लिये क्या दूं, श्वांस या याद?”
मैंने कहा:- “श्वांस-श्वांस में आपकी याद”
~जय हो बाँके बिहारी की।।^
अचानक चौंक उठे “नींद’ से हम,
किसी ने शरारत में कह दिया सुनो..
सांवरिया सेठ मिलने आये हैं।
~जय हो बाँके बिहारी की।।^
यह साँवरे का दरबार है
यहाँ मनमानी नही होती।
यह बात भी पक्की है
कि यहाँ कोई परेशानी नहीं होती।
कुछ तो बात होगी
मेरे साँवरे सरकार में
वरना यूँही दुनिया
इनकी दीवानी नही होती।
~जय हो बाँके बिहारी की।।^
मेरे सांवरियां, ना जाने कैसा रिश्ता हैं दिल का तुझसे,
दिल धड़कना भूल सकता है- पर तेरा नाम नहीं।
~जय हो बाँके बिहारी की।।^
किस्मत के सहारे मुझे ना छोड़ना मेरे सांवरियां,
मुझे तेरी रहमत के सिवा किसी और पर यकीन नहीं।
~जय हो बाँके बिहारी की।।^
Shree Banke Bihari Status in Hindi | Banke Bihari Shayari in Hindi
दया तू इतनी कर दे मेरे सांवरिया सेठ,
कि कभी भरोसा टूटे ना,
हमेशा रहे हाथ तेरा मेरे सर पे सदा,
तू कभी मुझसे रूठे ना।
~जय हो बाँके बिहारी की।।^
फिक्र करता हैं क्यूँ? फिक्र से होता हैं क्या?
रख भरोसा “सांवरियां” पे, फिर देख होता हैं क्या।
~जय हो बाँके बिहारी की।।^
जब कोई नही आता, तब मेरे सांवरियां आते हैं,
मेरे दु:ख के दिनों में वो बड़े काम आते हैं।
~जय हो बाँके बिहारी की।।^
दिलदार सांवरियां ने मुझको अपनाया हैं,
रस्ते से उठा करके, सीने से लगाया हैं।
~जय हो बाँके बिहारी की।।^
वादा किया हैं सांवरे ने वो छोड़ेगा ना तेरा हाथ,
ये साँसे जब तक चलेगी तेरी, वो रहेगा तेरे साथ।
~जय हो बाँके बिहारी की।।^
हे मेरे बांके बिहारी मेरी इबादत को
अब एक मुकाम मिल गया है।
तुम न सही तुम्हारी दीवानगी का इल्जाम मिल गया है।
~जय हो बाँके बिहारी की।।^
Shree Banke Bihari Status in Hindi | Banke Bihari Shayari in Hindi
क्या नींद क्या ख्वाब,
आँखे बन्द करू तो तेरा चेहरा
आंख खोलू तो तेरा ख्याल मेरे सांवरिया...
~जय हो बाँके बिहारी की।।^
रख लूँ नजर मे चेहरा तेरा,
दिन रात इसी पे मरती रहूँ..
जब तक ये सांसे चलती रहे,
मे तुझसे मोहब्बत करती रहूँ..
मेरे सांवरिया मेरी दुनिया..!!
मत रख अपने दिल में इतनी नफरते ऐ इंसान,
जिस दिल में नफ़रत हो
उस दिल में मेरा श्याम नहीं रहता...
~जय हो बाँके बिहारी की।।^
बड़ी आस लेकर आया बरसाने में तुम्हारे
कर दो क्षमा सांवरिया जी गुनाह मेरे सारे
संवारु में भी अपना जीवन
श्री श्याम नाम जपते जपते...
प्रेम से बोलो ~जय श्री श्याम..^
वो दिन कभी न आए, हद से ज्यादा गरूर हो जाये,
बस इतना झुका कर रखना,
~"मेरे कन्हैया"^ की हर दिल दुआ देने को मजबूर हो जाये…
कैसे लफ्जो मे बयां करूँ खूबसुरती तुम्हारी,
सुंदरता का झरना भी तुम हो....
मोहब्बत का दरिया भी तुम हो... ~मेरे श्याम^
साँवरे को दिल में बसा कर तो देखो,
दुनिया से मन को हटा के देखो,
बड़े ही दयालु हैं बाँके बिहारी,
एक बार चौखट पे दामन फैला कर तो देखो....
उन्होंने नस देखी हमारी और बीमार लिख दिया...
रोग हमने पूछा तो वृंदावन से प्यार लिख दिया...
कर्जदार रहेगे उम्र भर हम उस वैद के जिसने दवा में..
~जय श्री श्याम^ नाम लिख दिया…
Shree Banke Bihari Status in Hindi | Banke Bihari Shayari in Hindi
मेरे दिल की दीवारों पर श्याम तुम्हारी छवि हो,
मेरे नैनों की पलकों में ~बाँके बिहारी^ तस्वीर तेरी हो,
बस और न मांगू तुझसे मेरे गिरधर...
तुझे हर पल देखू ~मेरे सांवरिया^ ऐसी तकदीर हो मेरी...
Final words:- नमस्कर दोस्तों आप सबको हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद हमारी Shree Banke Bihari Status in Hindi | Banke Bihari Shayari in Hindi अच्छी लगे तो शेयर करना ना भूले इसी तरह की अच्छी अच्छी Post पाने के लिए हमारी वेबसाइट www.akadstatus.com से जुड़े रह
No comments:
Post a Comment