Mangalwar Quotes in Hindi | Mangalwar Shayari | Hanuman Shayari :- तो दोस्तों आज हम बात कर रहे हैं मंगलवार के quotes, शायरी और स्टेटस के बारे में जो आपको बहुत पसंद आएंगे। इसके अलावा आप tuesday quotes good morning, tuesday quotes in english, tuesday quotes in hindi और tuesday quotes hanuman भी पड़ सकते है। अगर आप चाहें तो इन सभी शायरी और कोट्स को अब नीचे दिए गए शेयर बटन की मदद से शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा आप इन सभी कलेक्शन को अपने व्हाट्सएप स्टेटस और फेसबुक स्टोरी पर भी लगा सकते हैं।
Shubh mangalwar suvichar, Mangalwar Shayari, Mangalwar Quotes in Hindi, Shubh Mangalwar Quotes, Bajrangbali Status, Hanuman Shayari, Subh Mangalwar Shayari
Mangalwar Quotes in Hindi | Mangalwar Shayari | Hanuman Shayari
ZINDAGI MEIN DO LOGO SE DOOR RHENA
EK MASRUF AUR DUSRA MAGRUR
KYUN KE MASRUF APNI MARZI SE BAAT KARTE HAI
AUR MAGRUR APNE MATLAB KE LIYE YAAD KARTE HAI
ज़िन्दगी में दो लोगो से डोर रहेना
एक मसरूफ और दूसरा मगरूर
क्यू के मसरूफ अपनी मर्ज़ी से बात करते है
और मगरूर अपने मतलब के लिए याद करते हैं
बाज़ औकात ख़ामोशी इख्तियार नहीं मजबूरी होती है
इंसान झूट बोलना नहीं चाहता और सच बोल नहीं सकता
जो तुम्हारी क़दर नहीं करता तुम उसकी उअर भी जायदा क़दर करो क्यू के ज़िन्दगी के किसी भी मोड़ पर उससे तुम्हारी क़दर का एहसास ज़रूर होगा
ज़िन्दगी कभी कभी ऐसी ठुकर मरती है के
इंसान सीधा सजदे में जा गिरता है
जब कोई आप दे कहे के इसे आप में एक खूबी नजर आती है
तो इसे गले लगा ले क्यू के नादान लोगो को प्यार और तवाज्जा की ज़रूरत होती है
Mangalwar Quotes in Hindi | Mangalwar Shayari | Hanuman Shayari
दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं,
और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं।
स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं
जो हर पल हनुमान जी का वंदन करते हैं..।
कण कण में विष्णु बसें जन जन में श्रीराम
प्राणों में माँ जानकी मन में बसे हनुमान।
जिनको श्रीराम का वरदान हैं, गदा धारी जिनकी शान हैं
बजरंगी जिनकी पहचान हैं, संकट मोचन वो हनुमान हैं।
जिनके सीने में श्री राम हैं, जिनके चरणों में धाम हैं,
जिनके लिए सब कुछ दान हैं, अंजनी पुत्र वो हनुमान हैं।
जिनके मन में हैं श्री राम, जिनके तन में हैं श्री राम,
जग में सबसे हैं वो बलवान, ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान।
दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं,
और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं।
स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं
जो हर पल हनुमान जी का वंदन करते हैं..।
कण कण में विष्णु बसें जन जन में श्रीराम
प्राणों में माँ जानकी मन में बसे हनुमान।
जिनको श्रीराम का वरदान हैं, गदा धारी जिनकी शान हैं
बजरंगी जिनकी पहचान हैं, संकट मोचन वो हनुमान हैं।
बजरंग जिनका नाम हैं, सत्संग जिनका काम हैं,
ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम हैं ।।
जिनके सीने में श्री राम हैं, जिनके चरणों में धाम हैं,
जिनके लिए सब कुछ दान हैं, अंजनी पुत्र वो हनुमान हैं।
जिनके मन में हैं श्री राम, जिनके तन में हैं श्री राम,
जग में सबसे हैं वो बलवान, ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान।
Mangalwar Quotes in Hindi | Mangalwar Shayari | Hanuman Shayari
पवन पुत्र जिनका नाम हैं, तिरुपति जिनका धाम हैं,
स्वामी जिनके राम हैं, बड़े वो भक्त महान हैं..।।।
ले दो अक्षर का नाम सफल तेरे काम भी होंगे,
जहां #राम की चर्चा होगी वहां #हनुमान भी होंगे।🚩
चरण शरण में आयें के धरु तिहारो ध्यान,
संकट से रक्षा करो हे महावीर हनुमान।
हनुमान हैं नाम महान, हनुमान करे बेड़ा पार,
जो जपता हैं नाम हनुमान, होते सब दिन एक समान।
एक ही नारा – एक ही नाम, जय श्री राम – जय श्री राम।
पहने लाल लंगोट, हाथ में हैं सोटा,
दुश्मन का करते हैं नाश, भक्तों को नहीं करते निराश।
बोले-बोले हैं हमसे हनुमान, बोलो भक्तों मिलकर जय-सिया राम
दुनिया रचने वाला भगवान हैं, संकट हरने वाला हनुमान हैं।
जो लेता हैं नाम बजरंग बलि का, सब दिन होते उसके एक समान
जय बजरंग बलि, जय श्री हनुमान।
ये दुनिया जो रचे वो भगवान हैं, संकट जो दूर करे वो हनुमान हैं
जिससे रूठे ये सारा संसार हैं, बजरंगी करते उससे प्यार हैं।
Mangalwar Quotes in Hindi | Mangalwar Shayari | Hanuman Shayari
अर्ज़ मेरी सुनो अंजनी के लाल, काट दो मेरे घोर दुखों का जाल,
तुम हो मारुती-नन्दन, दुःख-भंजन, करूँ मैं आपको दिन रात वन्दन।
हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे, करते तुमभक्तों के सपने पूरे
माँ अंजनी के तुम हो राजदुलारे, राम-सीता को लगते सबसे प्यारे।
करो कृपा मुझ पर है हनुमान, जीवन-भर करूँ मैं तुम्हे प्रणाम
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं, हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।
हनुमान का जहाँ पल पल गुणगान हैं, चढाने से सिन्दूर उनको हर काम होता हैं हैं भरोसा जिनको अंजनी दुलारे का वो करते भजन हनुमान प्यारे का।
हनुमान हैं राम को सबसे प्यारे, वो तो हैं भक्तों में सबसे न्यारे,
पल-भर में तुमने लंका को जलाया, श्री राम को माता सीता से मिलाया।
सबके दुःख को दूर करे वो बजरंगबली, देते सुख, करते सब भक्तों की भली राम-राम हरपल वो करते जाप हैं, सकल सृष्टि के करता प्रभु आप हैं।
अंजनी के लाल मैं पानी, तुम हो चन्दन, हे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजन,इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते हैं, नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं।
Bajrangbali Status, Hanuman Shayari
मेरे बजरंगी अब तो कर दो मेरा पार, तुम हो दुख-हर्ता कहता ये सारा संसार,सीता मैया की लंका से खबर तुम लाये, तभी तो तुम श्री राम के मन को भाये।
जला दी लंका रावण की, मैया सीता को लाये तुम, पड़ी जब मुश्किल राम में, लक्ष्मण को बचाए तुम,अब आ भी जाओ पवन पुत्र हम तुम्हे बुलाते हैं, अब तो दे दो दर्शन भगवन, ज्योत हम जलाते हैं।
Final words:- नमस्कर दोस्तों आप सबको हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद हमारी Mangalwar Quotes in Hindi | Mangalwar Shayari | Hanuman Shayari अच्छी लगे तो शेयर करना ना भूले इसी तरह की अच्छी अच्छी Post पाने के लिए हमारी वेबसाइट www.akadstatus.com से जुड़े रह
No comments:
Post a Comment