Lord Bala ji Quotes in Hindi | Bajrangbali Quotes in Hindi :- – सालासर बालाजी भगवान हनुमान के भक्तों के लिए एक धार्मिक स्थल है। यह राजस्थान के चूरू जिले में स्थित है। वर्ष भर में असंख्य भारतीय भक्त दर्शन के लिए सालासर धाम जाते हैं। हर वर्ष चैत्र पूर्णिमा और आश्विन पूर्णिमा पर बड़े मेलों का आयोजन किया जाता है। भारत में यह एकमात्र बालाजी का मंदिर है जिसमे बालाजी के दाढ़ी और मूँछ है।
बाकि चेहरे पर राम भक्ति में राम आयु बढ़ाने का सिंदूर चढ़ा हुआ है। कहा जाता है इस मंदिर का निर्माण मुस्लिम कारीगरों ने किया था, जिसमे मुख्य थे फतेहपुर से नूर मोहम्मद व दाऊ। हनुमान सेवा समिति, मंदिर और मेलों के प्रबन्धन का काम करती है। यहाँ रहने के लिए कई धर्मशालाएँ और खाने-पीने के लिए कई जलपान-गृह (रेस्तराँ) हैं। श्री हनुमान मंदिर सालासर कस्बे के ठीक मध्य में स्थित है। वर्त्तमान में सालासर हनुमान सेवा समिति ने भक्तों की तादाद बढ़ते देखकर दर्शन के लिए अच्छी व्यवस्था की है।
Salasar balaji quotes in hindi, Lord Bala ji Quotes in Hindi | Bajrangbali Quotes in Hindi, bala ji shayari, bala ji status
Lord Bala ji Quotes in Hindi | Bajrangbali Quotes in Hindi
चल रहा हूँ धूप में तो महावीर तेरी छाया है,
शरण है तेरी सच्ची, बाकी तो सब मोह माया है..!!
जय बजरंगबली, जय श्री बालाजी।
2
जिनके मन में हैं श्री राम,
जिनके तन में हैं श्री राम,
जग में सबसे हैं वो बलवान,
ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान।
3
ले लो दो-अक्षर का नाम,
सफल तेरे हर काम होंगे,
जहां होगी राम नाम की चर्चा
वहां हनुमान भी होंगे!!
जय श्री राम, जय हनुमान!
4
करो कृपा मुझ पर हे बालाजी,
जीवन-भर करूँ मैं तुम्हे प्रणाम,
जग में सब तेरे ही गुण गाते जी,
अब मेरे भी दुखड़े हरलो पवनपुत्र हनुमान।
5
भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,😢
सुन लो अर्ज़ अब तो बाबा मेरी,🙏
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,🙏
पूरी कर दो तुम कामना मेरी🙏
6
बाबा तेरा मेरा रिश्ता पुराना है,
नहीं मुझसे रूठना
कह रहा दीवाना है,
बालाजी...रखलो शरण बालाजी।
Lord Bala ji Quotes in Hindi | Bajrangbali Quotes in Hindi
7
निराश मन में आशा तुम जगाते हो,न दीन दुखियों का कष्ट तुम मिटाते हो,
राम जी का नाम सबको सुनाते हो,न अब में भी आ गया शरण तेरे,न करदो दया की मेहर राम नाम का अलख जगादो।
8
ये भरोसा हैं मुझको, बालाजी आएंगे जरुर, प्यार अपना भक्तों पर, लुटाएगे जरुर।
9
हनुमान को खुश करना, आसान होता है,
सिंदूर चढ़ाने से, हर काम होता है,
श्रीराम का नारा हनुमान को, प्यारा होता है,
राम-राम बोलने वाला भक्त, बाबा को प्यारा होता है।
10
असंभव को संभव करते हो, हर विपदा का हल निकालते हो, हर सुख दुःख में साथ नजर आते हो, तभी तो तुम संकट मोचन कहलाते हो।
11
नैया डोल रही है मेरी,
बालाजी अब करो न देरी।
तेरे पार उतारने से उतरेगी,
ये डोलती नाव मेरी।
12
दरबार अनोखा,
सरकार अनोखी,
सालासर वाले की हर बात अनोखी।
कहता स्वामी जो बोले "जय श्री राम"
उसकी ये लाज रखता चोखी।
13
जब भी मैं अपने बुरे हालातों से घबराता हूँ,
मन में शंका के बीज उगाता हूँ,
तब मेरे बालाजी की आवाज आती है,
रूक मैं अभी आता हूँ!
चिंता मत कर, चल तेरे सारे दुखड़े मिटाता हूँ।
जय बालाजी!!
13
जब भी मैं अपने बुरे हालातों से घबराता हूँ,
मन में शंका के बीज उगाता हूँ,
तब मेरे बालाजी की आवाज आती है,
रूक मैं अभी आता हूँ!
चिंता मत कर, चल तेरे सारे दुखड़े मिटाता हूँ।
जय बालाजी!!
Lord Bala ji Quotes in Hindi | Bajrangbali Quotes in Hindi
14
मतलब की ये दुनियादारी,
मतलब की सब रिश्तेदारी,
घर परिवार है बाबा के भरोसे,
कर ली है बाबा से यारी।
15
सब कहते हैं तेरे पास ऐसा क्या हैं,
जिससे तेरे नाम का इतना डंका बजता हैं।
मैंने कहा भाई में कुछ नहीं करता,
बस हर महीने सालासर हो आता हूँ,
और घर पर झोलिया भरी मिलती है।
17
हाथ जोड़ कर करूँ विनती,
प्रभु राखियो मेरी लाज,
इस डोर को बांधे रखो,
मेरे पालनहार..
18
जिस-जिस ने इस द्वार पर
माथा टेक कर बाबा की कृपा महसुस की,
उसकी संवर गई जिंदगी।
19
फिदा हो जाऊँ तेरी
किस-किस अदा पर महावीर,
अदाएं लाख तेरी,
और बेताब दिल एक मेरा है..!!
जय श्री राम! जय हनुमान!
20
यह द्वार कोई मामूली द्वार नहीं साहब,
इस द्वार की एक सीढ़ी चढ़ते ही,
हर कष्टों का निवारण हो जाता है।
21
तेरा मेरा रिश्ता इतना खास हो जाये,
तूँ दूर रहकर भी मेरे पास हो जाये।
मन से मन का तार जुड़े कुछ इस तरह,
दर्द मुझे हो और एहसास तुझे हो जाये।
22
अंजनी के लाल मैं पानी,
तुम हो चन्दन,नमेरी विनती सुन लो हे दुःख-भंजन।
जय श्री राम! जय हनुमान!
Lord Bala ji Quotes in Hindi | Bajrangbali Quotes in Hindi
23
स्वार्थ के संसार में ये ही एक हमारा है,
हर भगत हक़ से कहता
बालाजी हमारा हैं।
24
कुछ सोचूं तो आपका ख्याल आ जाता है,
कुछ बोलूं तो होठों पर आपका नाम आ जाता है,
कब तलक बयाँ करूँ दिल की बात आपके सामने,
हर सांस में अब बजरंगबली आपका एहसास आ जाता है..!!
जय श्री राम जय हनुमान
25
सदा पूरी तुम मेरी हर इक आस करना,
बाबा मुझे न निराश करना,
तेरी भक्ति से आत्मा को मिलता आराम है,
सबसे बड़ा मन्त्र जय हनुमान जय श्री राम है!
26
बालाजी भक्ति की छाँव में दुखों को भुलाओ,
सब मिलकर प्रेम भक्ति से बाबा गुण गाओ।
27
हे महावीर हनुमान..!!
सुख देना तो बस इतना देना कि मन में “अहंकार” न आ जाये,
और दु:ख देना तो बस इतना देना कि “आस्था” न चली जाये..!!
जय बजरंगबली🌸
Lord Bala ji Quotes in Hindi | Bajrangbali Quotes in Hindi
28
कृपा जिनकी मेरे ऊपर
तेवर भी उन्हीं का वरदान है,
शान से जीना सिखाया जिसने “महावीर” उनका नाम है!
जय हनुमान!!
29
जोड़े हाथ हम खड़े हैं बनके भिखारी,
करो करुणा बजरंगी आये शरण तिहारी,
तुमको सब कहते बाबा संकट मोचन,
क्यूंकि तुम हो बजरंगी दुखभंजन!
31
ऐ मेरे मालिक तुझको कुछ बनाना ही है तो,
मुझे शून्य बना दें ताकि जिससे भी जुड़ जाऊ,
वो दस गुना हो जाये।
32
करूं मैं बिनती 🙏 तुमसे बारंबार,
कर दो प्रभु मेरा तुम बेडा पार🙏,
महिमा तुम्हारी सब भक्त हैं गाते🙏,
लेकर आस तेरे दर पर है सब आते…
जय बजरंगबली!!🌼
33
तुम पर भरोसा किया तो गलत क्या किया,
प्रेम तुमसे किया तो गलत क्या किया।
जिन्दगी मेरी अब तेरे नाम हैं बाबा,
ये स्वीकार किया तो क्या गलत किया।
जय श्री बालाजी
Lord Bala ji Quotes in Hindi | Bajrangbali Quotes in Hindi
34
दिखावा है ये धन दौलत,
इसे बस प्रेम भाता है!
अगर प्रेम हो साचा
तो ये खुद चलकर आता है।
35
तुझे देख ले जो खुद को ही भुला दे, तेरा रुप सबको दीवाना बना दे
Final words:- नमस्कर दोस्तों आप सबको हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद हमारी Lord Bala ji Quotes in Hindi | Bajrangbali Quotes in Hindi अच्छी लगे तो शेयर करना ना भूले इसी तरह की अच्छी अच्छी Post पाने के लिए हमारी वेबसाइट www.akadstatus.com से जुड़े रह
No comments:
Post a Comment