पाए नए व्हात्सप्प हिंदी स्टेटस, शायरी, स्लोगन्स और भारतीय त्योहारों के मैसेज, फ़ोटो और शुभकामनाएं सन्देश वो भी अपनी मनपसंद भाषा हिंदी में.

Saturday, September 12, 2020

Hindi Diwas Status in Hindi | 49+ Best Hindi Diwas Shayari

Hindi Diwas Status in Hindi | Hindi Diwas Shayari  - हिन्दी दिवस प्रत्येक वर्ष 14 सितम्बर को मनाया जाता है, एक प्रश्न हमे ख़ुद से करनी चाहिए. क्या हिंदी भाषा और हिंदी बोलने पर आप गर्व करते हैं? अग्रेजी सीखने की ललक और न सीख पाने की लज्जा से तुलना की जाय तो हिंदी काफी पीछे दिखाई देती हैं. आगे बढ़ने की पहली शर्त होती हैं अपने कमियों को मानना और उसमें सुधार करना. जिस भाषा के पास तुलसीदास, सूरदास और अन्य महान कवि हो, उस भाषा की शक्ति का पता उनकी रचनाओं को पढ़कर आप लगा सकते हैं.

Hindi Diwas Status in Hindi | Hindi Diwas Shayari हिंदी दिवस मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज, Happy Hindi Diwas SMS, Happy Hindi Divas Quotes, Hindi Bhasha Par Shayari, Hindi Diwas 2 Line Shayari


Hindi Diwas Status in Hindi | Hindi Diwas Shayari

Hindi Diwas Status in Hindi | Hindi Diwas Shayari हिंदी दिवस मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज, Happy Hindi Diwas SMS, Happy Hindi Divas Quotes, Hindi Bhasha Par Shayari, Hindi Diwas 2 Line Shayari



अंग्रेजी का कब तक करोंगे गुणगान,

हिंदी भाषा को भी दो बराबर का सम्मान।


 


 

हिंदी भाषा नहीं भावों की अभिव्यक्ति है,

यह मातृभूमि पर मर मिटने की भक्ति हैं.

 


हिंदी है मातृभाषा सभी इसे जरूर अपनाएँ,

अपने बच्चों को हिंदी पढ़ना जरूर सिखाएँ।

 


निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल,

बिन निज भाषा-ज्ञान के, मिटत न हिय को सूल.

 


हिंदी मेरा ईमान हैं, हिंदी मेरी पहचान हैं,

हिंदी हूँ मैं, वतन भी मेरा प्यारा हिन्दुस्तान हैं.

 


हिन्दुस्तानी हैं हम गर्व करो हिंदी भाषा पर,

सम्मान देना और दिलाना दायित्व हैं हम पर.

 Hindi Diwas Status in Hindi | Hindi Diwas Shayari


एकता ही है देश का बल,

जरूरी है हिंदी का संबल.

 


होठ खामोश थे सिसकियाँ कह गयी,

द्वार बंद थे खिड़कियाँ कह गयी,

कुछ हमने कहा कुछ हिंदी कह गयी,

जो न कह पायें वो हिचकियाँ कह गयी.


 

अगर हिंदी भाषा का करना है उत्थान,

तो हिन्दी को अपनाना होगा,

अंग्रेजी को “विषय-मात्र”,

और हिंदी को “अनिवार्य” बनाना होगा।

 


वक्ताओं की ताकत भाषा,

लेखक का अभिमान हैं भाषा,

भाषाओं के शीर्ष पर बैठी,

मेरी प्यारी हिंदी भाषा.

 


अंग्रेजी पढ़ि के जदपि, सब गुन होत प्रवीन,

पर निज भाषा-ज्ञान बिन, रहत हीन के हीन.

 

Hindi divas shayari pic, hindi diwas shayari images, hindi divas images,



आज स्याही से लिख दो तुम अपनी पहचान,

हिंदी हो तुम, हिंदी से सीखो करना प्यार.

 


हिंदी और हिन्दुस्तान हमारा हैं और हम इसकी शान हैं,

दिल हमारा एक हैं और एक हमारे जान हैं.

हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ

 

Hindi Diwas Status in Hindi | Hindi Diwas Shayari


हिंदी हमारी मातृभाषा हैं,

मात्र एक भाषा नही

हिंदी दिवस की शुभकामनाएँ

 


एकता की जान है,

हिंदी भारत की शान हैं.

 


हिंदी पूरे विश्व का हो गान,

हिंदी को बनाये भारत की शान.

 


हिंदी दिवस शायरी

हिंदी, हिंदी, हिंदी,

भारत माँ की ये बिंदी.

 


जबकि हर साँस मेरी , तेरी वजह से है माँ,

फिर तेरे नाम का दिन एक मुकर्रर क्यूँ हैं?

 


एक दिन ऐसा भी आएगा

हर तरफ हिंदी परचम लहराएगा,

इस राष्ट्र भाषा का हर ज्ञाता

विद्वान भारतवासी कहलाएगा।

 



 

आप अपने बच्चों को हिंदी का महत्व समझाएं,

हिंदी दिवस की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं.

 


भारत माँ के भाल पर सजी स्वर्णिम बिंदी हूँ,

मैं भारत की बेटी आपकी अपनी हिंदी हूँ।

 


जिसमें है मैंने ख्वाब बुने,

जिस से जुड़ी मेरी हर आशा,

जिससे मुझे पहचान मिली,

वो है मेरी हिंदी भाषा।

 



बिछड़ जाएंगे अपने हमसे,

अगर अंग्रेजी टिक जाएगी,

मिट जाएगा वजूद हमारा,

अगर हिंदी मिट जाएगी।

 


हिंदी ही तो भारत की एकता और अखंडता की पहचान है,

हिंदी भाषा तो मेरे देश की शान और जान है.

 


दिल से तुम करना मातृभाषा का सम्मान,

फिर दुनिया देगी तुमको असीम सम्मान।

 

Hindi Diwas Status in Hindi | Hindi Diwas Shayari


हिंदी की ताकत को पहचानों

हिंदी ही भविष्य की आशा है,

जिससे मुझे बेहद मोहब्बत है

वो मेरी हिंदी भाषा है.

 


दिल के जज़्बात आसानी से कह दे,

ऐसे शब्द हिंदी भाषा में ही है.

हिंदी दिवस की शुभकामनाएं

 

Hindi divas shayari pic, hindi diwas shayari images, hindi divas images,




शब्द एक अर्थ अनेक,

जो समझ जाएँ,

उसका जीवन धन्य हो जाए.

 


हिन्दी को आगे बढ़ाना है

उन्नति की राह ले जाना है

केवल इक दिन ही नहीं हमने

नित हिन्दी दिवस मनाना है

 


संस्कृत की एक लाड़ली बेटी है ये हिन्दी

बहनों को साथ लेकर चलती है ये हिन्दी

सुंदर है, मनोरम है, मीठी है, सरल है

ओजस्विनी है और अनूठी है ये हिन्दी

 


मातृभाषा पर तुम भी इतराओगे,

जिस दिन हिंदी की ताकत समझ जाओगे।

 


हिंदी में बसी है मेरी जिन्दगी,

उम्र भर करता रहूँगा इसकी बन्दिगी.

 



वो बुजदिल है जिन्हे शर्म है,

हिंदी बोलने पर मुझे गर्व है.

हैप्पी हिंदी दिवस

 


हिंदी में बात है,

क्योंकि हिन्दी में जज्बात है

 


हिंदी भाषा से प्यार करते है,

हिंदी भाषा का सम्मान करते है.

हैप्पी हिंदी दिवस

 



 

अपने बच्चों को हिंदी की महत्ता बताये,

ताकि वो भविष्य में हिंदी को अपनाये।

 

Hindi Diwas Status in Hindi | Hindi Diwas Shayari


माथे पर जो स्थान बिंदी का है,

हर भाषाओ में वही स्थान हिंदी का है.

 


वही वीर देश का प्यारा है,

हिन्दी ही जिसका नारा है।

हैप्पी हिंदी दिवस

 


आओ हिंदी पढ़े और पढ़ाएँ,

हिंदी है हमारी भाषा इसे अपनाएँ।

हैप्पी हिंदी दिवस।

 

Hindi divas shayari pic, hindi diwas shayari images, hindi divas images,


हिन्दी को आगे बढ़ाना है,

उन्नति की राह ले जाना है.

 


हिन्दुस्तानी हैं हम गर्व करो हिंदी भाषा पर,

सम्मान देना और दिलाना दायित्व हैं हम पर।

हैप्पी हिंदी दिवस

 


हिंदी पूरे विश्व का हो गान,

हिंदी को बनाये भारत की शान।

हैप्पी हिंदी दिवस

 


हिंदी मात्र एक भाषा नहीं है,

अपितु यह भारत की मातृभाषा है.

 


जन-जन की आशा हैं हिंदी,

भारत की भाषा हैं हिंदी।

हैप्पी हिंदी दिवस।

 


हिंदी से हिंदुस्तान हैं,

तभी तो हिंदी हमारी शान हैं।

हैप्पी हिंदी दिवस

 


हमारी स्वतंत्रता कहाँ तक है,

हमारी हिंदी भाषा जहाँ तक है.

हैप्पी हिंदी दिवस

 


राष्ट्रभाषा के बिना राष्ट्र गूंगा है।

 


जबतक आपके पास राष्ट्रभाषा नही,

आपका कोई राष्ट्र भी नही।

हैप्पी हिंदी दिवस

 


अंग्रेजी को पछाड़ दो,

हिन्दी को आकार दो.

 


हर भाषा की इज्जत करो,

पर हिंदी को न बेइज्जत करो

 


ऐसे न होइए आप गर्म,

हिंदी भाषा बोलने में कैसी शर्म।

हैप्पी हिंदी दिवस

 


हिंदी को सबसे प्यार है,

इस भाषा का यहीं सार है.

हैप्पी हिंदी दिवस

 


बहुत सहज अभिव्यक्ति है हिंदी,

हर देशवासी की भाषा है हिंदी

 

Hindi divas shayari pic, hindi diwas shayari images, hindi divas images,

Hindi Diwas Status in Hindi | Hindi Diwas Shayari



हम सबकी यही अभिलाषा,

हिंदी बने राष्ट्रभाषा।

हिंदी दिवस की हार्दिक बधाई।

 


मातृ भाषा का जो नहीं करते सम्मान,

वो कही नहीं पाते है सम्मान।

हिंदी दिवस पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं

 


हिन्दुस्तान की है शान हिन्‍दी

हर हिन्दुस्तानी की है पहचान हिन्‍दी

एकता की अनुपम परम्परा है हिन्‍दी

हर दिल का अरमान है हिन्‍दी

हिन्‍दी दिवस की शुभकामनाएं!!


 

******



हाथ में तुम्हारे देश की शान

हिन्‍दी अपनाकर तुम बनो महान

हिन्‍दी दिवस की शुभकामनाएं!!


 

******




हिन्‍दी की बिन्दी को

मस्तक पे सजा के रखना है

सर आंखो पे बिठाएंगे

यह भारत मां का गहना है

हिन्‍दी दिवस की शुभकामनाएं!!


******

 


हिन्‍दी और हिन्दुस्तान हमारा हैं और हम इसकी शान हैं

दिल हमारा एक हैं और एक हमारी जान हैं

हिन्‍दी दिवस की शुभकामनाएं!!

 


हिन्दुस्तानी हैं हम गर्व करो हिन्‍दी भाषा पर

सम्मान देना और दिलाना दायित्व हैं हम पर

हिन्‍दी दिवस की शुभकामनाएं!!


******

 


हिन्‍दी का सम्मान, देश का सम्मान है

हमारी स्वतंत्रता कहां है, राष्ट्रभाषा जहां है

हिन्‍दी दिवस की शुभकामनाएं!!

 

Hindi Diwas Status in Hindi | Hindi Diwas Shayari



हिन्‍दी है हमारी मातृ भाषा

हिन्‍दी है हमें बड़ी प्यारी

हिन्‍दी की सुरीली वाणी

हमें लगे हर पल प्यारी

हिन्‍दी दिवस की शुभकामनाएं!!


******

 


हिन्‍दी है तो हैं हम

बिन हिन्दी क्या हैं हम

हिन्दी से बढ़ती देश की शान

इससे ही होगा हमारा समान

हिन्‍दी दिवस की शुभकामनाएं!!

 


हम सब का अभिमान हैं हिन्‍दी

भारत देश की शान हैं हिन्‍दी

हिन्‍दी दिवस की शुभकामनाएं


******

 

हर पल हर दिन करते हैं हम

हिन्दी बोलने वालों का अपमान

14 सितम्बर को ही क्यों

याद आता है बस हिन्दी बचाओं अभियान

हिन्‍दी दिवस की शुभकामनाएं


******

 


निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल,

बिन निज भाषा-ज्ञान के, मिटत न हिय को सूल!!


******

 


हिंदी मेरा ईमान हैं, हिंदी मेरी पहचान हैं,

हिंदी हूँ मैं, वतन भी मेरा प्यारा हिन्दुस्तान हैं


******

 


हिन्दुस्तानी हैं हम गर्व करो हिंदी भाषा पर,

सम्मान देना और दिलाना दायित्व हैं हम पर.



 


एकता ही है देश का बल,

जरूरी हिं हिंदी का संबल.

 


निज भाषा का नहीं गर्व जिसे, क्या प्रेम देश से होगा उसे। वही वीर देश का प्यारा है, हिन्दी ही जिसका नारा है। हैप्पी हिंदी दिवस।


*****

 

Hindi Diwas Status in Hindi | Hindi Diwas Shayari

हिंदी हैं हम, वतन है हिंदुस्तान हमारा। हिंदी दिवस की हार्दिक बधाई।


*****

 


हिन्दी को आगे बढ़ाना है, उन्नति की राह ले जाना है। केवल इक दिन ही नहीं हमने, नित हिन्दी दिवस मनाना है। हिंदी दिवस की हार्दिक बधाई।


****

 


हिन्दी मेरा इमान है, हिन्दी मेरी पहचान है। हिन्दी हूँ मैं वतन भी मेरा, प्यारा हिन्दुस्तान है। हैप्पी हिंदी दिवस।

 


Final words:- नमस्कर दोस्तों आप सबको हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद हमारी  Hindi Diwas Status in Hindi | Hindi Diwas Shayari अच्छी लगे तो शेयर करना ना भूले इसी तरह की अच्छी अच्छी Post पाने के लिए हमारी वेबसाइट www.akadstatus.com  से जुड़े रह





No comments:

Post a Comment