Village Status In Hindi | Village Shayari In Hindi :- ग्राम या गांव छोटी-छोटी मानव बस्तियों को कहते हैं जिनकी जनसंख्या कुछ सौ से लेकर कुछ हजार के बीच होती है। प्राय: गांवों के लोग कृषि या कोई अन्य परम्परागत काम करते हैं। गांवों में घर प्राय: बहुत पास-पास व अव्यवस्थित होते हैं। परम्परागत रूप से गांवों में शहरों की अपेक्षा कम सुविधाएं (शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य आदि की) होती हैं।इसे संस्कृत में ग्राम, गुजराती में गाम(गुजराती:ગામ), पंजाबी में पिंड कहते हैं।
हालाँकि गाँव के जीवन के कई पैटर्न ही अस्तित्व में है, ठेठ गाँव के छोटे, शायद 5-30 परिवारों को शामिल किया गया। घरों के साथ सुशीलता
इस पोस्ट में गाँव शायरी, गाँव पर शायरी, गाँव स्टेटस, Village Shayari, Village Status, Village Quotes, Village Shayari in Hindi, Village Status in Hindi, गाँव पर कविता, गाँव की कविता, Village Quotes in Hindi, Village Poem in Hindi, Poem on Village in Hindi, Village Shayari in English, Gaon Ki Ladki Ki Shayari आदि दिए हुए है.
Village Status In Hindi | Village Shayari In Hindi
शहर में छाले पड़ जाते है जिन्दगी के पाँव में,
सुकून का जीवन बिताना है तो आ जाओ गाँव में.
गाँव में बड़े होने पर भी बच्चों को माँ-बाप डांटते है,
ऐसा लगता है जैसे अपनापन और खुशियाँ बांटते है.
गाँव में दिखती नही तरक्की की निशानी,
पर यहाँ की सुबह होती है बड़ी ही सुहानी.
कितना भी बड़ा जख्म या घाव हो,
अकेलापन महसूस नही होता अगर गाँव हो.
जहाँ सीधे-सादे लोगो का है डेरा,
खुशहाली से भरा वो गाँव है मेरा.
गाँव में, पैसे से जेब हल्की और दिल के बड़े होते है,
गैरों के मुसीबत में भी अपनों की तरह खड़े होते है.
शहर के बच्चे किताब के पेड़ में
पड़े झूले को देख सकते है,
मगर गाँव के बच्चे उस झूले में झूल कर
एक अनमोल ख़ुशी महसूस कर सकते है.
गाँव के बच्चे बारिश में भीगकर खुश हो जाते है,
शहर के बच्चे बारिश में भीगकर बीमार हो जाते है.
नैनों में था रास्ता, हृदय में था गांव
हुई न पूरी यात्रा, छलनी हो गए पांव
निदा फ़ाज़ली
Village Status In Hindi | Village Shayari In Hindi
जो मेरे गांव के खेतों में भूख उगने लगी
मेरे किसानों ने शहरों में नौकरी कर ली
आरिफ़ शफ़ीक़
खींच लाता है गांव में बड़े बूढ़ों का आशीर्वाद,
लस्सी, गुड़ के साथ बाजरे की रोटी का स्वाद
डॉ सुलक्षणा अहलावत
शहरों में कहां मिलता है वो सुकून जो गांव में था,
जो मां की गोदी और नीम पीपल की छांव में था
डॉ सुलक्षणा अहलावत
यूं खुद की लाश अपने कांधे पर उठाये हैं
ऐ शहर के वाशिंदों ! हम गाँव से आये हैं
अदम गोंडवी
Shahar Me Chhale Pad Jate Hai Jindagi Ke Paanv Me,
Sukoon Ka Jeevan Bitaana Hai To Aa Jao Gaanv Me.
Gaanv Me Bade Hone Par Bhi Bachchon Ko Maa-Baap Daantate Hai,
Aisa Lagta Hai Jaise Apnapan Aur Khushiyan Baantate Hai.
Gaanv Me Dikhati Nahi Tarkki Ki Nishani,
Par Yahan Ki Subah Hoti Hai Badi Suhani.
Village Status In Hindi | Village Shayari In Hindi
Kitna Bhi Bada Jakhm Ya Ghaav Ho,
Akelapan Mahsoos Nahi Hota Agar Gaanv Ho.
आप जब शहर से दिवाली, होली और अन्य त्यौहार पर गाँव में घर लौटकर आते है. तब आप बड़ा ही सुकून और ख़ुशी महसूस करते है. पूरे साल जितना खुश उस शहर में नही हो पाते है. उससे ज्यादा ख़ुशी यहाँ गाँव में कुछ ही दिन में पाते है. आपनो के लिए आप कुछ ना कुछ लेकर जाते है. उन छोटी चीजों में सदियों की खुशियाँ इक पल में पाते है. शहर बुरा नही है. आजकल के बेरोजगारी के दौर में एक मसीहा की तरह है.
माना शहर में तुम्हारा वो तरक्की वाला मकान है,
मगर गाँव में गरीबों के जीवन में भी सुकून और शान है.
गाँव में जो लोग ज्यादा भाव खाते है,
लोग उनसे पैसा खूब खर्च करवाते है.
जो गाँव का मजा शहर में ढूंढते है,
वो जीने का मजा जहर में ढूंढते है.
गाँव की प्यारी यादों को दिल में सजाया करो,
शहर में तरक्की कितनी भी करो लो
पर गाँव अपनों से मिलने आया करो.
गाँव के अनपढ़ बेरोजगारों को नौकरी देता है शहर,
कमियों के बावजूद गाँव पर उसका बड़ा एहसान है.
Village Status In Hindi | Village Shayari In Hindi
ईश्वर से ही इतनी ताकत पाते है,
गाँव वाले हर मुसीबत से लड़ जाते है.
शहर इंसान से कितना कुछ छीन लेती है,
जिसके बदले में चंद कागज के नोट देती है.
कितना तकलीफ उठाकर कमाते है,
जब गाँव से कम उम्र के बच्चे शहर जाते है.
गाँव के बच्चे माँ-बाप की उम्मीदों को संग लाते है,
रूपया कमाने के लिए अपनी जिन्दगी भी दांव पर लगाते है.
ख़ुशी से कब हम अपना गाँव छोड़कर आते है,
पैसे कमाने के लिए अपने दिल को तोड़कर आते है.
बड़ा ही खुश हो जाता हूँ जब कोई मेरे गाँव से आता है,
जैसे वो कोई मरहम मेरे दिल के घाव का लाता है.
Jo Gaanv Ka Mja Shahar Me Dhoondhte Hai,
Wo Jeene Ki Dawa Jahar Me Dhoondhte Hai.
Village Status In Hindi | Village Shayari In Hindi
Khushi Se Kab Hum Apna Gaon Chhodakar Aate Hai,
Paise Kamaane Ke liye Apne Dil Ko Todkar Aate Hai.
मैं गाँव का ग्वाला,
तुम शहर की रानी प्रिये,
मैं तेरे प्यार में बावला,
बोलो कैसे बने अपनी कहानी प्रिये.
शहर की नौकरी जगाता है भगाता है,
अंत में गाँव में आकर ही हर कोई सुकून पाता है.
गाँव का संस्कार है, कितना भी तेज चलूँ पर पाँव रूक जाता है,
जब मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरूद्वारा देखू तो सिर झुक जाता है.
शहर के लोग गम में पीते है,
गाँव के लोग गम में ही जीते है.
शहर की मक्कारी गाँव में आने लगी,
सीधे-सादे लोगो को ठग कर जाने लगी.
चेहरे पर ख़ुशी कमाने का है,
दिल में दर्द तो पूरे जमाने का है.
गाँव का सुकून चाहता हूँ
जो मर गया वो जूनून चाहता हूँ.
Village Status In Hindi | Village Shayari In Hindi
जो लोग शहर की दवा से ठीक नही हो पाते है,
वो लोग अक्सर गाँव की हवा से ठीक हो जाते है.
पेड़ में धागा बांधकर पूरी होती है मुरादे,
कितनी प्यारी-प्यारी सजोकर रखते है यादें.
दिल खुश हो जाता है गाँव के मेले में,
ख़ुशी का पता ही नही शहर के झमेले में.
गाँव में अनपढ़ है और रूढ़िवादी है,
मन के भाव को समझ ले इतने जज्बाती है.
गाँव में चलती है कितनी हसीन हवाएं,
दम हो तो कोई इस तरह का मशीन बनाएं.
जिन्दगी कभी धूप में तो कभी छाँव में है,
जीवन जीने का असली मजा तो गाँव में है.
गाँव के बहुत से लोग शहर में गायब हो जाते है. बड़ी-बड़ी इमारतों को बनाते वक्त थोड़ी सी लापरवाही की वजह से कई लोगो की जान चली जाती है. कई बार कमजोर इमारत गिर जाने से मजदूरों की मौत हो जाती है. कई बार बीमारी की वजह से अस्पतालों में दम तोड़ देते है. तो कभी सड़क के किनारे फूटपाथ पर सोते वक्त कोई गाड़ी ऊपर चढ़ जाती है. गाँव से जो माँ-बाप अपने बेटे को बाहर कमाने के लिए भेजते है. मानों वो अपना कलेजा निकालकर दूर भेजते है.
Village Status In Hindi | Village Shayari In Hindi
शहर में परिंदों के लिए भी ठिकाना नही है,
पर गाँव के बेरोजगारों को यह बताना नही है.
जो कल तक टूटा सा था वो जुड़ रहा है,
अब हर परिंदा गाँव की ओर मुड़ रहा है.
जब भी कोई गाँव से आता है,
अपनों के प्यार की छाँव लाता है.
जिन्दगी कैद हो गई शहर के ऑफिस और मकानों में,
कितना हम खेला करते थे गाँव के खेत-खलिहानों में.
मैं गाँव से पैसा कमाने निकलता हूँ,
पर गाँव को दिल से नही निकालता हूँ.
बाहर आकर पैसा कमाया बहुत,
गाँव का घर भी याद आया बहुत.
शहर की तरह गाँव में भी मकानों के नंबर होते है,
पर घर अक्सर बूढ़े-बुजुर्गो के नाम से पहचाने जाते है.
Village Status In Hindi | Village Shayari In Hindi
शहर के साहब कभी गाँव घूम के आना,
गाँव तुझे अपना ना लगे तो बताना.
गाँव स्टेटस हिंदी
लगता है नजर हमारी लग गयी,
गाँव को शहर की बीमरी लग गयी.
काश !!! ख़्वाबों में ही सही अपने गाँव पहुँच जाएँ,
कमबख्त पूरी जिन्दगी ऐसे ख्वाब भी नही आएँ.
गाँव के लोगो के हालात खराब होते है,
मगर वो दिल के खराब नही होते है.
मेरा गाँव शायरी
दुखो को चकमा देकर,
आओ दबे पाँव चलते है,
सह्ह्र से दूर निकल कर
आओ गाँव चलते है.
काटने को पेड़ तुम आरी लेकर आ गये,
शहर से कितनी सारी बीमारी लेकर आ गये,
रोजगार की खातिर गये थे गाँव छोड़कर
गाँव में फिर से तुम बेकारी लेकर आ गये .
तपती धूप में वो किसान अकेला जलता है,
अपनी मेहनत से कितनों का पेट भरता है.
गाँव की यादें शायरी
शहर की बारिश किसे रास आती है,
गाँव की बारिश में मिट्टी से महक आती है.
Village Status In Hindi | Village Shayari In Hindi
शहर में नौकरी पाकर जो अहंकार से फूल जाते है,
वही लोग अक्सर गाँव में अपनों को भूल जाते है.
जब शहर में बीमार हो जाता हूँ,
गाँव जाना चाहता हूँ और माँ की याद आती है.
गाँव को पढ़े-लिखे लोगो की जरूरत है,
देखो पढ़े-लिखे लोगो को गाँव की जरूरत कब पड़ेगी.
गाँव में जब भूख सताता है,
तो शहर का रास्ता नजर आता है,
वो हर तरह के दर्द को सह लेता है
जब घर की याद आये तो अकेले में रो लेता है.
गाँव में कई लोगो का पेट भरता है.
वो शहर में दिन रात मेहनत करता है,
कई बार उसी उदासी घेर लेती है,
दोस्तों का साथ उसे कुछ हौसला देती है.
Village Status In Hindi | Village Shayari In Hindi
माँ-बाप के सिर पर कर्ज का बोझ है,
उसे इस समस्या के हल की खोज है,
पैसा कमाना ही इस समस्या हल है
इसलिए बिना छुट्टी किये काम पर जाता रोज है.
गाँव की गलियाँ बड़ा ही याद आई,
जब शहर की गलियां जिन्दगी को उलझाई.
जो गाँव की गलियों में खेल कर बड़े होते है,
वो कम उम्र में ही अपने पैरों पर खड़े होते है.
ग़रीबी में भी अपने बच्चे को अच्छा संस्कार देना,
दुनिया में कही भी रहो गाँव की मिट्टी को प्यार देना.
जो गाँव की मिट्टी में पलते है,
वही इतिहास को बदलते है.
Final words:- नमस्कर दोस्तों आप सबको हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद हमारी Village Status In Hindi | Village Shayari In Hindi अच्छी लगे तो शेयर करना ना भूले इसी तरह की अच्छी अच्छी Post पाने के लिए हमारी वेबसाइट www.akadstatus.com से जुड़े रह
No comments:
Post a Comment