Inspirational Hockey Poems In Hindi | Hockey Kavita :- हॉकी भारत का राष्ट्रीय खेल है. लेकिन यहाँ सबसे ज्यादा लोग क्रिकेट के दीवाने है. हॉकी के खेल को भारत में और भी पॉपुलर बनाना चाहिए. ताकि बेहतरीन से बेहतरीन खिलाड़ी भारतीय टीम में शामिल हो और मेजर ध्यानचंद जैसा जादू पूरी दुनिया को दिखा सके.
Inspirational Hockey Poems In Hindi | Hockey Kavita
जैसे लोग डर जाते है
देखकर खाकी को
वैसे ही विपक्षी डर जाते थे
उसके हाथों में देखकर हॉकी को
प्रयागराज में जन्म लिया
हॉकी का इतिहास लिखने के लिए
गुलामी में जिया
मगर खेला देश का नाम रौशन करने के लिए
मेजर ध्यानचंद हर हॉकी के
खिलाड़ी के दिल में जिंदा है
मरने से पहले इक इतिहास बना दो
क्योंकि ये जान एक परिंदा है।
इतिहास भी बेताब है
हॉकी के खिलाड़ी को
जादूगर का खिताब देने को
क्या कोई खिलाड़ी तैयार है
इस खिताब को लेने को
इतिहास बेताब है
कुछ रिकॉर्ड तोड़ने के लिए
क्या कोई खिलाड़ी तैयार है
गोल पर गोल ठोकने के लिए
Final words:- नमस्कर दोस्तों आप सबको हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद हमारी अच्छी लगे तो शेयर करना ना भूले इसी तरह की अच्छी अच्छी Post पाने के लिए हमारी वेबसाइट www.akadstatus.com से जुड़े रह
No comments:
Post a Comment