Nurse status in hindi | Nurse Day quotes in hindi :- नर्स स्टेटस इन हिंदी,NRC पर शायरी
Introduction :- फ्लोरंस नाइटिंगेल के समय से लेकर अब तक चिकित्सा विज्ञान में बहुत उन्नति हुई है, जिससे परिचर्या विज्ञान में भी आमूल परिवर्तन हो गए हैं। अब यह धार्मिक व्यवस्थापकों के प्रोत्साहन से संचालित एवं अनभिज्ञ व्यक्तियों द्वारा दया-दाक्षिण्य-प्रेरित सेवा मात्र नहीं रह गया है;अब तो यह आजीविका का एक साधन है, जिसके लिए विस्तृत वैज्ञानिक पाठ्यक्रम का अध्ययन और शिक्षण आवश्यक होता है। ऐसे अधिकांश पेशों से, जिनमें निजी कौशल तथा वैज्ञानिक प्रशिक्षण से सफलता मिल जाती है, इसमें विशेषता यह है कि सफल करुणा का भाव, दु:ख दर्द को शांत तथा दूर करने का उत्साह और माँ का सा हृदय भी चाहिए।
अपने रोगी के प्रति उपचारिका के दायित्व की आधुनिक भावना में केवल शारीरिक सुख देने, चिकित्सा करने तथा औषधोपचार के अतिरिक्त इसकी भी अपेक्षा रहती है कि उसे रोग का तथा वह रोग किसी रोगी को किस प्रकार प्रभावित करता है, इसका भी स्पष्ट ज्ञान हो। समय-समय पर जो नवीन लक्षण उभरे उनके प्रति उसे अत्यंत सजग रहना चाहिए। किस प्रकार के उपचार से रोगी को लाभ होगा, इसका उसे ज्ञान होना चाहिए तथा प्रत्येक रोगी के लिए अलग-अलग किस प्रकार की देखभाल अपेक्षित है तथा उसकी परिचर्या किस प्रकार की जाए, इन सबका उसे स्पष्ट पता होना चाहिए। नर्स को अपना दायित्व पूरी तरह निभाने के लिए अपने रोगियों की मन:स्थिति से भी परिचित होना आवश्यक है। रोगी की देखभाल करने में केवल रोग पर दृष्टि रखना ही पर्याप्त नहीं है, वरन् रोगी को ऐसा व्यक्ति समझना चाहिए जो उपचारिका से यह अपेक्षा करता है कि वह उसे सुरक्षा दे, उसे समझे तथा उसपर ममता रखे।
अत: रोगों की रोकथाम में और उनसे पीड़ित लोगों की देखभाल में नर्स का योग बहुत ही महत्वपूर्ण है। वह चिकित्सा के लिए सहायिका तथा सहयोगिनी है। उसके बिना चिकित्सक रोगी की सहायता करने में भारी अड़चनें पड़ सकती हैं। कभी-कभी तो वह डाक्टर से भी अधिक महत्व की हो जाती है।
आज व्यक्तिविशेष अथवा राष्ट्र के स्वास्थ्य को यथार्थत: उन्नत बनानेवाले चिकित्सा संबंधी सामाजिक तथा निरोधक कार्यक्रम में चिकित्सक के साथ समुचित योग देकर नर्सें निस्संदेह क्रियात्मक योगदान करती हैं।
परिचर्या व्यवसाय में मुख्यत: स्त्रियाँ ही काम करती हैं। वे आज संतोषपूर्वक यह कह सकती हैं कि उनका काम सम्मानित काम है, क्योंकि उनका जीवन दूसरों का जीवन उपयोगी तथा सुखी बनाने में लगा रहता है। उनको इस व्यवसाय में स्वाभाविक रूप से आनंद और आत्मसंतोष मिलता है क्योंकि वे एक परदु:खापहारी तथा सम्मानपूर्ण काम में संलग्न रहती हैं।
Nurse wishes |
Nurse status in hindi | Nurse Day quotes in hindi
अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर समस्त नर्सिंग कर्मियों को हार्दिक शुभकामनाएं।(अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस)
सेवा का उत्तम भाव तुम्हारा,निस्वार्थ है बहाव तुम्हाराबिना भेदभाव के ख्याल रखती हो,है जनमानस से लगाव तुम्हारा।(अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस)
तुम कर्मनिष्ठ सेवा की मूरत,हर काम तेरा कमाल हैहै तहेदिल से आभार तुम्हारा,तू इन्सानियत की मिसाल है।(अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस)
ना रातों को सो रही हो,ना अपने दुखो में रो रही हो।निजी सुखो को त्याग कर,है देश से जुड़ाव तुम्हारा।बिना भेदभाव के ख्याल रखती हो,है आम जनमानस से लगाव तुम्हारा।(अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस)
Nurse status in hindi | Nurse Day quotes in hindi
Nurse wishes
देश में नर्सिंग से जुड़े सभी कर्मियों को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।आज के कठिन समय में कोरोना जैसी महामारी के उपचार में आपका अथक परिश्रम सराहनीय है।सेवा और चिकित्सा के क्षेत्र में आपके अतुलनीय योगदान के समक्ष संपूर्ण विश्व नतमस्तक है।
ओ प्यारी नर्स, तुम करती सेवा का दान हो,इस विपदा की घड़ी में तुम साथ होकर रही तुम सबका इलाज हो,इस धरा पर तुम महान होजो करती सभी की सेवा वो नर्स तुम महान हो,तुम्हारे कर्तव्यों को बारम्बार प्रणाम हो।(अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस)
!!!भारतीय नर्स दिवस!!!सेवा भाव की अद्वितीय मिसाल सभीनर्स बहनों को भारतीय नर्स दिवसकी हार्दिक शुभकामनाएं
स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिकानिभाने वाली नर्सि क्षेत्र सेजुडी सभी नर्स बहनों कोअन्तराष्ट्रीय नर्स दिवस कीहार्दिक शुभकामनाएं
“माता पिता के बाद हमारे जीवन कीदेखभाल नर्स ही करते है।”अन्तराष्ट्रीय नर्स दिवस की शुभकामनाएं
“एक नर्स दवा कम,ख्याल ज्यादा रखने की सलाह देता है।”अन्तराष्ट्रीय नर्स दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
Nurse status in hindi | Nurse Day quotes in hindi
अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस की समस्त नर्सिंग कर्मियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
ना रातों को सो रही हो,ना अपने दुखो में रो रही हो।निजी सुखो को त्याग कर,हैं देश से जुड़ाव तुम्हारा।बिना भेदभाव के ख्याल रखती हो,अन्तराष्ट्रीय नर्स दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
तुम कर्मनिष्ठ सेवा की मुरत,हर काम तेरा कमाल हैं।हैं तहेदिल से आभार तुम्हारा,तू इन्सानियत की मिसाल हैं।अन्तराष्ट्रीय नर्स दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
सेवा का उत्तम भाव तुम्हारा,निःस्वार्थ हैं बहाव तुम्हारा।बिना भेदभाव के ख्याल रखती हो,हैं जनमानस से लगाव तुम्हारा।अन्तराष्ट्रीय नर्स दिवस को शुभकामना
सेवा का उत्तम भाव तुम्हारा,निःस्वार्थ हैं बहाव तुम्हारा।बिना भेदभाव के ख्याल रखती हो,हैं जनमानस से लगाव तुम्हारा।अन्तराष्ट्रीय नर्स दिवस को शुभकामना
जीवन की डोर हो तुम जीवन संचार हो तुम करती नैया पार हो तुम नर्स नहीं भगवान हो तुम
Nurse status in hindi | Nurse Day quotes in hindi
तेरे ही आंचल में निकला बचपन तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन कहने को तो नर्स सब कहते हैं पर मेरे लिए तुम ही हो भगवान...
Nurse wishes
ना जाने क्या था नर्स की उस फूंक में जो हर चोट ठीक हो जाया करती थी नर्स लगाती हलकी सी चपत ज़मीन को दर्द सारा दूर हमारा कर देती थी Happy Nurse Day
नर्स से बड़ा कोई संसार में इसकी कहानी है अपार नर्स से बड़ा कोई धर्म महीन इसमें समाए तीनों संसार
नर्स से बड़ा गुरु कोई नही नर्स कभी सलाह गलत देती नहीं चाहे दुर्योधन हो या अर्जुन
सलाम है ऐसे नर्सों पर जो ऐसी मुसीबत में भी न सिर्फ अपना सौ प्रतिशत दे रही हैं बल्कि दूसरों का भी मनोबल बढ़ा रही हैं। जिस देश में ऐसे कर्मवीर हैं वहां तो दावे से कहा जा सकता है कि हम होंगे कामयाब, हम होंगे कामयाब एक दिन।.
जब मैं नीचे था, तुमने मुझे खुश किया,आपने मुझे ताकत दी,तुम सच में एक परी होसभी प्यार और देखभाल के लिए धन्यवाद जो आपने मुझे दियाहैप्पी नर्स दिवस 2020 …
Nurse status in hindi | Nurse Day quotes in hindi
एक डॉक्टर के पर्चे के बिना नर्सों की लापरवाही।2020 नर्स और दाई का वर्ष है।6-12 मई अंतरराष्ट्रीय नर्स सप्ताह है और यह जश्न मनाने लायक है।
आप सबसे अच्छी नर्स हैं जिनसे मैं कभी मिला हूं,जिस तरह से आप अपने मरीजों की देखभाल करते हैं उससे पता चलता है कि आप कितने भावुक हैं,आपका प्यार ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचेआपको नर्सेज डे की शुभकामनाएँ ।।
नर्सें भगवान के धन्य हाथ हैं,आप हमें अपनी देखभाल और प्यार से बेहतर महसूस कराते हैं,आप हमारे बुरे दिनों से उबरने में मदद करते हैं,आप हज़ारों के चेहरे पर मुस्कान लाएं,नर्सिंग को अपने पेशे के रूप में चुनने के लिए धन्यवाद।दुनिया की सभी नर्सों को हैप्पी नर्स दिवस ।।
यह आधिकारिक है, नर्स सप्ताह आज से शुरू होता है।प्रिय नरेशमैं रोगी के प्रति आपके प्यार का जश्न मनाता हूंमैं तुम्हें मनाता हूं,मैं काम करने के लिए आपकी ऊर्जा का जश्न मनाता हूं,मैं आपकी प्रार्थनाएँ मनाता हूँ,मैं आपका जुनून मनाता हूं,इसे करते रहो,बैनर उठाते रहें,तुरही बजाओ।
Nurse status in hindi | Nurse Day quotes in hindi
जमीन की कीमत औरनर्स की हिम्मत कभी कम नहीं हो सकती।
दिल तो आशिक तोडते हैं,हम तो नर्स हैं रिकार्ड तोडते हैं।
मरीज़ों की देखभाल करने से लेकर उसके स्वास्थ्य को बेहतर करने में नर्स का सबसे बड़ा योगदान होता है।अंतरराष्ट्रीय नर्स डे पर उनके इसी योगदान के महत्व के स्मरण का दिन है।अन्तराष्ट्रीय नर्स दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
Nurse status in hindi | Nurse Day quotes in hindi
तुम कर्मनिष्ठ सेवा की मुरत,हर काम तेरा कमाल हैं।हैं तहेदिल से आभार तुम्हारा,तू इन्सानियत की मिसाल हैं।विश्व की समस्त नर्स बहनों व माताओं को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।मानवसेवा के प्रति आपकी कर्तव्यनिष्ठा को मेरा प्रणाम।
Nurse wishes |
Final words:- नमस्कर दोस्तों आप सबको हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद हमारी Nurse status in hindi | Nurse Day quotes in hindi अच्छी लगे तो शेयर करना ना भूले इसी तरह की अच्छी अच्छी Post पाने के लिए हमारी वेबसाइट akadstatus.com से जुड़े रहे
No comments:
Post a Comment