किसान आंदोलन शायरी | Farmer Protest Shayari in Hindi , Farmer Protest Quotes in Hindi, Farmer Protest Status in Hindi ( Kisan Andolan Shayari in Hindi ) – इस आर्टिकल में किसान आन्दोलन पर शायरी स्टेटस कोट्स आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े और शेयर करें. किसान उन्हें कहा जाता है, जो खेती का काम करते हैं। इन्हें कृषक और खेतिहर के नाम से भी जाना जाता है। ये बाकी सभी लोगो के लिए खाद्य सामग्री का उत्पादन करते है। इसमें फसलों को उगाना, बागों में पौधे लगाना, मुर्गियों या इस तरह के अन्य पशुओं की देखभाल कर उन्हें बढ़ाना भी शामिल है। कोई भी किसान या तो खेत का मालिक हो सकता है या उस कृषि भूमि के मालिक द्वारा काम पर रखा गया मजदूर हो सकता है। अच्छी अर्थव्यवस्था वाले जगहों में किसान ही खेत का मालिक होता है और उसमें काम करने वाले उसके कर्मचारी या मजदूर होते हैं। हालांकि इससे पहले तक केवल वही किसान होता था, जो खेत में फसल उगाता था और पशुओं, मछलियों आदि की देखभाल कर उन्हें बढ़ाता था
किसान आंदोलन शायरी | Farmer Protest Shayari in Hindi
किसानों का हाल हमेशा बदहाल होता है,
सरकार कोई भी हो सिर्फ बवाल होता है.
सरकारें वादें पर वादा कर रही है,
फिर भी किसानों को हालत बिगड़ रही है.
किसानों की हालत देखकर जो गुस्से से फूल जाते है,
नेता, विधायक, मंत्री बनने के बाद किसानों को भूल जाते है.
कृषि विकास के लिए कार्य सही होना चाहिए,
किसानों के ऊपर कभी राजनीति नही होना चाहिए.
जिस दिन किसानों की तकदीर पलट जाएगी,
उस दिन भारत के तरक्की की तस्वीर बदल जाएगी.
सरकार जब किसानों को सताती है,
तब जनता ऐसी सरकारों को हराती है.
किसान खेत में अच्छे लगते है,
अगर सड़क पर आ जाएं तो
सरकार की सबसे बड़ी नाकामयाबी लगती है.
किसान आंदोलन शायरी | Farmer Protest Shayari in Hindi
भारत में किसानों की इतनी बुरी हालत है,
कि लोग किसान को लाचार, मजबूर, गरीब ,
अशिक्षित, कमजोर आदि समझते है.
अगर किसानों को अपने हक की लड़ाई के लिए
सड़क पर आना पड़े तो वोट देकर सरकार बनाना व्यर्थ है.
किसान अगर आंखों में आंसू लिए धरने पर है,
तो सत्तासीन सरकारें जान लें कि गद्दी खतरे में है.
भ्रष्टाचारी सरकारें पाली न जायेगी,
किसानों की आह खाली न जायेगी.
किसानों की तरक्की में जो अवरोध करेगा,
किसान मरते दम तक उसका विरोध करेगा.
किसी को पता नही कितना किसानों का हाल बेहाल है,
सरकार कागजी तरक्की से खूब खुशहाल है.
The condition of farmers is always bad, whatever the government is, it is just a ruckus.
Governments are promising on promises, yet the condition of farmers is deteriorating.
Seeing the condition of the farmers who swell with anger, leaders, legislators, after becoming ministers forget the farmers.
किसान आंदोलन शायरी | Farmer Protest Shayari in Hindi
Work should be right for agricultural development, there should never be politics over farmers.
The day the fate of the farmers turns, the picture of India's progress will change on that day.
When the government persecutes the farmers, then the public defeats such governments.
Farmers love the field, if they come on the road, then the biggest failure of the government seems to be.
Farmers in India are in such a bad condition, that people consider the farmer helpless, forced, poor, uneducated, weak etc.
If farmers have to come on the road to fight for their rights, then it is futile to form a government by voting.
If the farmer is on a tear in his eye, then the ruling governments should know that the throne is in danger.
Corrupt government will not shift, farmers' sigh will not be empty.
किसान आंदोलन शायरी | Farmer Protest Shayari in Hindi
The farmer who will obstruct the progress of the farmer, will resist it till he dies
No one knows how much the condition of the farmers is unhappy, the government is very happy with the paper progress.
No comments:
Post a Comment