पाए नए व्हात्सप्प हिंदी स्टेटस, शायरी, स्लोगन्स और भारतीय त्योहारों के मैसेज, फ़ोटो और शुभकामनाएं सन्देश वो भी अपनी मनपसंद भाषा हिंदी में.

Thursday, September 3, 2020

Teacher Day Shayari, Teacher Day Quotes in hindi

Teacher Day Shayari, Teacher Day Quotes in hindi :  ( शिक्षक दिवस शायरी ) – इस पोस्ट में आपको गुरू शायरी (Teacher Shayari) मिलेंगे जिसको आप शिक्षक दिवस (Teachers Day) के अवसर पर भाषण और निबंध में प्रयोग कर सकते हैं. इसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं.


गुरू का हर व्यक्ति के जीवन में विशेष महत्व होता है. इस सृष्टि में ज्ञान की बिना इंसान पशु समान है. भारत में प्रतिवर्ष 5 सितंबर का दिन “शिक्षक दिवस” के रूप में मनाया जाता है. कुछ देशों में इस दिन छुट्टी होती है तो कुछ देशों कार्य करने के साथ इसे मनाते हैं. शिक्षक दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के प्रति लोगो को जागरूक करना होता है. स्कूलों और विद्यालयों में विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता, भाषण, प्रतिस्पर्द्धा, गायन, खेल जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. और बच्चों में पुरस्कार का वितरण भी होता हैं. 

 

शिक्षा जीवन को नया आयाम देती है. इसलिए हर व्यक्ति को जागरूक होना चाहिए और अपनी यथा शक्ति बच्चों को शिक्षित बनाना चाहिए। शिक्षा से कोई ग़रीब वंचित न रह जाएँ। इसके लिए विभिन्न प्रकार के सरकारी अनुदान, सहायता राशि, मुफ़्त शिक्षा की व्यवास्था आदि है. शिक्षा हर नागरिक का मौलिक अधिकार है. इस पोस्ट में दिए बेहतरीन शायरी को जरूर पढ़े.


 Teacher Day Shayari, Teacher Day Quotes in hindi, Teacher quotes, Funny Teachers Day Quotes, Teacher Day quotes in Tamil, Happy Teachers Day Wishes, Inspirational message for Teachers Day, Teachers Day Quotes for favourite teacher


Teacher Day Shayari, Teacher Day Quotes in hindi

Teacher Day Shayari, Teacher Day Quotes in hindi



ज्ञान देने वाले गुरू का बंदन है,

उनके चरणों की धूल भी चंदन है.

 



शिक्षा से बड़ा कोई वरदान नहीं है,

गुरू का आशीर्वाद मिले इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं है.

 


बन्द हो जाएँ सब दरवाजे, नया रास्ता दिखाते हैं गुरु,

सिर्फ किताबी ज्ञान नही, जीवन जीना सिखाते हैं गुरू.

 


 

गुरू बखान में छोटा तो अंबर पड़ जाएँ,

ऐसे गुरू चरणों में श्रद्धा के सुमन अर्पित करते जाएँ।

 


जिसे देता हैं हर व्यक्ति सम्मान, जो करता हैं वीरों का निर्माण,

जो बनाता हैं इंसान को इंसान, ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम.

 


यदि जीवन में कोई सच्चा गुरू मिल जाएँ तो जिदंगी की सारी मुसीबतें एक अवसर लगने लगती है. गुरू द्वारा दिया गया ज्ञान इंसान के सोचने और समझने के तरीके को बदल देता है. मुश्किल से मुश्किल लक्ष्य हासिल करने के लिए हृदय में उत्साह भर जाता है. गुरू और गुरू के द्वारा दिए गये ज्ञान की महत्ता हर युग और काल में बंदनीय होगी.

 


गुरु ब्रह्मा, गुरु विष्णु गुरु देवो महेश्वर

गुरु साक्षात् परमं ब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नम:

 


गुरु आपकी ये अमृत वाणी हमेशा मुझको याद रहे,

जो अच्छा है जो बुरा है उसकी हम पहचान करे।

 Teacher Day Shayari, Teacher Day Quotes in hindi

Teacher day quotes, teacher day shayari Images, teacher day wishes, teacher day shayari pic,


गुरूजी आपकी दुआएं और सर पर हाथ चाहता हूँ,

मैं ज्यादा कुछ नहीं आपका आशीर्वाद चाहता हूँ.

 


गुरू के बिना ज्ञान कहाँ, ज्ञान बिना मान कहाँ,

गुरु ने दी शिक्षा जहाँ, सुख की सुख हैं वहाँ.

 


अज्ञान को मिटा कर, ज्ञान का दीपक जलाया हैं,

गुरू कृपा से मैने ये अनमोल शिक्षा पाया हैं.

 


सत्य का पाठ जो पढ़ाएँ वही सच्चा गुरू कहलाये,

जो ज्ञान से जीवन को आसन बनाये वही सच्चा गुरू कहलाये.

 


जल जाता है वो दिए की तरह,

कई जीवन रोशन कर जाता है।

कुछ इसी तरह से हर गुरु,

अपना फर्ज निभाता है।

 


गुरू में वो शक्ति हैं जो कुछ भी कर सकती हैं,

ज्ञान ही हैं जो बाटने पर बढ़ती हैं.

 


लक्ष्य प्राप्त कर सकू, आपने मुझे इस योग्य बनाया,

जब महसूस किया मैंने हारा,

आपका दिया ज्ञान बहुत काम आया… गुरु को मेरा नमन.

 


गुरू जो सीखता है उसे सीख लो

वरना वक्त की मार खाओगे,

जो शिक्षा गुरू मुफ्त में देते है,

उसे हाथ जोड़कर मांगने से भी न पाओगे।

 

Teacher Day Shayari, Teacher Day Quotes in hindi

Teacher day quotes, teacher day shayari Images, teacher day wishes, teacher day shayari pic,


विद्यार्थी जीवन ( Student Life ) में ही हर इंसान के जीवन की दिशा और दशा निर्धारित हो जाती है. गुरू के द्वारा दिया गया ज्ञान ही पूरा जीवन काम आता है. टीचर की शिक्षा आपके साथ उस वक्त भी रहती है जब आपका साथ हर कोई छोड़ देता है. Teacher का अपमान भूलकर भी नही करना चाहिए. गुरू कृपा से ही इंसान को मोक्ष भी मिलता है.

 



अक्षर अक्षर हमें सिखाते,

शब्द शब्द का अर्थ बताते,

कभी प्यार से कभी डांट से,

जीवन जीना हमें सिखाते।

 


गुरू गोविन्द दोउ खड़े, काके लागू पाव,

बलिहारी गुरू आपने, गोविन्द दियो बताय.

 


वाणी शीतल चन्द्रमाम मुख मण्डल सूर्य समान,

गुरू चरनन त्रिलोक है, गुरू अमृत की खान.

 


गुरू गुरूतर मन को करे छिछली परत हटाय,

जइसे सूरज गगन में छन-छन चढ़ता जाय.

 


मुझ पर मेरे गुरूओं का

प्यार और उनका आशीर्वाद यूँ ही उधार रहने दो,

बड़ा हसीन है ये कर्ज, मुझे कर्जदार रहने दो.

 



गुरू से ही जीवन को आधार मिलता है,

ज्ञान से ही जीवन को आकार मिलता है.

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

 


ऐसा गुरू जिसको सब अपना रहनुमा बना ले,

ज्ञान ऐसा दे जो जिन्दगी को खुशनुमा बना दे.

 


पड़ा रेत जब लगता है सर पे वो चंदन हो जाता हैं,

पड़े गुरू का हाथ जिस पे उसका जग में बंदन हो जाता हैं.

अंकेश अवस्थी

 

Teacher day quotes, teacher day shayari Images, teacher day wishes, teacher day shayari pic,



जीवन जितना सजता है माँ-बाप के प्यार से,

उतना ही महकता है गुरू के आशीर्वाद से.

 

Teacher Day Shayari, Teacher Day Quotes in hindi

गुमनामी के अंधेरे में था

पहचान बना दिया

दुनिया के गम से मुझे

अनजान बना दिया

उनकी ऐसी कृपा हुई

गुरू ने मुझे एक अच्छा

इंसान बना दिया।

 


पिता जन्म देता महज, कच्ची माटी होय,

गुरूजनों के शिल्प से, मिट्टी मूरत होय.

 


सही क्या है? गलत क्या है? यह सबक पढ़ते हैं आप,

झूठ क्या है? सच क्या है? यह बात समझते हैं आप,

जब सूझता नहीं कुछ भी, राहों को सरल बनाते हैं आप।

 


गुरु का महत्व कभी होगा ना कम,

भले कर ले कितनी भी उन्नति हम.

 


Teacher Day Shayari, Teacher Day Quotes in hindi

शांति का पढ़ाया पाठ,

अज्ञान का मिटाया अंधकार,

गुरू ने सिखाया हमें

नफरत पर विजय है प्यार।

 


दिया ज्ञान भण्डार हमें,

किया भविष्य के लिए तैयार हमें,

है आभारी उन गुरुओं के हम

जो किया कृतज्ञ अपार हमे.

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

 


गुरु की ऊर्जा सूर्य सी,

अम्बर सा विस्तार,

गुरु की गरिमा से बड़ा,

नहीं कही आकार

गुरु का सद्सानिध्य ही,

जग में है उपहार

प्रस्तर को क्षण – क्षण

गढ़े, मूरत हो तैयार.

 


सूरज प्रकाश से प्रकाशित करता हैं,

जीवन को गुरू ज्ञान से प्रकाशित करता है.

हैप्पी टीचर्स डे

 

Teacher day quotes, teacher day shayari Images, teacher day wishes, teacher day shayari pic,


धरती कहती है, नदियां कहती है,

अंबर कहते बस यही तराना,

गुरू आप ही वो पावन नूर है

जिनसे रौशन हुआ जमाना।

 

Teacher Day Shayari, Teacher Day Quotes in hindi


शिक्षक दिवस के अवसर पर,

मेरे गुरू के चरणों में प्रणाम,

मेरे गुरू जी कृपा राखियों

तुझे ही अर्पण मेरे प्राण।

हैप्पी टीचर्स डे

 


गुरू ज्ञान की दीप की ज्योति से

मन आलोकित कर देता है,

विद्या का धन देकर

जीवन खुशियों से भर देता हैं.


 

हमारी गलतियां भी हमें बहुत कुछ सिखाती है,

पर शिक्षक दिवस पर बधाई नहीं पाती है.

 


शिक्षक ही ये जिम्मेदारी लेता है,

बुराईयों को दूर भगाता है,

दीप, सूर्य-तारा बन सको तुम

ज्ञान रुपी ऐसा आग जलाता है.

हैप्पी टीचर्स डे

 


अयोग्य से योग्य बनाते है,

मुसीबतों से लड़ना हमे सिखाते हैं.

हैप्पी टीचर्स डे


Final words:- नमस्कर दोस्तों आप सबको हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद हमारी  Teacher Day Shayari, Teacher Day Quotes in hindi  अच्छी लगे तो शेयर करना ना भूले इसी तरह की अच्छी अच्छी Post पाने के लिए हमारी वेबसाइट www.akadstatus.com  से जुड़े रह





No comments:

Post a Comment