Hotel shayari in hindi | होटल पर शायरी | Hotel Quotes :- होटल एक इमारत है जिसमें कमरे होते हैं तथा कमरे किराये पर दिए जाते हैं। होटल में कई सुविधाएँ और हो सकती हैं। उनमें से भोजन की व्यवस्था, कसरत की व्यवस्था (जिम), तैराकी की व्यवस्था (स्वीमिंग पूल), दावतों, कॉन्फ़्रेन्सों के लिए अलग स्थान की व्यवस्था, आदि शामिल हैं।
Hotel का हिंदी में अर्थ होता है विश्रामालय या सराय. होटल वह स्थान होता है जहाँ पर यात्रियों को रूकने और खाने आदि की व्यवस्था होती है. वर्तमान समय में आपको होटल में हर तरह की सुविधायें मिल जायेंगी. शहरों में होटल का कारोबार ज्यादा चलता है.
किसी कार्य या यात्रा के दौरान कुछ दिनों के लिए जब कभी हम बाहर जाते है तो होटल में ठहरते है. आप अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार एक सितारा होटल से लेकर पांच सितारा होटल में ठहर सकते है. कम्युनिकेशन और पर्यटन का व्यवसाय बढ़ने से Hotle Industry का Business काफी बढ़ा है.
इस पोस्ट में बेहतरीन Hotel Shayari, Hotel Status, Hotel Shayari in Hindi, Hotel , Hotel Quotes in Hindi, होटल शायरी, होटल स्टेटस, होटल शायरी हिंदी, होटल स्टेटस हिंदी, Hotel Quotes, Shayari on Hotel in Hindi आदि दिए हुए है.
Hotel shayari in hindi | होटल पर शायरी | Hotel Quotes
हे ईश्वर, नेता बनाकर उस होटल में देना फेक,
जहाँ सूटकेस में ऑफर लेकर नेता आयें अनेक.
प्यार से सेकी माँ की रोटियां बिकती नही,
महँगे होटलों में खाता हूँ पर भूख मिटती नही.
गरीबों को गरीबी का एहसास दिलाया जाता है,
इसलिए हर देश में 5 स्टार होटल बनाया जाता है.
ना होटल में, ना बार में
ना बाइक पे, ना कार में
अब तो दिन गुजरते है
उनके फोन के इंतज़ार में.
मेरे दिल के होटल में उसने इक कमरा बुक करा लिया,
उनके जाने के बाद एहसास हुआ कि दिल चुरा लिया.
Hotel shayari in hindi | होटल पर शायरी | Hotel Quotes
होटल में रहना कुछ दिन ही अच्छा लग सकता है,
पर घर में रहना उम्र भर बहुत अच्छा लगता है.
जिन्हें शादी करनी होती है वो घर वालों से मिलावाते है,
जिन्हें धोखा देना होता है वो गर्लफ्रेंड को होटल में ले जाते है.
माना होटल में रूकने पर डर नहीं लगता है,
कितना भी खूबसूरत बना लो पर वो घर नही लगता है.
इंसान की कैसी लीला है –
महँगे होटलों को गरीब बना सकता है,
पर बनने के बाद उसमें जा नही सकता है.
पांच सितारा होटल को बाहर से देखकर जितना खुश
गरीब हो जाते है, उतना खुश तो पैसा देकर उसमें रहने वाले
भी नही हो पाते है.
खूबसूरती का असली मजा दूर से ही लिया जाता है,
पास जाने पर तो कमियां नजर आने लगती है.
जहां दिल करता है वहां जाते है,
कोई सस्ता होटल देखकर रूक जाते है.
Shayari on Hotel in Hindi
ऑनलाइन होटल ढूढ़ने में आसानी है,
फिर पूरा इण्डिया घूमने में क्या परेशानी है.
कम से कम इतना पैसा कमाओ,
जब भी किसी शहर में जाओ,
तो बिना पैसों की चिंता किये
सबसे महंगे होटल में रूक पाओ.
यूँ ही कोई छोटू होटल में काम नही करता है,
माँ की दवाई से लेकर छोटी की पढाई की जिम्मेदारी है.
कुछ लोग जब किसी पांच सितारा होटल में जाते है,
तो पैसा वसूलने के लिए कुछ ना कुछ जरूर चुराते है.
सोचो वह होटल होगा कैसा,
अगर महसूस करा दे घर जैसा.
होटल में ठहरने वाले मेहमान के समान होते है,
और भारत में मेहमान भगवान के समान होते है.
Hey Ishwar, Neta Banakar Us Hotel Me Dena Fek,
Jahan Suitcase Me Offer Lekar Neta Aaye Anek.
Pyar Se Seki Maa Ki Rotiyan Bikati Nahi,
Mahnge Hotlon Me Khata Hoon Par Bhookh Mitati Nahi.
Gareebo Ko Gareebi Ka Ehsaas Dilaaya Jata Hai,
Isliye Desh Me 5 Star Hotel Banaya Jata Hai.
Socho Wah Hotel Hoga Kaisa,
Agar Mahsoos Kara De Ghar Jaisa.
होटल में करने वाले ऐसे होने चाहिए,
कि उनके चेहरे से मुस्कुराहट चिपकी हो.
Shayari on Hotel in Hindi
होटल में रूकने वाले भूल जाते है आपने क्या कहा और क्या किया,
मगर वो कभी नही भूल पाते है जो आपने उन्हें महूसस कराया है.
होटल इंडस्ट्री को धन्यवाद देना चाहिए,
कि अब गरीब लोग भी महाराजा रूम ले सकते है.
Final words:- नमस्कर दोस्तों आप सबको हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद हमारी Hotel shayari in hindi | होटल पर शायरी | Hotel Quotes अच्छी लगे तो शेयर करना ना भूले इसी तरह की अच्छी अच्छी Post पाने के लिए हमारी वेबसाइट www.akadstatus.com से जुड़े रह
No comments:
Post a Comment