Tea quotes in hindi | Chai shayari in hindi :- सबसे पहले सन् १८१५ में कुछ अंग्रेज़ यात्रियों का ध्यान असम में उगने वाली चाय की झाड़ियों पर गया जिससे स्थानीय क़बाइली लोग एक पेय बनाकर पीते थे। भारत के गवर्नर जनरल लॉर्ड बैंटिक ने १८३४में चाय की परंपरा भारत में शुरू करने और उसका उत्पादन करने की संभावना तलाश करने के लिए एक समिति का गठन किया। इसके बाद १८३५ में असम में चाय के बाग़ लगाए गए।
कहते हैं कि एक दिन चीन के सम्राट शैन नुंग के रखे हुए गर्म पानी के प्याले में, हवा के ज़रिये उड़कर कुछ सूखी पत्तियाँ आकर उसमे गिर गयी, जिनसे पानी में रंग आया और जब उन्होंने उसकी चुस्की ली तो उन्हें उसका स्वाद बहुत पसंद आया। बस यहीं से शुरू होता है चाय का सफ़र। ये बात ईसा से २७३७ साल पहले की है। सन् ३५० में चाय पीने की परंपरा का पहला उल्लेख मिलता है। सन् १६१० में डच व्यापारी चीन से चाय यूरोप ले गए और धीरे-धीरे ये समूची दुनिया का प्रिय पेय पदार्थ बन गया।
Chai Shayari |
सामग्री
२ प्याला पानी।
२ चम्मच चाय पत्ती।
२ चम्मच चीनी।
ऐच्छिक सामग्री: २ इलायचियों का चूरा और एक छोटा बारीक कटा हुआ अदरक का टुकड़ा।
विधि
पानी को चाय पत्ती और चीनी के संग बर्तन मे उबाले।
दूसरी आँच पर दूध उबाले।
चाय मे एक बार उबाल आने पर इलायची का चूरा और अदरक डाले। २ मिनिट से अधिक समय तक ना उबालें नहीं तो चाय कड़वी हो जाएगी।
चाय को आँच से उतारे और उसमे दूध मिलाये।
आपकी चाय तैयार हैं।
Tea quotes in hindi | Chai shayari in hindi
दूध से कहीं ज्यादा देखे हैमैंने शौक़ीन चाय के.
सुनो तुम चाय अच्छी बनाती होपर मुंह बनाने में भी तुम्हारा कोई जवाब नहीं
मैंने देखा ही नहीं कोई मौसम,मैंने चाहा है तुम्हें चाय की तरह
बैठे चाय की प्याली लेकर पुराने किस्से गरम करनेचाय ठंङी होती गई और आँखे नम
एक तेरा ख़्याल ही तो है मेरे पास.वरना कौन अकेले में बैठे कर चाय पीता है.
Chai Shayari
जब सुबह-सुबह तेरे प्यार के नग्में को गुनगुनाता हूँ,लब मुस्कुराते है जब चाय का कप उठाता हूँ.
चाय के बाद दूसरा रंग तुम्हारा है,जो मुझे साॅवला अच्छा लगता है…
कुछ इस तरह से शक्कर कोबचा लिया करो,चाय जब पीओ हमेंजहन में बैठा लिया करो.
तेरी यादों का नशा है मुझेचाय की तरहसुबह सबसे पहलेतेरी ही याद आती हैं
Tea quotes in hindi | Chai shayari in hindi
सभी सिसकियों की हाय लाया हूँ,अहल-ए-गम बैठों जरा मैं चाय लाया हूँ.
कुछ इस तरह से शक्कर को बचा लिया करो,चाय जब पीओ हमें जहन में बैठा लिया करो
आज फिर चाय की मेज़ परएक हसरत बिछी रह गयी,प्यालियों ने तो लब छू लिएकेतली देखती रह गयी.
रिश्तों की चाय में शक्करज़रा माप के ही रखनाऐ दोस्त फीकी हुई तो स्वाद नहीआएगा,ज्यादा मीठी हुई तो मन भर जाएगा
एक कप चाय दो दिलों को मिला देती है,एक कप चाय दिन भर की थकान मिटा देती है.
इश्क़ और सुबह की चायदोनों एक समान होती हैं,हर बार वही नयापन,हर बार वही ताज़गी
सुना हैसर्दियो में चाय पिलाना बड़े पुण्य का काम होता हैं ?कौन कौन पुण्य करेगा आज?
जिसका हक है उसी का रहेगामोहब्बत कोई चाय नहींजो सब को पिला दें
दोबारा गर्म की हुई चाय औरसमझौता किया हुआ रिश्तादोनों में पहले जैसीमिठास कभी नही आती.
सर्दियों के बस दो ही जलवे,तुम्हारी याद और चाय
चाय और चरित्र जब भी गिरते है,दाग दे ही जाते है
मेरे जज्बातों का कोई तो सिला दो,कभी घर बुला के चाय तो पिला दो.
उन्होने पूछा चाय मेंचीनी कितनी लेंगेहमने कहा बसएक घूंट पी के दीजिए
ठंड बहुत है.कोई ज्ञान नहीं बांटेगा,जिसको बांटनी है चाय बांटो
दो चीजें जिंदगी में अच्छी लगती हैलहजे नरम, चाय गरम
छोड़ जमाने की फ़िक्र यार,चल किसी नुक्क्ड़ पे चाय पीते है.
हल्के में मत लेना तुम सांवले रंग कोदूध से कहीं ज्यादा देखे है मैंने शौकीन चाय के
चाय के कप से उड़ते धुंए मेंमुझे तेरी शक़्ल नज़र आती है.तेरे इन्ही ख़यालों में खोकर,मेरी चाय अक्सर ठंडी हो जाती है.Tea quotes in hindi | Chai shayari in hindi
8हाथ में चाय और यादों में आप हो,फिर उस खुशनुमा सुबह की क्या बात हो.
मैं पीसती रही इलायची, अदरख,दालचीनीपर महक चाय से तेरी यादों की आयी
ठण्ड का मौसम हो औरकिसी की यादे हो सीने में,फिर ऐसे मौसम में मजा आता हैगर्मा गरम चाय पीने में.
ठान लिया था कि अब और नहीं पियेगेंचाय उनके हाथ की..पर उन्हें देखा और लब बग़ावत कर बैठे
एक तेरा ख्याल ही तो है मेरे पास,वरना कौन अकेले में बैठ कर चाय पीता है
जब वो अपने हाथों से चाय बनती है,चाय बड़ी गरम और कड़क हो जाती है.
कड़क ठंडक में कड़क चाय का मजाशराबी क्या जाने ? चाय का नशा
उन्होंने कहा चाय में चीनी कितनी लीजियेगाहमें कहा बस एक घुट पी के दीजिये
सुनो तुम चाय अच्छी बनाती होपर मुंह बनाने में भी तुम्हारा कोई जवाब नहीं
हर घुट में तेरी याद बसी हैकैसे कह दूँ चाय बुरी हैंTea quotes in hindi | Chai shayari in hindi
चाय की चुस्की के साथ अक्सर कुछ गम भी पीता हूँ,मिठास कम है जिंदगी में मगर जिंदादिली से जीता
ये दिसंबर का महीना और ये सर्द शामतुम पास होती तो एक एक कप चाय पीते
हल्के में मत लेना तुम सांवले रंग कोदूध से कहीं ज्यादा देखे है मैंने शौकीन चाय के
लहजा थोड़ा ठडां रखे साहबगर्म तो हमें सिर्फ़ चाय पसदं है
आज लफ्जों को मैंने शाम की चाय पे बुलाया हैबन गयी बात तो गजल भी हो सकती
ये चाय की मोहब्बत. तुम क्या जानो जनाबहर घूंट मे बस..तुम को ही याद करते है
असल जिंदगी वही जीते हैंजो चाय पीते हैं
बैठे चाय की प्याली लेकर पुराने किस्से याद करनेचाय ठंडी होती गई और किस्से गरम होते गये
सुनोकहो ना कैसी लगती है?वो चाय जो मेरे बग़ैर पीते हो
मोहब्बत हो या चाय,एकदम कड़क होनी चाहिए
Tea quotes in hindi | Chai shayari in hindi
एक कप अच्छी चाय,तीन ब्रेकअप का गम मिटा देती है..
चाय जैसी उबल रही है ज़िंदगी मगर,हम भी हर घूँट का आनंद शौक़ से लेंगे
क्या बताऊं उसकी बातें कितनी मीठी हैं,सामने बैठ के फीकी चाय पीता रहता हूँ
ताउम्र जलते रहे हैं धीमी धीमी आँच पर,तभी ये इश्क़ और चाय मशहूर हुए हैं?
सुबह का वक़्त होऔर उसकी चाय वाली याद.मज़ा आ जाए
Tea quotes in hindi | Chai shayari in hindi
जिन्दगी में चाय ना होतो जीने का क्या मजा
चाय दूसरी ऐसी चीज़ है,जिससे आँखें खुलती हैपड़ोसन अभी भी पहले नम्बर पर है..
तीन ही शौक थे मेरे इक चाय,इक शायरी और तुम
चाय, शायरी, और तुम्हारी यादेभाते बहुत हो, दिल जलाते बहुत हो
शादी उसी लड़की से करूँगा,जो सुबह उठते ही पूछे. जानू चाय दूँ या पप्पी?
अर्ज किया है दफा करो मोहब्बत कोआओ चाय पीते हैं
मैं पीसती रही इलायची, अदरख, दालचीनीपर महक चाय से तेरी यादों की आयी
निकली थी मुहब्बत की तलाश में,ठंड बहुत थी चाय पीकर वापस आ गयी
ज़िन्हे चाय से लगाव होता हैउसके दिल में जरूर घाव होता हैं
अदाए तो दिखिए बदमाश चायपत्ती की,थोडा सा दूध में क्या डाली शर्म से लाल हो गयी
चाय पीते वक्त चर्चा और गर्लफ्रेंड बनाते वक्त खर्चा हम बिल्कुल नहीं करते है, इसलिए खुश रहते है।
Tea quotes in hindi | Chai shayari in hindi
सांवला है रंग, थोड़ा कड़क मिजाज है, सुनो तुम पसंद हो हमे तुम्हारा चाय सा स्वाद है।
कमबख़्त हसीन मौसम था, वो थी और थी चाय मोहब्बत लाज़मी थी, बचने का न था कोई उपाय।
मेरे साथ हो तुम दिल हो गया है गुम चाय है हाथ में तुम हो साथ में जिंदगी का ये सबसे खूबसूरत पल है।
चंद लम्हों को सदियों में जीना है, मुझे तुम्हारे होठो से लगी चाय पीना है।
Tea quotes in hindi | Chai shayari in hindi
आदत नहीं कुछ , लाइलाज बीमारी है, चाय से मेरी कुछ इस कदर यारी है।
जब ये लब चाय और तेरे लबों को छू लेते है, तो हम एक पल में सदियां जी लेते है।
काश की हैम चाय हो जाते वक्त बे वक्त तुजे याद तो आते।
कदम वही रुक जाते है जहाँ कोई कहा दे कि रुक तो chai बन रही है पी कर जा।
अगर चाय का invention न हुआ होता तो आधी population तो सिर दर्द से मार जाती।
दर्द क्या होता है उससे पूछो जिसका chai में बिस्किट गिर गया हो।
सुना है दिल टूट गया है तुमारा खैर छोड़ो आओ किसी दिन चाय वाई पीते है।
इश्क़ के धुएं से इश्क़ नही करना हमे कम्भख्त चाय बुरा मान जाएगी
इंसान का दिल और चाय का कप दोनो हमेशा भरे होने चाहिए।
Tea quotes in hindi | Chai shayari in hindi
चाय में चीनी और रात में निनी दोनो बहुत जरूरी है।
कॉफ़ी में चाय मिलकर पीती है, आज भी वो किसी और के प्यार में जीती है।
जितना अच्छा तुम मुँह बनती हो, काश तुम चाय भी उतना ही अच्छा बनाती।
मेरे जज्बातों का कोई तो सिला दो, कभी घर बुला के चाय तो पिला दो।
छोड़ जमाने की फ़िक्र यार, चल किसी नुक्क्ड़ पे चाय पीते है।
Tea quotes in hindi | Chai shayari in hindi
आओ साथ बैठकर चाय पीते है, सुना है, साथ में पीने से चाहत बढ़ती है।
जिसका हक है उसी का रहेगा मौहब्बत चाय नही जो सबको पिला दी जाए।
Chai Shayari
चाय और चरित्र जब भी गिरता है तो दाग जरूर लगता है।
आदत नही कुछ नाइलाज़ बीमारी है चाय से मेरी कुछ इस कदर बीमारी है।
चाय ही सच्चा प्यार है बकी सब बेकर है।
उनको बहाने की तलाश थी हमे मिलने का मौका देख हमने भी बता दिया हैम चाय अछि बना लेते है।Tea quotes in hindi | Chai shayari in hindi
मिलो कभी चाय पर फिर क़िस्से बुनेंगे.. तुम ख़ामोशी से कहना हम चुपके से सुनेंगे।
एक तेरा ख़्याल ही तो है मेरे पास. वरना कौन अकेले में बैठे कर चाय पीता है।
चाय, शायरी, और तुम्हारी यादे भाते बहुत हो दिल जलाते बहुत हो ।
प्यालियों ने तो लब छू लिए केतली देखती रह गयी।
Tea quotes in hindi | Chai shayari in hindi
आज फिर चाय की मेज़ पर एक हसरत बिछी रह गयी।
इश्क़ और सुबह की चाय दोनों एक समान होती हैं।
उफ्फ चाय की तरह चाहा है मैने तुझे।
और तुने बिस्कुट की तरह डुबो दिया अपनी यादो मे मुझे।
आज लफ्जों को मैने शाम की चाय पे बुलाया है।
बन गयी बात तो ग़ज़ल भी हो सकती है।
हलके में मत लेना तुम सावले रंग को दूध से कहीं ज्यादा देखे है मैंने शौक़ीन चाय के।
चाय दूसरी एसी चीज़ है, जिससे आंखें खुलती है धोखा अभी भी पहले नम्बर पर है।
सुनो तुम चाय अच्छी बनाती हो, पर मुंह बनाने में भी तुम्हारा कोई जवाब नहीं।
मैंने देखा ही नहीं कोई मौसम, मैंने चाहा है तुम्हें चाय की तरह।
एक तेरा ख़्याल ही तो है मेरे पास, वरना कौन अकेले में बैठे कर चाय पीता है।
बैठे चाय की प्याली लेकर पुराने किस्से गरम करने चाय ठंङी होती गई और आंखें नम।
ज़िन्दगी वही जीते है, जो गर्मी में भी चाय पीते है।
चाय, शायरी और तुम्हारी यादे भाते बहुत हो. दिल जलाते बहुत हो।
कुछ इस तरह से शक्कर को बचा लिया करो, चाय जब पीयो हमें जहन में बैठा लिया करो।
एक चाय फीकी सी हो जाए, तुम्हारी मीठी-मीठी बातों के साथ।
Tea quotes in hindi | Chai shayari in hindi
आज फिर चाय की मेज़ पर एक हसरत बिछी रह गयी, प्यालियों ने तो लब छू लिए केतली देखती रह गयी।
दोबारा गर्म की हुई चाय और समझौता किया हुआ रिश्ता दोनों में पहले जैसी मिठास कभी नही आती।
मेरे जज्बातों का कोई तो सिला दो, कभी घर बुला के चाय तो पिला दो।
अब तो चाय को भी खुद पर गुरुर होता है, बखूबी जानती है वो हम पर उसका सुरूर होता है।
ख़बर तब फैली मोहल्ले में तेरे-मेरे इश्क़ की जब मेरे चाय .के कप पर तेरे होंठों के निशान मिले।
कड़क ठंडक में कड़क चाय का मज़ा शराबी क्या जाने चाय का नशा।
ठण्ड का मौसम हो और किसी की यादे हो सीने में, फिर ऐसे मौसम में मजा आता है गर्मा गरम चाय पीने में।
हाथ में चाय और यादों में आप हो, फिर उस खुशनुमा सुबह की क्या बात हो।
जुर्म एक संगीन किया जाए आप के साथ, सुबह को रंगीन किया जाए चाय के साथ।
Tea quotes in hindi | Chai shayari in hindi
सुबह की चाय में तुम्हारी याद वो मिठास है, जिसके बिना मेरी चाय फिकी से लगती है।
कुछ इस तरह से शक्कर को बचा लिया करो,चाय जब पीओ हमें जहन में बैठा लिया करो।
सुना है सर्दियो में चाय पिलाना ब ड़े पुण्य का काम होता हैं ? कौन कौन पुण्य करेगा आज?सर्दियों के बस दो ही जलवे, तुम्हारी याद और चाय।
जब सुबह-सुबह तेरे प्यार के नग्में को गुनगुनाता हूं, लब मुस्कुराते है जब चाय का कप उठाता हूं।
सुबह की चाय और बड़ो की राये, समय समय पर लेते रहना चाहिए।
मिलो कभी चाय पर फिर क़िस्से बुनेंगे.. तुम ख़ामोशी से कहना हम चुपके से सुनेंगे।
हम तुम शायरी और एक कप चाय, ख्वाब भी देखो जाना मेरे कितने हसीन है।
सभी सिसकियों की हाय लाया हूं, अहल-ए-गम बैठों जरा मैं चाय लाया हूं।
चाय के बाद दूसरा रंग तुम्हारा है, जो मुझे साॅवला अच्छा लगता है।
ये बारिश का मौसम, और तुम्हारी याद चलो फिर मिलते है, एक कप चाय के साथ।
वो पल भी कोई पल है, जिस पल में तेरा एहसास न हो, वो चाय फिर चाय कैसी जिसमें तेरे होंठो सी मिठास न हो।
हर रिश्ता प्यार वाला हो जरुरी नहीं, कुछ रिश्ते चाय वाले भी होते है।
इश्क़ और सुबह की चाय दोनों एक समान होती हैं, हर बार वही नयापन, हर बार वही ताज़गी।
चाय पीते वक्त चर्चा और गर्लफ्रेंड बनाते वक्त खर्चा हम बिल्कुल नहीं करते है, इसलिए खुश रहते है।
सुना है सर्दियो में चाय पिलाना बड़े पुण्य का काम होता हैं? कौन कौन पुण्य करेगा आज?
उफ़्फ़ ये बारिश…. एक कप चाय…. और कुछ पुरानी यादें…. तीनो का लुत्फ़ एक साथ…. ऐसे खो जाना अच्छा लगता है मुझे….
छोड़ जमाने की फ़िक्र यार, चल किसी नुक्क्ड़ पे चाय पीते है।
चाय पर चर्चा और चाय पर खर्चा कभी जाया नहीं जाता।
उफ्फ चाय की तरह चाहा है मैने तुझे और तुने बिस्कुट की तरह डुबो दिया अपनी यादो मे मुझे।
लहजा थोड़ा ठडां रखे साहब… गर्म तो हमें सिर्फ़ चाय पसदं है।
हम तुम शायरी और एक कप चाय, ख्वाब भी देखो जाना मेरे कितने हसीन है।
दिल इन्सान का और कप चाय का, हमेशा बड़ा होना चाहिए..।
Tea quotes in hindi | Chai shayari in hindi
इश्क चाय का इस कदर हावी है, दिमाग ताला है और चाय चाबी है।
मान लो मेरी राय, इश्क से बेहतर है चाय।
हर बार वही नयापन, हर बार वही ताज़गी।
ठंड बहुत है. कोई ज्ञान नहीं बांटेगा, जिसको बांटनी है चाय बांटो।
मेरी चाय☕️ आज फिर से ज़्यादा मीठी हो गई।कितनी बार कहा है कि बार बार तुम याद ना आया करो।
Final words:- नमस्कर दोस्तों आप सबको हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद हमारीTea quotes in hindi | Chai shayari in hindi अच्छी लगे तो शेयर करना ना भूले इसी तरह की अच्छी अच्छी Post पाने के लिए हमारी वेबसाइट akadstatus.com से जुड़े रहे
No comments:
Post a Comment