Sai baba status in hindi | Sai baba quotes
:- Namaskar dosto Aap sab ka Hamare blog m swagat hai. Dosto aaj main Aapke liye Leker aaya hu S Aap sb yahan se Best – select karke Apne facebook or ki dp se Sath upload kar sakte ho.Dosto aap sabko hamare status achhe lage to comments or share karna na bhule thank you.
Attitude status
|
Sai baba quotes |
साईंबाबा (जन्म:अज्ञात मृत्यु: १५ अक्टूबर १९१८) जिन्हें शिरडी साईंबाबा भी कहा जाता है, एक भारतीय गुरु, संत एवं फ़क़ीर के रूप में बहुमान्य हैं। उनके अनुयायी उन्हें सर्वशक्तिमान एवं सर्वव्यापी मानते हैं।
जन्म-तिथि एवं स्थान
साईं बाबा का जन्म कब और कहाँ हुआ था एवं उनके माता-पिता कौन थे ये बातें अज्ञात हैं। किसी दस्तावेज से इसका प्रामाणिक पता नहीं चलता है। स्वयं शिरडी साईं ने इसके बारे में कुछ नहीं बताया है। हालाँकि एक कथा के रूप में यह प्रचलित है कि एक बार श्री साईं बाबा ने अपने एक अंतरंग भक्त म्हालसापति को, जो कि बाबा के साथ ही मस्जिद तथा चावड़ी में शयन करते थे, बतलाया था कि "मेरा जन्म पाथर्डी (पाथरी) के एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था। मेरे माता-पिता ने मुझे बाल्यावस्था में ही एक फकीर को सौंप दिया था।" जब यह चर्चा चल रही थी तभी पाथरी से कुछ लोग वहाँ आये तथा बाबा ने उनसे कुछ लोगों के सम्बन्ध में पूछताछ भी की।
उनके जन्म स्थान एवं तिथि की बात वास्तव में उनके अनुयायियों के विश्वास एवं श्रद्धा पर आधारित हैं। शिरडी साईं बाबा के अवतार माने जाने वाले श्री सत्य साईं बाबा ने अपने पूर्व रूप का परिचय देते हुए शिरडी साईं बाबा के प्रारंभिक जीवन सम्बन्धी घटनाओं पर प्रकाश डाला है जिससे ज्ञात होता है कि उनका जन्म २८ सितंबर १८३५ में तत्कालीन हैदराबाद राज्य के पाथरी नामक गाँव में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था
'साईं' नाम की प्राप्ति
कहा जाता है कि चाँद पाटिल के सम्बन्धी की बारात जब शिरडी गाँव पहुँची थी तो खंडोबा के मंदिर के सामने ही बैल गाड़ियाँ खोल दी गयी थीं और बारात के लोग उतरने लगे थे। वहीं एक श्रद्धालु व्यक्ति म्हालसापति ने तरुण फकीर के तेजस्वी व्यक्तित्व से अभिभूत होकर उन्हें 'साईं' कहकर सम्बोधित किया। धीरे-धीरे शिरडी में सभी लोग उन्हें 'साईं' या 'साईं बाबा' के नाम से ही पुकारने लगे और इस प्रकार वे 'साईं' नाम से प्रसिद्ध हो गये।
|
Sai baba images |
~~~
Sai baba status in hindi | Sai baba quotes
जो कल था उसे भूलकर तो देखो, जो आज है उसे जी कर तो देखो, आने वाला पल खुद ही सँवर जाओगे… एक बार ओम साईं राम बोल कर तो देखो।
क्रोध मुर्खता से शुरू होता है लेकिन पश्च्याताप पर खत्म होता है।
बाबा इतना कभी मत देना मुझे… कि खुद पर घमंड कर पाऊं, साईं बस इतना ही देना कि खुद भी खाओ और दो वक्त की रोटी किसी और को खिला पाऊं।।
Sai baba status in hindi | Sai baba quotes
इंसान के रूप में भगवान हमारे पास ही होते हैं इसलिए उनकी सेवा करनी चाहिए।
चिंता करने से बल और ज्ञान का नाश होता है।
साईं का अर्थ है सा- साहस और ईं- इच्छाशक्ति इस प्रकार आपका नाम ही हम भक्तों के लिए प्रेरणादायक है।
जो दूसरों को धोखा देता है वही नहीं जानता की उसे धोखा देने के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। यही तो मालिक का न्याय है।
|
Sai baba images |
Sai baba status in hindi | Sai baba quotes
हर ताले की चाबी है उसके हाथ में, मेरे साईं की कृपा है जिसके साथ में।
अगर ना करता साईं की भक्ति,तो कैसे समझता हृदय में छिपी शक्ति।
माता-पिता की सेवा ही परमात्मा की सेवा होती है।
स्वार्थी मत बनो। मेहनत करके अपनी रोजी-रोटी कमाओ। पैसे के पीछे मत भागो।
साईं तेरे रूप हज़ार, दे दो दर्शन बारम्बार ।।
Sai baba status in hindi | Sai baba quotes
साईं आपकी दया से ही जीवन सफल, बस साथ देना इस जिंदगी में हर पल।
तुम बिन जीवन जहर हैं साईं, तेरा नाम ही हैं बाबा मेरी कमाई,बाबा साईं बोलो अल्लाह साईं बोलो, साईं बाबा बोलो साईं बाबा बोलो।
जो कुछ मिला हैं तुझे तेरा करम हैं, तुने बहुत कमाया ये तेरा भरम हैं,ये तो विधाता की खींची लकीर हैं, पल में अमीर हैं, पल में फ़क़ीर हैं।
दुनिया में नया क्या है? कुछ भी तो नहीं। दुनिया में क्या पुराना है? कुछ भी तो नहीं। सब कुछ हमेशा से रहा है और हमेशा रहेगा।
श्रद्धा रख सब्र से काम ले ईश्वर भला करेगा।
उसके मर्जी के बिना पत्ता भी नहीं हिलता और यह बात इंसान समझ कर भी नहीं समझता।
|
Sai baba images |
प्रेम मनुष्य को अपनी तरफ खींचता है।
असल में पैसा इंसान का दुश्मन है लेकिन इंसान अपने दुश्मन को अपने शत्रु से बड़ा दोस्त समझता है।
मैं निर्गुण और निरपेक्ष हूँ, मेरा कोई नाम नहीं और कोई आवास नहीं है।
Sai baba status in hindi | Sai baba quotes
जब हमारी जिंदगी में साईं मिले, खुशियां हजारों फूल खिले।
सबका मालिक एक है सिर्फ नाम अनेक हैं… जिसने समझा यह पैगाम वह इंसानों में विशेष है।
भले ही मै रहू या ना रहू लेकिन जब भी मेरा भक्त पुकारेगा… मै दौड़ा चला आउगा।
मैं भक्ति से प्रेम करता हूँ।
इंसान क्यों यह भूल जाता है कि भक्ति जगत नारायण की करनी चाहिए, नगद नारायण की नहीं।
मैं किसी पर क्रोधित नहीं होता, क्या माँ अपने बच्चों से नाराज हो सकती है? क्या समुद्र अपना जल वापस नदियों में भेज सकता है?!
जिसका चरित्र अच्छा है, उसके अच्छे मित्र होंगे और जिसका चरित्र बुरा है, उसके इर्द-गिर्द अपने आपको मित्र कहने वाले उसके शत्रु ही घूमते रहते हैं।!
नम्रता से मनुष्य वह हासिल कर सकता है जो वह गुस्से में रहकर नहीं कर सकता।
Sai baba status in hindi | Sai baba quotes
जब तक भगवान आपके साथ है, आपके लिए कुछ भी असंभव नहीं है।
नसीब में जो नहीं लिखा वह भी मिल जाता है, मेरे साईं की कृपा से पत्थर भी खुदा बन जाता है।
शिरड़ी वाले साईं बाबा, तेरे दर पर आना चाहता हैं सवाली,लब पे दुवायें भी हैं, आखों में आँसू भी हैं, बुला लो बाबा इस सावाली को शिरड़ी।
करता हूँ फरियाद साईं, बस इतनी रहमत कर देना, जो भी पुकारे तुझको बाबा, खुशियों से उसकी झोली भर देना।
जिसे कोई नहीं जानता उसे रब जानता हैं, राज़ को राज़ ना रहने दो वो सब जानता हैं,अगर मांगना हैं तो उस साईं से मांगो, जो जुबां पे आने से पहले दिल की दुआ जानता हैं।
अगर आप प्रतिस्पर्धा और विवादों से बचते हैं तब ईश्वर आपकी रक्षा करता है।
साईं जी से मिलने का सत्संग ही बहाना हैं, शिरड़ी वाले को बुलाने का सत्संग ही बहाना हैंदुनियाँ वाले क्या जाने, की मेरा मेरे साई से ये रिश्ता कितना पुराना हैं।
Sai baba status in hindi | Sai baba quotes
|
Sai baba images |
तेरी किस्मत का लिखा तुझसे कोई ले नहीं सकता,अगर उसकी रेहमत हो तो, तुझे वो भी मिल जायेगा, जो तेरा हो नहीं सकता।
अगर मेरा भक्त गिरने वाला होता है तो मैं अपने हाथ बढ़ाकर उसे सहारा देता हूँ।
"जो आप अपने चारों तरफ देखते हैं, या आप जो देख रहे हैं उससे भ्रमित न हो। आप एक ऐसी दुनिया में रहते हैं जो भ्रम के खेल का मैदान है, झूठे मार्गों, झूठे मूल्यों और झूठे आदमियों से भरा हुआ है। लेकिन आप उस दुनिया का हिस्सा नहीं हैं।"
साईं तुम हो मेरे दीन-बन्धु, मात-पिता चरणों में तेरे हरपल हो मेरा नमनआप दे दो मुझे शक्ति अपार बाबा, तुम दे दो मुझे भक्ति अपार बाबा।
साईं नाम में सब देव समाए, जो जिस रूप में साईं को ध्यावे, साईं उस रूप में दर्श दिखावे, जैसा भाव रहा जिस जन का, वैसा रूप हुआ मेरे मन का।
सच्चे और अच्छे मित्र इंसान का सदा अच्छी सलाह देते हैं।
उसे बुरे रास्ते पर चलने से रोकते हैं लेकिन मित्र का चोला पहना हुआ शत्रु उसे बहकाता है, बहलाता है, भटकाता है, गलत रास्ते पर जाने की सलाह देकर काम करने के लिए उकसाता है और एक दिन इंसान अपने मित्र रूपी जाल में फंस जाता है।
Sai baba status in hindi | Sai baba quotes
|
Sai baba images |
मेरा कर्म आशीष देना है।
मैं निराकार हूँ और सर्वत्र हूँ।
आप जो भी देखते हैं मैं उस सब में संग्रहित हूँ।
घर में मिलजुलकर और प्यार से रहना धरती पर स्वर्ग के समान होता है।
पैसा साधन है सुख हासिल करने का, लेकिन पैसा कभी सुख नहीं है।
पैसा सब कुछ नहीं है, पैसा ही सब कुछ होता तो हर पैसे वाला सुखी होता, दुरुस्त होता, आनंदमय में होता।
जहाँ मैं हूँ वहां कैसा डर।
एक बार जो शब्द बोल दिए जाते है वे कभी वापस नही हो सकते इसलिए हमेसा सोच समझकर ही बोले।
Sai baba status in hindi | Sai baba quotes
सबका मालिक एक है।
क्रोध मनुष्य को मुर्ख बनाता है और बाद में पछतावे पर खत्म होता है।
ईश्वर को पाने की कोशिश करते रहो, भला होगा।
जहाँ विश्वास होता है, वहीं विश्वासघात भी।
मैं सभी जगह व्याप्त हूँ और उससे भी परे हूँ मैं सभी खाली स्थानों में हूँ।
|
Sai baba images |
प्यार लोगों को करीब लाता है और नफरत दूर ले जाती है।
जो दूसरों से प्रेम करते हैं वह सचमुच में महान होते हैं।
अगर आप मेरी सहायता और मार्गदर्शन चाहते हैं, तो मैं तुरंत आपको यह दूंगा।
Sai baba status in hindi | Sai baba quotes
आखें सुनी मन रोता हैं, बाबा हमारा क्यों सोता हैं, खोल के आखें देख ले बाबा तेरे बिना यहाँ क्या होता हैंलौट के आजा साईं हमारे, अपनी आखें खोलो, साईं बाबा बोलो, साईं बाबा बोलो।
"एक-दूसरे से प्यार करें और दूसरों को ऊँचे स्तर तक पहुँचाने में मदद करें। प्यार संक्रामक और सबसे बड़ी चिकित्सा उर्जा है।"
आशा हैं साईं के भजनों में रम जाएँ,साईं तेरी भक्ति में ऐसे लीन हों, की जानवर से इंसान हो जाएँ।
बोलो सुबह शाम साईं का नाम,बन जायेंगे….. सारे बिगड़े काम।
असली सुख दूसरों को सुख देने में ही मिलता है और सच्चा सुख प्रभु की भक्ति में है इसलिए मालिक को दिन रात याद करो और जन्म मरण के चक्र से मुक्त हो जाओ।
साईं बाबा के अनमोल वचनप्रेम का प्रवाह होने दें ताकि वह दुनिया को शुद्ध करे। तभी मनुष्य शांति के साथ रह सकता है, न कि अतीत के जीवन के माध्यम से पैदा हुई अशांति के साथ जो सभी भौतिक हितों और सांसारिक महत्वकांक्षाओं के कारण पैदा हुई थी।
Sai baba status in hindi | Sai baba quotes
|
Sai baba images |
करता हूँ फ़रियाद “साईं” बस इतनी रहमत कर देना,जो भी पुकारे तुझको बाबा, खुशियों से उसकी झोली भर देना।
ना मुस्कुराने को जी चाहता हैं, ना आँसू बहाने को जी चाहता हैं,लिँखू तो क्या लिखू सांई तेरी याद में, बस तेरे पास आने को जी चाहता हैं।
"जीवन एक गीत है इसे गाएं। जीवन एक खेल है इसे खेलें। जीवन एक चुनौती है, इसे पूरा करें। जीवन एक सपना है इसे साकार करें। जीवन एक बलिदान है-चेष्टा करें। जीवन प्रेम है आनंद लें।"
Sai baba status in hindi | Sai baba quotes
"एक घर को ठोस नींव पर बनाया जाना चाहिए अगर इसे लंबे समय तक टिका रहना है। वही सिद्धांत मनुष्य पर लागू होता है, अन्यथा वह भी नरम जमीन में डूब जाएगा और भ्रम की दुनिया द्वारा निगला जाएगा।"
मेरे “साँई” का दरबार सबसे न्यारा हैं, उसमें “बाबा” का दर्शन कितना प्यारा हैं,सब कहते हैं के “बाबा” सिर्फ़ हमारा हैं, पर “बाबा” कहते हैं के मैंने अपना, सब कुछ तुम सब पर वारा हैं।
जो करता विश्वास तुम पर बाबा, आता शरण में जब कोई आपकी बाबा,वो मिल जाये आपमें ही साईं गुरुवर, फिर आत्मा और शरीर का क्या हैं डर।
Sai baba status in hindi | Sai baba quotes
|
Sai baba images |
दीवाने तेरे लाखों बाबा, पर मैं भी हूँ तेरी दुनिया में,कांटे मिले मुझे भले ही लाखों, पर मैं भी हूँ एक तिनका तेरी कुटिया में।
जिस तरह कीड़ा कपडे को कुतरता है… उसी तरह ईर्ष्या मनुष्य को…..वासना के आदी रहने वालों के लिए मुक्ति असंभव है।
हमेशा देना सीखना चाहिए क्योंकि सेवा करना सबसे बड़ा धर्म होता है।
Sai baba status in hindi | Sai baba quotes
जो बोयेगा वही तो कटेगा इसलिए अच्छे कर्म करो, परमात्मा पर ध्यान दो, मोह माया के जाल में मत फंसो और संमार्ग पर चलते रहो, कल्याण होगा तुम्हारा।
अपने गुरु में पूर्ण रूप से विश्वास करें, यही साधना है।
गुरु के वचन चाहे कितने ही कठोर क्यों न हो? इससे इंसान का उद्धार होता है।
मैं बिना भगवान की सहमति के कुछ नहीं कर सकता।
Sai baba status in hindi | Sai baba quotes
हमारा कर्तव्य क्या है अच्छा बर्ताव करना यह पर्याप्त है।
|
Sai baba images |
आने वाला जीवन तब ही सुखी और शानदार हो सकता है जब तुम पूरी तरह परमात्मा में लीन होना सीख लोगे।
अगर तुम धनवान हो तो कृपालु बनो क्योंकि जब वृक्ष पर फल लगते हैं तो वह झुक जाता है।
Sai baba status in hindi | Sai baba quotes
"मनुष्य खो गया है और जंगल में भटक रहा है जहाँ वास्तविक मूल्यों का कोई अर्थ नहीं है। वास्तविक मूल्यों का अर्थ मनुष्य को सिर्फ तब ही हो सकता है जब वह आध्यात्मिक पथ पर कदम रखता है, एक ऐसा पथ जहाँ नकारात्मक भावनाओं का कोई उपयोग नहीं होता है।"
"मनुष्य अनुभव के माध्यम से सीखता है और आध्यात्मिक पथ विभिन्न प्रकार के अनुभवों से भरा है। वह कई कठिनाईयों और बाधाओं का सामना करता है और अंत में सच्चा ज्ञान प्राप्त करता है।"
|
Sai baba images |
जिन आँखों में साईं बस जायेंगे उन आँखों में अश्क कहाँ से आयेंगे,साईं नहीं होने देते अपने बच्चों को उदास आ जाते हैं झट से अपने बच्चों के वो पास।
Sai baba status in hindi | Sai baba quotes
अँधा वो नहीं जिसकी आँखें नहीं है, अँधा वह है जो अपने दोषों को छिपाता है।
"मिलना, बिछड़ना ये तो जिंदगी का अटूट हिस्सा है। हाँ सब जानते हैं फिर भी इंसान जब किसी को अपने दिल में जगह देता है तो बिछड़ते समय इंसान का दिल रोता है।"
मैं हर एक वस्तु में हूँ और उस वस्तु से परे भी। मैं सभी रिक्त स्थान को भरता हूँ।
Sai baba status in hindi | Sai baba quotes
जब विश्वास कमजोर पड़ने लगे मन में, मुझ पर विश्वास करते हुए मेरे समाधी पर आ जाना।
|
Sai baba images |
सबसे प्यारा हैं साई तेरा ये मुखड़ा, दर्शन से मिटता हैं दिल का हर दुखड़ादर्शन नित पाएं ऐसा भाग्य हमें देना, सेवा की अपनी बाबा सौभाग्य हमें देना।
"यह कोई किसी का नहीं है। पैसा पास होता है तो दया छोड़कर भाग जाती है। कोई नाता, कोई रिश्ता पैसे से बड़ा नहीं है। पैसा भगवान से भी बड़ा है यही तो कलयुग की माया है, महिमा है।"
भूखे को अन्न दो, प्यासे को जल दो, नंगे को वस्त्र दो तब भगवान प्रसन्न होंगे।
Sai baba status in hindi | Sai baba quotes
विश्वास और धैर्य रखें। मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूँगा चाहे आप जहाँ कहीं भी हो।
सभी परिणाम इंसान की सोच का नतीजा है इसलिए हमारी सोच मायने रखती है।
जो ऐसा सोचते हैं कि बाबा सिर्फ शिरड़ी में हैं वो मुझे जानने में पूरी तरह विफल हैं।
अपने गुरु पर पूर्णतः भरोसा करना ही साधना है।
Sai baba status in hindi | Sai baba quotes
साई नहीं कहते मुझे चांदी या सोने के सिंघासन पर बिठाओ, वो तो कहते हैं मन में श्रद्धा सबुरी रखो फिर अपने साईं को बुलाओ।
जो कोई सुनता साईं बाबा के वचन, जीवन को करते प्रभु पर समर्पण,जो भी करता अपने साईं से सच्चा प्यार, रहती सदा जीवन में सुख की बहार।
|
Sai baba images |
"याद रखो! दूसरों को कभी दुःख मत दो उन्हें खुशी दो… उनकी खुशियाँ छीनो मत। किसी की निंदा न करो, किसी से नफरत नहीं क्योंकि प्यार लोगों को करीब लाता है और नफरत दूर ले जाती है।"
Sai baba status in hindi | Sai baba quotes
साईं के चरणों में जो मिल जाती मुझको भी शरणसफल हो जाते मेरे अगले पिछले सभी जनम।
जैसा इंसान का चरित्र होता है, वैसे ही उसके दोस्त होते हैं।
तुम जो भी करते हो, तुम चाहे जहाँ भी हो, हमेशा इस बात को याद रखो-मुझे हमेशा इस बात का ज्ञान रहता है कि तुम क्या कर रहे हो।
छू जाते हो मुझे कितनी ही बार, ख्वाब बनकर मेरे साईं राम,ये दुनिया ना जाने फिर फिर क्यों कहती हैं, के तुम मेरे करीब नहीं, मेरे साईं राम।
Sai baba status in hindi | Sai baba quotes
मालिक की कृपा प्रसाद का साक्षात्कार करना है तो अपने दिल में भक्ति और विश्वास के लिए दीपक बनाकर उसमें प्रेम और श्रद्धा की ज्योति जलानी चाहिए।
जीवन में अब हर पल अलग ही सुकून हैंसाईं तू हैं, तभी तो जीने का जुनून हैं।
विश्वासघात वही करता है जिस पर इंसान विश्वास करता है और इंसान अपने विश्वास पर घात देखता है तो उसका अपना विश्वास भी डगमगा जाता है। क्यों डगमगा जाता है? क्योंकि विश्वास का अर्थ ही निश्चिंतता, निर्भयता और निर्भरता है।
Sai baba status in hindi | Sai baba quotes
जो कुछ मिला हैं तुझे तेरा करम हैं, तुने बहुत कमाया ये तेरा भरम हैं,ये तो विधाता की खींची लकीर हैं, पल में अमीर हैं, पल में फ़क़ीर हैं।
Be simple, Sincere and honest.
|
Sai baba images |
Always believe in God, So God will remain always with you and never left you alone.
Man’s importance is not from his clothes but from his conduct.
Sai baba status in hindi | Sai baba quotes
Just as a person has a character, he has the same friends of that character.
Never give more importance to money from its actual value.
Money is not more important than life.
Focus on your life, don’t be dependent on others.
Sai baba status in hindi | Sai baba quotes
एक बार निकले बोल वापस नहीं आतें, अतः सोच समझ के बोलें।
कौन कहता हैं तेरे दर से मांगने वाला गरीब होता हैं,जो तेरे दर तक पहुंच जाएँ, वो सबसे बड़ा खुशनसीब होता हैं।
जागता है, सिर्फ दीया। यह दीया नहीं योगी है, परम योगी।
"अपने अंत तक दूसरों के लिए जलता है और दूसरों की जिंदगी को रोशन करता है। अँधेरे में रास्ता दिखता है और जो रात के अँधेरे में काम करता है, उसको आगाह करता है कि ये मैं देख रहा हूँ।"
मनुष्य की महत्ता उसके कपड़ों से नहीं बल्कि उसके आचरण से होती है।
Sai baba status in hindi | Sai baba quotes
"दुनिया चाहे सरे दरवाजे बंद क्यों न कर दे, इंसान का मालिक पर अटूट विश्वास रहना चाहिए। उसका विश्वास उसे सब्र करने की ताकत देता है, ऐसे समय में उसकी भक्ति ही उसकी शक्ति बन जाती है। उसकी आस्था और श्रद्धा उसे हर हाल और हालात में विश्वास दिलाती रहती है कि मालिक उसके लिए कोई-न-कोई दरवाजा खोलेगा।"
जब तक इंसान पैसों की मोह माया की भूल भुलैया में फंसा रहेगा, उसे पीड़ा से मुक्ति नहीं मिलेगी।
|
Sai baba images |
मेरे साईं मुझ पर रहम करना, बच्चों का अपने आप भरण करना,हर जगह पर बसते हो बाबा तुम, निराकार और सर्वत्र बसते हो बाबा तुम।
अगर कोई सिर्फ और सिर्फ मुझको देखता है और मेरी लीलाओं को सुनता है और खुद को सिर्फ मुझमें समर्पित करता है तो वह भगवान तक पहुंच जाएगा।
अगर कोई अपना पूरा समय मुझमें लगाता है और मेरी शरण में आता है तो उसे अपने शरीर या आत्मा के लिए कोई भय नहीं होना चाहिए।
Sai baba status in hindi | Sai baba quotes
मैं अपने भक्त का दास हूँ।
|
Sai baba images |
जो मुझसे प्यार करते हैं मेरी कृपा उन पर बनी रहती है।
Sr.No
|
Related Content
|
1.
|
|
2.
|
|
3.
|
|
4.
|
|
5.
|
|
6.
|
|
7.
|
|
8.
|
|
9.
|
|
10.
|
|
Final words:-
नमस्कर दोस्तों आप सबको हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद हमारी Sai baba status in hindi | Sai baba quotes शायरी की डायरी अच्छी लगे तो शेयर करना ना भूले इसी तरह की अच्छी अच्छी Post पाने के लिए हमारी वेबसाइट akadstatus.com से जुड़े रहे
No comments:
Post a Comment