Self Respect Quotes in hindi :-Namaskar dosto Aap sab ka Hamare blog m swagat hai. Dosto aaj main Aapke liye Self Respect Quotes , Leker aaya hu Aap sb yahan se Best Self Respect Status in hindi – select karke Apne facebook or ki dp se Sath upload kar sakte ho.Dosto aap sabko hamare status achhe lage to comments or share karna na bhule thank you.
Self Respect Quotes in hindi
1 : इंसान की अन्दर जो छलके वो स्वाभिमान है,और बाहर जो छलके वो अभिमान है !!
2 : हर इंसान में कोई ना कोई प्रतिभा जरुर होती है,पर लोग अक्सर इसे दुसरे जैसा बनने में नष्ट कर देते है !!
3 : यदि कोई तुम्हे नजरअंदाज कर दे तो बुरा मत मानना,क्यूंकि लोग अक्सर अपनी हैसियत से बाहर महेंगी चीज को नजरअंदाज कर देते है !!
4 : जीवन में कभी किसी से आपकी तुलना मत कीजिये,आप जैसे है, सर्वश्रेष्ठ है,ईश्वर की प्रत्येक रचना सर्वोत्तम है !!
5 : जहाँ अपनी कदर ना होवहाँ रहना फिझुल है,चाहे वो किसी का घर होया फिर किसी का दिल !!
6 : तिनका हूँ तो क्या हुआ,वजूद है मेरा भी,उड़ उड़ कर हवा कारुख तो बताता हूँ !!Self Respect Quotes in hindi
7 : अभिमान किसी को ऊपर उठने नहीं देता,और स्वाभिमान किसीको निचे झुकने नहीं देता !!
8 : खुद को समय जरुर दे,आपकी पहली जरुरत खुद आप है !!
9 : अगर आपको कुछ लोगपसंद नहीं करते तोपरेशान होने की जरुरत नहीं है,अब हर एक की पसंदबढ़िया तो हो नहीं सकती है !!
10 : महंगे इतने भी न बने कीलोग तुम्हे बुला न सके,और सस्ते इतने भी न बने कीलोग तुम्हे नचाते रहे !!
11 : ये मायने नहीं रखता कीआप दुनिया में कैसे आये,ये मायने रखता है की आप यहाँ है !!
12 : हर चीज के लिए दूसरों पर निर्भर न रहें, क्योंकि अगर आप हमेशा ऐसा करते हैं …। तो धीरे-धीरे आपका आत्म-सम्मान कम हो जाएगा।
13 : उधार लेने के लिए, आत्म-सम्मान को गिरवी रखना पड़ता है।
14 : अगर आपको हर दिन अपने आत्मसम्मान से समझौता करना है, तो ऐसी जिंदगी से मौत बेहतर है।
15 : अपने आत्मसम्मान को उच्च रखने के लिए, आपको आर्थिक, मानसिक और शारीरिक रूप से आत्मनिर्भर होना होगा।
16 : आत्मसम्मान को बनाए रखना आसान नहीं है, खासकर उस दौर में जब आप आत्मसम्मान से समझौता करते हैं तो आपको कुछ भी आसानी से मिल जाता है
17 : स्वाभिमान रखने वाले लोग अपने माता-पिता को बुढ़ापे में भी बोझ नहीं मानते।
18 : जिनका स्वाभिमान होता है, वे अपने कर्तव्य से प्यार करते हैं।
19 : आत्मसम्मान की कमी अंततः चरित्र के पतन का कारण बनती है।
20 : आपको केवल अपने आत्मसम्मान की परवाह नहीं करनी चाहिए बल्कि आपकी वजह से दूसरे व्यक्ति के आत्मसम्मान को ठेस नहीं पहुंचानी चाहिए। आपको हमेशा इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए।Self Respect Quotes in hindi
21 : जिस व्यक्ति में स्वाभिमान होता है वह दूसरों को सम्मान देता है।
22 : आत्मसम्मान के साथ समझौता करके जीवन जीना हमेशा दर्दनाक होता है।
23 : स्वाभिमान के बिना आप जीवन में ज्यादा तरक्की नहीं कर सकते।
24 : दूसरों की बुराई करने वाले लोगों में आत्म-सम्मान की कमी होती है।
25 : यदि आपके पास आत्म-सम्मान नहीं है, तो आप इसे किसी से उधार नहीं ले सकते।
26 : फाइनेंशियल कंडिशन किसी व्यक्ति के आत्म-सम्मान को नहीं दर्शाती है।
27 : कोई भी व्यक्ति अपनी स्वीकृति के बिना स्वाभिमान नहीं खोता।
28 : अपने आत्म-सम्मान की रक्षा करना सुनिश्चित करें, लेकिन कभी भी दूसरे के आत्म-सम्मान को चोट न पहुंचाएं।
29 : बुरी आदतें आत्मसम्मान के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं।
30 : स्वाभिमान की रक्षा करना हमारा पहला धर्म है।
31.जब तुम खुद का सम्मान करोगे तभी दूसरे भी तुम्हारा सम्मान करेंगे।
(When you respect yourself, then others will also respect you.)
32.सभी जीवित प्राणियों के प्रति सम्मान अहिंसा है।
(Respect for all living beings is non-violence.)
33.अपमान का अमृत पीने से तो अच्छा है सम्मान का विष पीना होता है।
(Drinking nectar of humiliation is a good thing to drink the poison of honor.)
34.यदि सम्मान खोकर कमाई बढती हो, तो उससे निर्धनता श्रेयस्कर है।
(If you earn more by losing respect, then you are poorly paid.)
35.आत्म सम्मान की रक्षा, हमारा सबसे पहला धर्म है।
(Protecting self-esteem is our first religion.)
Self Respect Quotes in hindi
36.दुसरों पर अवलम्बित और आश्रित होना जीवन में सबसे अधिक अपमानजनक होता है।
(Being overwhelmed and dependent on others is most humiliating in life.)
37.तुम दूसरों का सम्मान करो, लोग तुम्हारा भी सम्मान करेंगे।
(You respect others, people will respect you too.)
38.जहा सम्मान ना हो, वहां कभी भी जाना नहीं चाहिए। जो अपमान करे, उसे कभी भुलाना नहीं चाहिए |
(Where there is no respect, you should never go there. Those who insult should never forget.)
39.दुसरों के भावनाओं का हमेशा सम्मान करे। हो सकता हैं की यह आपके लिए कुछ भी न हो लेकिन उसके लिए बहुत कुछ है।
(Always respect the feelings of others. It may be nothing for you, but it is a lot them.)
40.आपका सम्मान उन शब्दों में नहीं है, जो आपके सामने कहे गए, बल्कि उन शब्दों में है, जो आपकी अनुपस्थिति में आपके लिए कहे जाते है।
(Your honor is not in the words that are said in front of you, but in the words that are said to you in your absence.)
41.अगर आपके पास देने के लिए कुछ भी नहीं है, तो भी निराश मत होइए। प्यार और सम्मान के कुछ शब्द भी देने से आप हमेशा के लिए किसी के दिल में जगह बना सकते हैं।
(If you do not have anything to give, do not be disappointed. By giving a few words of love and respect, you can always make a place in someone’s heart.)
42.श्र्द्धा ज्ञान देती है, नम्रता मान देती है, और योग्यता स्थान देती है। पर तीनों मिल जाए तो व्याक्ति को हर जगह सम्मान देती है।
(Devotion gives wisdom, humility gives value, and eligibility gives merit in place. But if you find three, it gives respect to person everywhere.)
43.इज्जत और तारीफ मांगी नही जाती, कमाई जाती है |
(Honor and praise are not sought, it is earned.)
44.नेत्र केवल दृष्टि प्रदान करते है| परंतु हम कहाँ क्या देखते है, यह हमारे मन की भावना पर निर्भर है |
(Eye provides only vision. But where do we see, it depends on the spirit of our mind.)
45.धूल भी पैरों से रौंदी जाने पर ऊपर उठती है, तब जो मनुष्य अपमान को सहकर भी स्वस्थ रहे, उससे तो वह पैरों की धूल ही अच्छी।
(Dust also rises with the feet when it gets scorched, then the dust of the feet is good from the person who is healthy even after humiliation.)
46/इतिहास इस बात का साक्षी है कि किसी भी व्यक्ति को केवल उसकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित नहीं किया जाता। समाज तो उसी का सम्मान करता है, जिससे उसे कुछ प्राप्त होता है।
(History is a testimony to the fact that no person is honored solely for his accomplishments. The society respects those from whom they get something.)
Self Respect Quotes in hindi
47.अपमान और दवा की गोलियां निगल जाने के लिए होती हैं, मुंह में रखकर चूसते रहने के लिए नहीं।
(Humiliation and drug pills are meant to be swallowed, not to keep sucking in the mouth.)
48.गाली सह लेने के असली मायने है गाली देनेवाले के वश में न होना, गाली देनेवाले को असफल बना देना। यह नहीं कि जैसा वह कहे, वैसा कहना।
(The real meaning of taking abuse is to avoid abusive behavior, make the abuser unsuccessful. It is not that what he says you also say.)
49.सबसे अच्छे संबंध पारस्परिक विश्वास और सम्मान पर बनाए जाते हैं |
(Most good relations are built on mutual trust and respect.)
50.जहाँ सम्मान है वहां डर है ,पर ऐसी हर जगह सम्मान नहीं है जहाँ डर है |
(Where there is respect, there is fear, but there is no respect everywhere where there is fear.)
51.जब तुम उससे संतुष्ट हो जाते हो जो तुम हो और खुद की न किसी से तुलना करते हो न प्रतिस्पर्धा करते हो , तब सब लोग तुम्हारा सम्मान करते हैं |
(When you are satisfied with what you are and do not compare yourself to anyone or compete with anyone, then everyone honors you.)
52.यदि आप एक बार अपने साथी नागरिकों का भरोसा तोड़ दें , तो आप फिर कभी उनका सत्कार और सम्मान नहीं पा सकेंगे |
(If you break the trust of your fellow citizens once, you will never be able to receive their fame and respect.)
Sr.No | Related Content |
1. | |
2. | |
3. | |
4. | |
5. | |
6. | |
7. | |
8. | |
9. | |
10. |
Final words:-
नमस्कर दोस्तों आप सबको हमारी पोस्ट Self Respect Quotes in hindi पढ़ने के लिए धन्यवाद हमारी पोस्ट अच्छी लगे तो शेयर करना ना भूले इसी तरह की अच्छी अच्छी Post पाने के लिए हमारी वेबसाइट www.akadstatus.com से जुड़े रहे
No comments:
Post a Comment